आज जहाँ देखो वहाँ हर किसी को अपने मोबाईल में कम दाम में नए-नए फीचर्स चाहिए होते है. जिसमें सबसे पहला नंबर आता है, फिंगरप्रिंट सेंसर का. आजकल मोबाईल डाटा सेक्युरिटी बहूत चर्चा का और एहम विषय बन गया है, इसलिए हर कोई अपने मोबाईल में फिंगरप्रिंट सेंसर होना जरुरी समझता है. लेकिन उसके साथ ही उन्हे यह फिचर 10K के अंदर आने वाले मोबाईल्स चाहिए होता है. इसलिए आज हम आपको भारत के ऐसे ५ बेहतरीन स्मार्टफोन्स के बारे में बताने जाने वाले है, जो बजट स्मार्टफोन्स होने के साथ साथ फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस है. आइये, जानते है कौन से ये स्मार्टफोन्स…
लेनोवो वाइब K4 नोट
किमत: Rs. 10,999
इसमें 5.5-इंच की फुल HD डिस्प्ले दी गई है, यह डिस्प्ले 178 डिग्री वाइड व्यूइंग एंगल और 1080p क्लेअरिटी के साथ पेश की गई है. जो कोर्निंग गोरिला ग्लास 3 प्रोटेक्शन के साथ फ़ोन में मौजूद है. इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1920X1080 पिक्सल है और इसकी पिक्सल डेंसिटी 441ppi है. स्मार्टफ़ोन में 64 बिट मीडियाटेक MT6753 ओक्टा-कोर प्रोसेसर, Mali T 720-MP3 (up to 450MHz 3D graphics accelerator) GPU को 3GB रैम के साथ दिया गया है. इसमें 16GB की इंटरनल स्टोरेज मौजूद है, जिसे 128GB तक बढ़ाया जा सकता है.
शाओमी रेडमी नोट 3 (2GB)
किमत: Rs.9,999
इसमें 5.5-इंच की डिस्प्ले दी गई है जिसका रेजोल्यूशन 1920×1280 पिक्सल है. इसमें 2GB रैम और 16GB के इंटरनल स्टोरेज है. यह 1.8GHz हेक्सा कोर प्रोसेसर ने लैस है. उसके साथ ही इसमे 4050mAh की बैटरी दी गई है. इसमें 16MP चा रियर कैमरा दिया हुआ है.
LeEco Le 1S
किमत: Rs.9999
ये स्मार्टफ़ोन महज़ 7.5mm का है, साथ ही इसमें मीडियाटेक का हेलिओ X10 चिपसेट दिया गया है जो 2.2Ghz ओक्टा-कोर CPU पर चलता है और इसके अलावा इसमें 3GB की रैम है. अगर इंटरनल स्टोरेज की बात करें तो स्मार्टफ़ोन में 32GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे आप एक्सपैंड नहीं कर सकते हैं. इसके साथ ही बता दें कि इसमें महज़ 169 ग्राम ही वजन हैं. इसमें 5.5-इंच की IPS LCD डिस्प्ले 1080p रेजोल्यूशन के साथ दी गई है. इसके साथ ही इसकी पीक ब्राइटनेस 500 निट्स जो इतनी बुरी नहीं है. इसके साथ ही अगर स्मार्टफ़ोन के बैक पर ध्यान दें तो स्मार्टफ़ोन में एक फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है. और फोटोग्राफी के लिए स्मार्टफ़ोन में 13MP का ISOCELL कैमरा सिंगल LED फ़्लैश के साथ दिया गया है और अगर फ्रंट फेसिंग कैमरा की बात करें तो स्मार्टफ़ोन में 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट फेसिंग कैमरा 85-डिग्री वाइड एंगल के साथ दिया गया है.
हुआवे हॉनर 5C
किमत: Rs.10,999
इसमें 5.2-इंच की फुल HD डिस्प्ले मौजूद है. इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1920x1080 पिक्सल है. यह स्मार्टफ़ोन किरिन 650 64-बिट ओक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस है. साथ ही इसमें 2GB की रैम मौजूद है. यह फ़ोन 16GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ पेश किया गया है. फ़ोन की स्टोरेज को माइक्रो-SD कार्ड के जरिये 128GB तक बढ़ाया जा सकता है. यह फ़ोन एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है और इसके उपर हुवावे का EMUI 4.1 दिया गया है. फ़ोन में 3000mAh की बैटरी भी दी गई है. इसके साथ ही हॉनर 5C स्मार्टफ़ोन 13 मेगापिक्सल के रियर कैमरे से लैस है. रियर कैमरे के साथ LED फ़्लैश भी दी गई है. इसका अपर्चर f/2.0 है. यह 8 मेगापिक्सल के फ्रंट फेसिंग कैमरे के साथ आता है. यह 77 डिग्री वाइड-एंगल लेंस के साथ आता है. कनेक्टिविटी की अगर बात करें तो इसमें 4G LTE के साथ ही VoLTE का सपोर्ट भी मौजूद है.
कूलपैड नोट 3 प्लस
किमत: Rs.8999कूलपैड नोट 3 प्लस स्मार्टफ़ोन के स्पेक्स पर नज़र डालें तो इसमें 5.5-इंच की फुल HD IPS डिस्प्ले मौजूद है, इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1080x1920 पिक्सल है. यह नया फ़ोन एंड्राइड 5.1 लोलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. इस स्मार्टफ़ोन में 1.3GHz ओक्टा-कोर मीडियाटेक 6753 प्रोसेसर और 3GB की रैम दी गई है. यह एक ड्यूल-सिम स्मार्टफ़ोन है.इसके आलावा यह स्मार्टफ़ोन 13 मेगापिक्सल के रियर कैमरे और 5 मेगापिक्सल के फ्रंट फेसिंग कैमरे के साथ आता है. इस फ़ोन में एक फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है. यह स्मार्टफ़ोन 16GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ पेश किया गया है, स्टोरेज को माइक्रो-SD कार्ड के जरिये बढ़ाया भी जा सकता है. इस फ़ोन में 3000mAh की बैटरी भी दी गई है. कनेक्टिविटी के लिए इस फ़ोन में वाई-फाई, GPS/ A-GPS, ब्लूटूथ v4.0, FM radio, 3G, 4G जैसे फीचर्स दिए गए हैं.