आजकल बाज़ार में 4G का महत्त्व बढ़ता जा रहा है. स्मार्टफ़ोन का बाज़ार तेज़ी से 4G तकनीक की ओर अपने कदम बढ़ा रहा है. एयरटेल ने तो 4G इंटरनेट देना भी शुरू कर दिया है और वोडाफ़ोन इसी तर्ज पर आगे बढ़ रहा है साथ ही इसके कुछ पिछले ही रिलायंस जिओ है जो देश में हर जगह 4G इंटरनेट देना शुरू करने वाला है. साथ ही यह तो आपको Rs. 4,000 में 4G फोंस भी मुहैया कराने की बात कह चुका है. हालाँकि हम सभी जानते हैं कि आज के तेज़ी से विकास करते तकनीकी क्षेत्र में किसी प्रोडक्ट को सस्ते में हासिल करना मुश्किल है लेकिन कंपनियों ने आपके लिए कुछ ऐसे 4G फोंस बाज़ार में उतारे हैं जो आपको आपके बजट में मिल जाते हैं. हालाँकि आगे क्या होगा वह तो नहीं बता सकते लेकिन अभी आप इन 4G फोंस को सस्ते दामों में जरुर ले सकते हैं. आइये जानते हैं इन स्मार्टफोंस के बारे में...
श्याओमी रेड्मी नोट 4G
श्याओमी रेड्मी नोट 4G, एक 4G सपोर्ट करने वाला फ़ोन है जैसा कि इसके नाम से ही पता चलता है. इस स्मार्टफ़ोन में एयरटेल, और रिलायंस जैसी टेलीकॉम ऑपरेटर के कनेक्शन आसानी से चल सकते हैं. इसके साथ ही इसके दाम में कटौती एक बढ़िया खबर कही जा सकती है. इस स्मार्टफ़ोन में क्वाल-कौम स्नेपड्रैगन 400, क्वाड-कोर 1.6GHz प्रोसेसर है. इसके साथ साथ इस स्मार्टफ़ोन में 2GB के रैम के साथ 8GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है. इसे आप अपने माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 64GB तक बढ़ा सकते हैं. इसके साथ ही इस स्मार्टफ़ोन में 13 मेगापिक्सेल का रियर और 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी है. इसकी कीमत के बारे में यहाँ जानें. अगली स्लाइड में जानें लेनोवो के A2010 के बारे में
लेनोवो A2010
लेनोवो ने भारतीय बाजारों में अपना नया स्मार्टफ़ोन A2010 लॉन्च किया है. बताया जा रहा है कि यह भारत में अब तक मिलने वाले 4G स्मार्टफोंस में सबसे सस्ता स्मार्टफ़ोन है. स्मार्टफ़ोन में 4.5-इंच की 854x480 डिस्प्ले दी गई है. साथ ही इसमें LED फ़्लैश के साथ 5 मेगापिक्सेल का रियर और 2 मेगापिक्सेल का फ्रंट फेसिंग कैमरा है. लेनोवो A2010 में मीडियाटेक का MT6735M 64-बिट प्रोसेसर 1GHz क्वाड-कोर CPU और mali-T720 GPU के साथ दिया गया है, स्मार्टफ़ोन में 1GB की रैम भी दी गई है. अगर स्टोरेज की बात करें तो स्मार्टफ़ोन में 8GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है इसे आप एक्सपैंड भी का सकते हैं. साथ यह ड्यूल-सिम भी सपोर्ट करता है और इसमें एक 2000mAh क्षमता की बड़ी बैटरी भी दी गई है. इसकी कीमत के बारे में यहाँ जानें. अगली स्लाइड में ZTE ब्लेड Qlux 4G के बारे में पढ़ें.
ZTE ब्लेड Qlux 4G
आखिरकार ZTE ने अपने नए स्मार्टफ़ोन ब्लेड Qlux 4G से पर्दा उठा ही दिया है. इस स्मार्टफ़ोन की कीमत महज़ Rs. 4,999 है. यह अब तक का सबसे सस्ता 4G स्मार्टफ़ोन है. ZTE इस फ़ोन के माध्यम से ज्यादा ज्यादा लोगों तक 4G कनेक्टिविटी को पहुँचना चाहती है. इस स्मार्टफ़ोन में कंपनी ने मीडियाटेक MTK6732M 1.3GHz क्वाड-कोर CPU दिया है. इसके साथ ही आपको इस स्मार्टफोन में 1GB रैम भी मिल रही है और अगर इस स्मार्टफ़ोन की बैटरी की बात करें तो इस स्मार्टफोन में आपको 2200mAh क्षमता वाली बड़ी बैटरी मिल रही है. अगर बात करें इसके डिस्प्ले की तो इस स्मार्टफ़ोन में आपको 4.5-इंच FWVGA IPS डिस्प्ले 854x400 पिक्सेल रेजोल्यूशन के साथ मिल रही है. इसके साथ ही आपको बता दें कि यह स्मार्टफ़ोन एंड्राइड 4.4 पर चलता है पर इसे आप एंड्राइड 5.0 से अपग्रेड भी कर सकते हैं. इसके साथ ही इस स्मार्टफोन में आपको 8GB इंटरनल स्टोरेज मिल रही है. और अगर आप इसमें इजाफा करना चाहते हैं तो आप माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से इसमें 32GB तक का इजाफा कर सकते हैं. इसके साथ ही इस स्मार्टफ़ोन में फोटोग्राफी के लिए LED फ़्लैश के साथ 8 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा दिया है साथ आपको इसके साथ एक 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मिल रहा है. ज्यादा जानें यहाँ से. आगे की स्लाइड में यू टेलीवेंचर्स के यू यूनीक के बारे में जानें.
यू यूनीक
मोबाइल निर्माता कंपनी यू ने भारतीय बाज़ार में अपना नया स्मार्टफ़ोन यू यूनिक लॉन्च किया है. इस फ़ोन को ऑनलाइन स्टोर स्नेपडील पर फ़्लैश-सेल के माध्यम से ख़रीदा जा सकता है. इस फ़ोन की कीमत Rs. 4,999 रखी गई है. इस फ़ोन के फ़्लैश-सेल 12 सितम्बर तक होगी. चलिए अब इस फ़ोन के फीचर्स के बारे में बात करते हैं, यू यूनिक में 4.7-इंच 720p की डिस्प्ले दी गई है. इसकी डिस्प्ले गोरिला ग्लास 3 से सुरक्षित है. यह फ़ोन 1GB रैम और 8GB इंटरनल मैमोरी से लैस है, जिसे माइक्रो-SD कार्ड की मदद से 32GB तक बढ़ाया जा सकता है. इस फ़ोन की सबसे खास बात है कि यह 4G को सपोर्ट करता है और यह फ़ोन सिर्फ 5 हज़ार रूपये की रेंज में मिलता है. यू के ज्यादातर फ़ोन साइनोजेन ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलते हैं, लेकिन यू यूनिक में एंड्राइड v5.1.1 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है. इस फ़ोन में 1.2GHz स्नेपड्रैगन 410 प्रोसेसर दिया गया है. इतना ही नहीं इस फ़ोन में 8 मेगापिक्सल का ओमनीविसन f/2.0 रियर और 2 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा 83-डिग्री फील्ड व्यू के साथ दिया गया है. साथ ही इसमें 2000mAh क्षमता की नॉन-रिमूवेबल बैटरी दी गई है. बता दें कि यूजर्स इसे दो बैक कवर्स के साथ Rs. 5,499 में खरीद सकते हैं. ज्यादा जानें यहाँ से