ये 5 फोटो एडिटिंग ऐप्स आयेंगे आपके बहुत काम

द्वारा Ashvani Kumar | अपडेटेड Mar 16 2016
ये 5 फोटो एडिटिंग ऐप्स आयेंगे आपके बहुत काम

आज एक चलन चल पड़ा है, जो आपको सेल्फी के दौर में ले आया है. आज हर और आपको हर कोई सेल्फी लेता दिख जाएगा. लेकिन सेल्फी लेने के बाद कुछ लोग उसे और आकर्षक बनाने के चक्कर में ख़राब कर लेते हैं, और फिर बहुत निराश हो जाते हैं कि इतनी बढ़िया फोटो लेने के बाद भी वह ख़राब हो गई. क्योंकि अब कुछ फोंस में खुदबखुद एडिट करके बढ़िया बना देते हैं लेकिन ये फीचर भी सभी फोंस में नहीं आता है कुछ एक फोंस में ही ये फीचर आता है. लेकिन अगर आपके फ़ोन में बढ़िया फोटो एडिटिंग क्षमता न भी हो फिर भी ये ऐप आपको आपकी बढ़िया फोटो दे सकते हैं. और ख़ास बात यह कि आपको यह फ्री में मिल जायेंगे. तो आइये जानते हैं कुछ ऐसे ऐप्स के बारे में जो आपको आपकी फोटो को और बढ़िया बनाने में आपकी मदद करेंगे. आगे की स्लाइड्स में आप इनके बारे में जान सकते हैं.

ये 5 फोटो एडिटिंग ऐप्स आयेंगे आपके बहुत काम

एयरब्रश

यह एक नेचुरल फोटो एडिटिंग टूल है और खासकर यह रोजाना सेल्फी लेने वाले लोगों के लिए ही डिजाईन किया गया है. इसके माध्यम से आप अपनी फोटो को एक ख़ास मोड दे सकते हैं. शानदार बना सकते हैं. यहाँ से डाउनलोड करें

ये 5 फोटो एडिटिंग ऐप्स आयेंगे आपके बहुत काम

फोटर फोटो एडिटर

यह एक स्टॉप फोटो एडिटिंग, शेयरिंग और सेल प्लेटफार्म है. यह भी आपको तस्वीरों को बहुत ख़ास बना सकता है. यहाँ से डाउनलोड करें

ये 5 फोटो एडिटिंग ऐप्स आयेंगे आपके बहुत काम

फोटो डायरेक्टर

आप इस ऐप के माध्यम से अपने फ़ोन से ली गई तस्वीरों को कैनन या निकोन के कैमरा से ली गई तसवीरों के जैसा बना सकते हैं. यहाँ से डाउनलोड करें

ये 5 फोटो एडिटिंग ऐप्स आयेंगे आपके बहुत काम

फोटो एडिटर (Aviary)

इस ऐप के द्वारा भी आप अपने फ़ोन से ली गई तस्वीरों को बढ़िया से बढ़िया लुक दे सकते हैं. यहाँ से डाउनलोड करें

ये 5 फोटो एडिटिंग ऐप्स आयेंगे आपके बहुत काम

पिक्सआर्ट फोटो स्टूडियो

यह अब तक का सबसे शानदार और बढ़िया फोटो एडिटिंग ऐप है. आप इसके माध्यम से आप अपनी आम तस्वीरों को शानदार तस्वीरों में बदल सकते हैं. यहाँ से डाउनलोड करें