5 शानदार स्मार्टफोंस जो आते हैं आपके बजट में

द्वारा Ashvani Kumar | अपडेटेड Oct 21 2015
5 शानदार स्मार्टफोंस जो आते हैं आपके बजट में

ये स्मार्टफोंस उन सभी खूबियों से लैस हैं जो आपको अपने स्मार्टफ़ोन में चाहिए... इनकी कीमत भी आपके बजट में ही आती है. और कैमरा, डिस्प्ले, परफॉरमेंस, प्रोसेसर और अन्य स्पेसिफिकेशन के मामले में यह स्मार्टफोंस किसी भी बढ़िया हाई-एंड स्मार्टफ़ोन से कम नहीं है... आइये जानते हैं इन स्मार्टफोंस के बारे में...

5 शानदार स्मार्टफोंस जो आते हैं आपके बजट में

लेनोवो A1000

लेनोवो के A1000 में 4-इंच की WVGA (480x800) TFT-TN डिस्प्ले दी गई है. इसके साथ ही बता दें कि स्मार्टफ़ोन स्प्रेडट्रम SC7731 क्वाड-कोर प्रोसेसर है जो 1.3GHz की स्पीड देता है इसके साथ ही इसमें एड्रेनो mali400 MP2 GPU दिया गया है. स्मार्टफ़ोन में 1GB की रैम भी आपको मिल रहा है. साथ ही अगर आप इंटरनल स्टोरेज की बात करें तो आपको 8GB इंटरनल स्टोरेज मिल रही है जिसे आप माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 32GB तक एक्सपैंड कर सकते हैं. फोटोग्राफी के लिए स्मार्टफ़ोन में 5 मेगापिक्सेल का रियर और VGA फ्रंट फेसिंग कैमरा मिल रहा है. ज्यादा पढ़ें: 

5 शानदार स्मार्टफोंस जो आते हैं आपके बजट में

अल्काटेल फ़्लैश 2

अगर इस स्मार्टफ़ोन के फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें 5-इंच की HD IPS डिस्प्ले दी गई है जिसका रेजोल्यूशन 1280×720 पिक्सल है. इसके साथ ही इसमें 1.3GHz कोर्टेक्स A53 64बिट्स ओक्टाकोर प्रोसेसर, मीडियाटेक MT6753 चिपसेट और 2GB की रैम भी मौजूद है. इसमें 16GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसको माइक्रो-SD कार्ड के जरिये 128GB तक बढ़ाया जा सकता है. इसके साथ ही इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा मौजूद है. यह सैमसंग के आइसोसेल सेंसर से लैस है. वहीं बैक कैमरे में M/2.0 का अपर्चर है जबकि फ्रंट कैमरे के साथ F/2.2 अपर्चर दिया गया है. यह स्मार्टफ़ोन 3,000mAh की बैटरी से लैस है. कंपनी के अनुसार, यह बैटरी 10 घंटे का टॉकटाइम और 600 घंटे स्टैंडबाय टाइम देती है. ज्यादा पढ़ें:

5 शानदार स्मार्टफोंस जो आते हैं आपके बजट में

लावा आईरिस फ्यूल F1

अगर इस स्मार्टफ़ोन के फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें 5-इंच की FWVGA IPS डिस्प्ले दी गई है जिसका रेजोल्यूशन 480x854 पिक्सल है. इस डिस्प्ले की पिक्सल डेनसिटी 196ppi है. इसके साथ ही यह स्मार्टफ़ोन 1.3GHz क्वाड-कोर प्रोसेसर और 2GB रैम से लैस है. इस स्मार्टफ़ोन में 8GB की इंटरनल स्टोरेज भी मौजूद है जिसे माइक्रो-SD कार्ड के जरिए 32GB तक बढ़ाया जा सकता है. इसके अलावा इस स्मार्टफ़ोन में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 2 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी दिया गया है. यह स्मार्टफ़ोन एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है. यह स्मार्टफ़ोन 4000mAh की बैटरी से लैस है. ज्यादा पढ़ें:

5 शानदार स्मार्टफोंस जो आते हैं आपके बजट में

इंटेक्स एक्वा लाइफ 3

अगर इस स्मार्टफ़ोन के फीचर्स के बारे में बात करें तो इंटेक्स एक्वा लाइफ 3 स्मार्टफ़ोन में 5-इंच की HD IPS डिस्प्ले दी गई है जिसका रेजोल्यूशन 720x1280 पिक्सल है. इसके साथ ही इसमें 1.2GHz  क्वाड-कोर स्प्रेडट्रम (SC7731) प्रोसेसर और 1GB की रैम मौजूद है. यह स्मार्टफ़ोन 8GB की इंटरनल स्टोरेज से लैस है जिसको माइक्रो-SD कार्ड के जरिए 32GB तक बढ़ाया जा सकता है. ज्यादा पढ़ें:

5 शानदार स्मार्टफोंस जो आते हैं आपके बजट में

लेनोवो A6000 शॉट

फ़ोन में 5-इंच की HD (720x1280) पिक्सेल की डिस्प्ले दी गई है. इसके अलावा स्मार्टफ़ोन में 1.2GHz क्वाड-कोर क्वाल-कॉम का स्नेपड्रैगन 410 प्रोसेसर दिया गया है. इसके साथ ही इसमें एड्रेनो 306 GPU, 2GB की रैम के साथ 16GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे आप माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से बढ़ा भी सकते हैं. फोटोग्राफी के लिए स्मार्टफ़ोन में 13 मेगापिक्सेल का रियर ऑटोफोकस कैमरा LED फ़्लैश के साथ और 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है. यह एंड्राइड 5.0 लोलीपॉप पर चलता है साथ ड्यूल-सिम होने के साथ यह 4G LTE सुविधा से भी लैस है. इसकी कीमत Rs. 9,999 तय की गई है. ज्यादा पढ़ें: