Oneplus X की टक्कर होगी इन 5 स्मार्टफ़ोन से

द्वारा Ashvani Kumar | अपडेटेड Oct 30 2015
Oneplus X की टक्कर होगी इन 5 स्मार्टफ़ोन से

मोबाइल निर्माता कंपनी वनप्लस ने अपने नए स्मार्टफ़ोन वनप्लस X को भारत में कल पेश किया है. वनप्लस X के दोनों अलग वैरिएंट्स की बात करें तो ग्लास वर्जन वनप्लस X ओनिक्स ब्लैकग्लास के साथ लॉन्च हुआ है इसकी कीमत Rs. 16,999 रखी गई है और बता दें कि इसका वजन 138 ग्राम है. वहीँ इसके दूसरे वर्जन वनप्लस X सेरामिक की बात करें तो इसमें ज़िर्कोनिया का इस्तेमाल किया गया है और इसकी कीमत Rs. 22,999 है, इसका वजन केवल 160 ग्राम है. इसमें 5-इंच की फुल HD डिस्प्ले दी गई है. यह डिस्प्ले AMOLED है. इसके साथ ही यह स्मार्टफ़ोन 3GB रैम से भी लैस है. इसमें एक हाइब्रिड ड्यूल सिम मौजूद है. वनप्लस एक्स स्मार्टफोन ऑक्सीजनओएस 2.1 पर चलेगा जो एंड्रॉयड 5.1.1 लॉलीपॉप पर बेस्ड है. यह स्मार्टफ़ोन 2.3GHz क्वाड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 801 चिपसेट से लैस है. इसमें 16GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसको माइक्रो-SD कार्ड के जरिए 128GBतक बढ़ाया जा सकता है. इसके अलावा इस स्मार्टफ़ोन में 13 मेगापिक्सल का रियर ADAF के साथ और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मौजूद है.

हम आपके लिए यह कुछ स्मार्टफोंस की लिस्ट लेकर आए हैं जिनकी टक्कर सीधे-सीधे वनप्लस X से है.

Oneplus X की टक्कर होगी इन 5 स्मार्टफ़ोन से

आसुस जेनफ़ोन 2

ज़ेनफोन 2 का 4 GB रैम और 16 GB इनबिल्ट स्टोरेज वाला नया वर्जन लॉन्च किया है. इसकी कीमत 229 डॉलर (लगभग Rs. 15,000) है. ज़ेनफोन 2 के इस नए वेरिएंट में 1.8GHz क्वाड-कोर इंटेल एटम Z3560 प्रोसेसर दिया गया है. इसके साथ ही इस स्मार्टफ़ोन में 5.5-इंच की फुल-HD (1080x1920 पिक्सेल) IPS डिस्प्ले, कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन, माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट,ड्यूल  सिम LTE, 13 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा, 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा और 3000mAh की बैटरी दी गई है. ज्यादा जानें.

Oneplus X की टक्कर होगी इन 5 स्मार्टफ़ोन से

शाओमी मी4

शाओमी मी4 बेशक पैसे की कीमत वसूल करने वाला डिवाइस है, परन्तु 16जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ माइक्रो-एसडी कार्ड के लिए कोई स्थान नहीं देना हमारे लिए एक डील ब्रेकर है। यदि आप रूपये 20 हजार से कम कीमत पर एक फोन चाहते है, तो आपको ऑनर 6 खरीदना चाहिए। यदि आप स्नैपड्रैगन 801- युक्त डिवाइस के प्रेमी है, तो वन प्लस वन अपने 64जीबी स्टोरेज क्षमता के साथ पैसे की पूरी कीमत प्रदान करता है. ज्यादा जानें.

Oneplus X की टक्कर होगी इन 5 स्मार्टफ़ोन से

इनफोकस M810

इस स्मार्टफ़ोन में प्रोसेसर आपको 32-बिट क्वाल-कॉम स्नेपड्रैगन 801 क्वाड-कोर के साथ 2.5GHz की स्पीड के साथ मिल रहा है. इसके साथ ही इसमें एड्रेनो 330 GPU और 2GB LPDDR3 रैम भी दी गई है. इसके साथ ही आपको बताते चलें कि यह नया हाई-एंड स्मार्टफ़ोन एंड्राइड लोलीपॉप के साथ कपल की गई इनलाइफ यूआई पर चलता है. इसके साथ साथ ही इस स्मार्टफ़ोन में 5.5-इंच 1080x1920 पिक्सेल रेजोल्यूशन के साथ 401ppi पिक्सेल डेंसिटी की डिस्प्ले मिल रही है. ज्यादा जानें.

Oneplus X की टक्कर होगी इन 5 स्मार्टफ़ोन से

लेनोवो वाइब P1

इसमें 5.5-इंच की फुल-HD IPS डिस्प्ले दी गई है जिसका रेजोल्यूशन 1080x1920 पिक्सल है, इस पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन भी दिया गया है. इसके साथ ही यह स्मार्टफ़ोन 1.5 गीगाहर्ट्ज़ स्नैपड्रैगन 615 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर, एड्रेनो 405 GPU और 3GB की रैम से लैस है. इस स्मार्टफ़ोन में 16GB की इंटरनल स्टोरेज भी मौजदू है. ज्यादा जानें.

Oneplus X की टक्कर होगी इन 5 स्मार्टफ़ोन से

वनप्लस वन

वनप्लस वन में 5.5-इंच की फुल-HD डिस्प्ले दी गई है जो की गोरिला ग्लास 3 से सुरक्षित है. इस स्मार्टफ़ोन में कुअलकॉम स्नेपड्रैगन 801 प्रोसेसर दिया गया है. इसके साथ ही यह स्मार्टफ़ोन 3GB की रैम और 64GB की इंटरनल स्टोरेज से लैस है. साथ ही, 578MHz एड्रेनो 330 GPU भी दिया गया है. इस स्मार्टफ़ोन में LED फ़्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है. वनप्लस वन एंड्राइड लोलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है और इसमें 3100mAhकी बैटरी दी गई है. ज्यादा जानें.