फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ आने वाले सबसे सस्ते स्मार्टफोंस

द्वारा Ashvani Kumar | अपडेटेड Feb 03 2016
फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ आने वाले सबसे सस्ते स्मार्टफोंस

फिंगरप्रिंट स्कैनर के बारे में बात करें तो कूलपैड के नोट 3 के आने से पहले बजट स्मार्टफोंस में इस फीचर का होना जैसे एक सपना सा था. यह फीचर अब तक या तो फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स में देखा गया था या काफी महंगे शानदार फोन्स में ही आता था. लेकिन अब कंपनियां इस फीचर को अपने सस्ते और बजट स्मार्टफोंस में दे रही हैं. ताकि एक कम बजट वला स्मार्टफ़ोन इस्तेमालकर्ता इसे उपयोग कर सके... फिंगरप्रिंट को सबसे पहले 2011 में मोटोरोला अपने एक स्मार्टफ़ोन के माध्यम से लाया था... उस समय इसके बारे में लोगों को इतना पता नहीं था लेकिन अब सिक्यूरिटी के लिहाज़ से यह एक शानदार फीचर बनकर उभरा है. आइये जानते हैं इस फीचर से लैस होकर आने वाले कुछ बजट स्मार्टफोंस के बारे में...

फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ आने वाले सबसे सस्ते स्मार्टफोंस

कूलपैड नोट 3

सबसे पहले यही एक मात्र ऐसा स्मार्टफ़ोन है जिसमें कंपनी ने 10K के नीचे इस फीचर को दिया है. इससे पहले ये फीचर महज़ फ्लैगशिप और महंगे फोंस में ही आता था. ड्यूल-सिम को सपोर्ट करने वाला यह स्मार्टफ़ोन कूल UI 6.0 जो कि एंड्राइड 5.1 लोलीपॉप पर आधारित है. बता दें कि यह स्मार्टफ़ोन 5.5-इंच की HD 720x1280 पिक्सेल IPS डिस्प्ले के साथ 178 डिग्री व्यइंग एंगल के साथ आया है. स्मार्टफ़ोन 64-बिट 1.3GHz ओक्टा-कोर मीडियाटेक MT6753 प्रोसेसर के साथ 3GB LPDDR3 रैम से लैस है. इसमें आपको 16GB की इंटरनल स्टोरेज भी मिल रही है. जिसे आप माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 64GB तक एक्सपैंड कर सकते हैं. 4G LTE क्षमता के साथ भारत में लॉन्च हुए इस स्मार्टफ़ोन में फोटोग्राफी के लिए 13 मेगापिक्सेल का रियर ऑटोफोकस कैमरा LED फ़्लैश और f/2.0 अपर्चर, 5 एलिमेंट HD लेंस और 5 मेगापिक्सेल फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है. बता दें कि स्मार्टफ़ोन के दोनों ही कैमरा CMOS इमेज सेंसर से लॉस हैं ताकि इमेज की क्वालिटी बढ़िया हो सके. स्मार्टफ़ोन में 3000mAh क्षमता की बड़ी बैटरी भी दी गई है. इसके साथ ही बता दें कि 10k के अन्दर ये स्मार्टफ़ोन एंड्राइड 5.1 लोलीपॉप, 3GB रैम और फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आने वाला पहला स्मार्टफ़ोन है.

अमेज़न पर Rs.8999 में coolpad note 3 खरीदें

फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ आने वाले सबसे सस्ते स्मार्टफोंस

लेनोवो K4 नोट

अगर लेनोवो K4 नोट स्मार्टफ़ोन के फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें 5.5-इंच की फुल HD डिस्प्ले दी गई है, यह डिस्प्ले 178 डिग्री वाइड व्यइंग एंगल और 1080p क्लेअरिटी के साथ पेश की गई है. जो कोर्निंग गोरिला ग्लास 3 प्रोटेक्शन के साथ फ़ोन में मौजूद है. इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1920X1080 पिक्सल है और इसकी पिक्सल डेंसिटी 441ppi है. स्मार्टफ़ोन में 64 बिट मीडियाटेक MT6753 ओक्टा-कोर प्रोसेसर, Mali T 720-MP3 (up to 450MHz 3D graphics accelerator) GPU को 3GB रैम के साथ दिया गया है. इसमें 16GB की इंटरनल स्टोरेज मौजूद है, जिसे 128GB तक बढ़ाया जा सकता है. इसके साथ ही इसमें 13 मेगापिक्सल का PDAF रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फिक्स्ड फोकस कैमरा दिया गया है. इसमें 3300mAh की बैटरी दी गई है. यह स्मार्टफ़ोन एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम 5.1 कर चलेगा. लेनोवो K4 नोट स्मार्टफोन डुअल-स्पीकर सेटअप के साथ पेश किया गया है, जो डॉल्बी अट्मोस की ओर से दिए गए हैं. ये डिस्प्ले के दायीं और बायीं तरफ मौजूद है. इस स्टीरियो सेटअप से बेहतर ऑडियो आउटपुट की उम्मीद की जा सकती है. फ़ोन में फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया गया है. 

अमेज़न पर Rs.11998 में Lenovo K4 note खरीदें

फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ आने वाले सबसे सस्ते स्मार्टफोंस

LeEco Le 1s

अगर Le मैक्स स्मार्टफ़ोन के फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें 6.33-इंच की 2K डिस्प्ले दी गई है. इसके साथ ही यह स्मार्टफ़ोन 21 मेगापिक्सल के रियर कैमरे और 4 मेगापिक्सल के फ्रंट फेसिंग कैमरा से लैस है. इस स्मार्टफ़ोन में कुअलकॉम स्नेपड्रैगन 810 प्रोसेसर मौजूद है. Le 1S के बारे में बात करें तो ये स्मार्टफ़ोन महज़ 7.5mm का है, साथ ही इसमें मीडियाटेक का हेलिओ X10 चिपसेट दिया गया है जो 2.2Ghz ओक्टा-कोर CPU पर चलता है और इसके अलावा इसमें 3GB की रैम है. अगर इंटरनल स्टोरेज की बात करें तो स्मार्टफ़ोन में 32GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे आप एक्सपैंड नहीं कर सकते हैं. इसके साथ ही बता दें कि इसमें महज़ 169 ग्राम ही वजन हैं. इसके अलावा इसमें 5.5-इंच की IPS LCD डिस्प्ले 1080p रेजोल्यूशन के साथ दी गई है. इसके साथ ही इसकी पीक ब्राइटनेस 500 निट्स जो इतनी बुरी नहीं है. इसके साथ ही अगर स्मार्टफ़ोन के बैक पर ध्यान दें तो स्मार्टफ़ोन में एक फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है.

फ्लिपकार्ट पर Rs.10999 में Letv Le 1s खरीदें

फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ आने वाले सबसे सस्ते स्मार्टफोंस

कूलपैड नोट 3 लाइट

यह स्मार्टफ़ोन फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस है और कंपनी ने अपने इस स्मार्टफ़ोन की कीमत Rs. 6,999 रखी है. यह स्मार्टफ़ोन एक्सक्लूसिव रूप से ऑनलाइन शोपिंग साइट अमेज़न इंडिया पर उपलब्ध होगा. कूलपैड नोट 3 लाइट स्मार्टफोन के फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें 5-इंच की IPS डिस्प्ले मौजूद है, जिसका रेजोल्यूशन 720x1280 पिक्सल है. यह स्मार्टफ़ोन 1.3GHz क्वाड-कोर मीडियाटेक MT6735 चिपसेट और 3GB रैम से लैस है. इसमें 16GB की इंटरनल स्टोरेज भी मौजूद है, जिसे माइक्रो-SD कार्ड के जरिए 64GB तक बढ़ाया जा सकता है. इसके साथ ही कूलपैड नोट 3 लाइट स्मार्टफ़ोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा मौजूद है. यह एक ड्यूल-सिम ड्यूल-4G स्मार्टफ़ोन है.

अमेज़न पर Rs.7499 में Coolpad note 3 lite खरीदें

फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ आने वाले सबसे सस्ते स्मार्टफोंस

हॉनर 5X

हॉनर का यह स्मार्टफ़ोन एंड्राइड 5.1 लोलीपॉप के साथ EMUI 3.1 स्किन पर चलता है. साथ ही इसमें 5.5-इंच की FHD 1080x1920 पिक्सेल रेजोल्यूशन की डिस्प्ले दी गई है. साथ ही स्मार्टफ़ोन 64-बिट ओक्टा-कोर क्वाल-कॉम स्नेपड्रैगन 616 प्रोसेसर के साथ बाज़ार में उतारा गया है. इसके अलावा इसमें एड्रेनो 405 GPU भी दिया गया है. फोटोग्राफी के लिए स्मार्टफ़ोन में इस स्मार्टफ़ोन में डुअल-एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और f/2.2 अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है. हॉनर 5x एक डुअल सिम डिवाइस है जो डुअल 4जी स्टैंडबाय सपोर्ट के साथ आएगा. इसमें 3000mAh की बैटरी दी गई है. कंपनी के मुताबिक, लगातार इस्तेमाल करने पर यह 1.46 दिन तक चल जाएगी और ज्यादा इस्तेमाल करने पर 1.01 दिन तक. यह क्विक चार्ज़िंग को सपोर्ट करती है. 30 मिनट तक चार्ज़ होने पर बैटरी 50 फीसदी पावर से लैस हो जाएगी. इसके साथ ही इसमें एक फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है. हालाँकि स्मार्टफ़ोन सभी चीन में ही लॉन्च किया गया है लेकिन इसके भारत में भी जल्द ही लॉन्च होने के आसार हैं.

फ्लिपकार्ट पर Rs.12999 में Honor 5x खरीदें