ये भारत के कुछ आगामी और हाल ही में लॉन्च हुए शानदार स्मार्टफोंस...

द्वारा Team Digit | अपडेटेड Jun 30 2016
ये भारत के कुछ आगामी और हाल ही में लॉन्च हुए शानदार स्मार्टफोंस...

जल्द ही एक नया स्मार्टफ़ोन खरीदने की सोच रहे हैं? भारत में कुछ ही समय में कुछ बहुत ही शानदार स्मार्टफ़ोन लॉन्च होने वाले हैं, और कुछ ऐसे हैं हो लॉन्च हो गए हैं. आइये जानते हैं ये स्मार्टफोंस कौन से हैं...

ये भारत के कुछ आगामी और हाल ही में लॉन्च हुए शानदार स्मार्टफोंस...

ये हैं भारत में हाल ही में लॉन्च हुए कुछ स्मार्टफोंस:

शाओमी Mi मैक्स 

बाइल डिवाइसेस निर्माता कंपनी शाओमी ने आज भारत में अपना नया स्मार्टफ़ोन Mi मैक्स लॉन्च किया है. भारत में इस स्मार्टफ़ोन की कीमत Rs. 14,999 से शुरू है. डिस्प्ले के साइज़ के आधार पर यह डिवाइस भारत में कंपनी का अब तक का सबसे बड़ा स्मार्टफ़ोन है. यह दो वर्जन में पेश किया गया है, स्नेपड्रैगन 650 प्रोसेसर, 3GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज और इसके दूसरे वर्जन में स्नेपड्रैगन 652 प्रोसेसर, 4GB की रैम और 128GB की इंटरनल स्टोरेज मौजूद है. स्नेपड्रैगन 650 प्रोसेसर से लैस 3GB रैम वर्जन की कीमत Rs. 14,999 है, वहीँ स्नेपड्रैगन 652 प्रोसेसर से लैस 4GB वर्जन की कीमत Rs. 19,999 है. इस फ़ोन की पहली फ़्लैश सेल 6 जुलाई को Mi.com पर आयोजित की जाएगी. यह फ़ोन 13 जुलाई से ओपन सेल में उपलब्ध होगा.

 

ये भारत के कुछ आगामी और हाल ही में लॉन्च हुए शानदार स्मार्टफोंस...

LeEco Le2

कंपनी ने भारतीय बाज़ार में Le 2 स्मार्टफ़ोन की कीमत Rs. 11,999 रखी है. अगर स्पेक्स के बारे में बात करें तो LeEco Le 2 में 5.5-इंच की डिस्प्ले दी गई है. अगर प्रोसेसर पर नज़र डालें तो LeEco Le 2 को 2.3GHz डेका-कोर मीडियाटेक हीलियो X20 प्रोसेसर के साथ पेश किया गया है. फ़ोन में मौजूद रैम पर नज़र डालें तो LeEco Le 2 स्मार्टफ़ोन में 3GB की रैम मौजूद है. LeEco Le 2 स्मार्टफ़ोन में 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है. यह कैमरा ड्यूल-टोन LED फ़्लैश से लैस है. स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. रियर पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. स्मार्टफोन में USB-टाइप-C पोर्ट मौजूद है.

 

ये भारत के कुछ आगामी और हाल ही में लॉन्च हुए शानदार स्मार्टफोंस...

LG G5

यह LG का पहला फ्लैगशिप स्मार्टफ़ोन है जिसे मेटल बॉडी और फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ लॉन्च किया गया था, इसके साथ ही इसमें आपको 5.3-इंच की IPS LCD डिस्प्ले 2560x1440p रेजोल्यूशन के साथ मिल रही है. स्मार्टफ़ोन में स्नेपड्रैगन 820 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया गया है. बता दें कि यह भारत में इस प्रोसेसर के साथ मिलने वाला दूसरा स्मार्टफ़ोन है पहला स्मार्टफ़ोन शाओमी का Mi 5 स्मार्टफ़ोन जिसमें आपको स्नेपड्रैगन 820 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया गया था. इसके अलावा बता दें कि LG के इस नए फ्लैगशिप स्मार्टफ़ोन में 4GB की रैम और 32GB की इंटरनल स्टोरेज मिल रही है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 200GB तक एक्सपैंड किया जा सकता है.

 

ये भारत के कुछ आगामी और हाल ही में लॉन्च हुए शानदार स्मार्टफोंस...

मोटोरोला मोटो G4 प्लस 

एक नए मोटोरोला फ़ोन की तस्वीर ऑनलाइन लीक हुई है. इस नई तस्वीर को @evleaks ने ट्विटर पर लीक किया है. इस तस्वीर में जो फ़ोन दिख रहा है उसे मोटोरोला मोटो G4 प्लस माना जा रहा है. हालाँकि इस तस्वीर में सिर्फ इस फ़ोन का सामने के हिस्सा नज़र आ रहा है, वो भी सिर्फ डिस्प्ले के नीचे का हिस्सा.

 

ये भारत के कुछ आगामी और हाल ही में लॉन्च हुए शानदार स्मार्टफोंस...

LeEco Le मैक्स 2

Le मैक्स 2 नए वर्जन 6GB रैम और 128GB बिल्ट स्टोरेज के साथ पेश किया गया है. इसके पहले, Le मैक्स 2 ज्यादा से ज्यादा 6GB रैम और 64GB के साथ आता था. इसके अलावा इस फोन में और कोई बी बदलाव नही किये गए है. इसकी कीमत Rs. 29,999 और Rs. 22,999 है. Le मैक्स 2 में 5.7-इंच QHD डिस्प्ले मौजूद है. साथ ही इसमें 2.15GHz कुअलकॉम स्नेपड्रैगन 820 प्रोसेसर भी दिया गया है. यह फ़ोन 21 मेगापिक्सल के रियर और 8 मेगापिक्सल के फ्रंट फेसिंग कैमरे से लैस है. फ़ोन में 3100mAh की बैटरी भी दी गई है.

 

ये भारत के कुछ आगामी और हाल ही में लॉन्च हुए शानदार स्मार्टफोंस...

मोटोरोला मोटो G4

बता दें कि मोटोरोला मोटो G4 प्लस में एक तेज़ फिंगरप्रिंट सेंसर हो सकता है जो कि फ़ोन के होम बटन पर हो सकता है. इसके अलावा दूसरे स्मार्टफ़ोन मोटो G4 में फिंगरप्रिंट सेंसर नहीं होगा. इसके अलावा कहा जा रहा है कि यह स्मार्टफ़ोन मेटल बोड और प्लास्टिक फ्रेम के साथ आयेंगे. कुछ हाल ही में हुए लीक्स के अनुसार कहा गया था कि इन दोनों स्मार्टफोंस में 5.5-इंच की डिस्प्ले के साथ 16GB की इंटरनल स्टोरेज होने वाली है. साथ ही बता दें कि मोटो G4 में 13MP का रियर कैमरा जबकि दूसरे स्मार्टफ़ोन मोटो G4 प्लस में 16MP का रियर कैमरा होने वाला है.

 

ये भारत के कुछ आगामी और हाल ही में लॉन्च हुए शानदार स्मार्टफोंस...

हॉनर 5C

हॉनर 5C स्मार्टफ़ोन के फीचर्स पर नज़र डालें तो इसमें 5.2-इंच की फुल HD डिस्प्ले मौजूद है. इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1920x1080 पिक्सल है. यह स्मार्टफ़ोन किरिन 650 64-बिट ओक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस है. साथ ही इसमें 2GB की रैम मौजूद है. यह फ़ोन 16GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ पेश किया गया है. फ़ोन की स्टोरेज को माइक्रो-SD कार्ड के जरिये 128GB तक बढ़ाया जा सकता है. यह फ़ोन एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है और इसके उपर हुवावे का EMUI 4.1 दिया गया है. फ़ोन में 3000mAh की बैटरी भी दी गई है.

 

ये भारत के कुछ आगामी और हाल ही में लॉन्च हुए शानदार स्मार्टफोंस...

HTC 10

HTC ने भारत में अपना 2016 का फ्लैगशिप स्मार्टफ़ोन HTC 10 पेश किया है. इस स्मार्टफ़ोन को पिछले महीने ही ग्लोबली लॉन्च किया गया था. इस फ़ोन में स्नेपड्रैगन 820 प्रोसेसर मौजूद है. इस डिवाइस में 5.2-इंच की क्वाड HD सुपर LCD 5 डिस्प्ले मौजूद है. फ़ोन में 4GB की रैम भी मौजूद है. इस स्मार्टफ़ोन की कीमत Rs. 52,999 है. अगर इस स्मार्टफ़ोन के कैमरे के बारे में बात करें तो इसमें एक 12 मेगापिक्सल अल्ट्रापिक्सल कैमरा मौजूद है. इस कैमरे में सोनी Exmor R IMX377 इमेज सेंसर मौजूद है. यह कैमरा OIS और लेज़र-असिस्टेड ऑटोफोकस और f/1.8 लेंस से लैस है. रियर कैमरा 4K वीडियो भी रिकॉर्ड कर सकता है. फ़ोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मौजूद है.

 

ये भारत के कुछ आगामी और हाल ही में लॉन्च हुए शानदार स्मार्टफोंस...

वनप्लस 3

यह स्मार्टफ़ोन एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित ऑक्सीजन OS पर चलता है. इसमें 5.5-इंच की ऑप्टिक AMOLED फुल HD डिस्प्ले दी गई है. यह डिस्प्ले गोरिला ग्लास 4 से लैस है. यह स्मार्टफ़ोन क्वाड-कोर कुअलकॉम स्नेपड्रैगन 820 प्रोसेसर और 6GB रैम से लैस है. इसमें एड्रेनो 530 GPU भी दिया गया है. साथ ही इसमें 64GB की इंटरनल स्टोरेज भी दी गई है, स्टोरेज को बढ़ाया जा सकता है. अगर वनप्लस 3 स्मार्टफ़ोन के कैमरे के बारे में बात करें तो इसमें 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है. रियर कैमरे के साथ LED फ़्लैश भी दी गई है. फ़ोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मौजूद है. इस फ़ोन में एक फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है. कनेक्टिविटी की अगर बात करें तो इसमें NFC सपोर्ट, USB टाइप-C, वाई-फाई, ब्लूटूथ और GPS जैसे फीचर्स मौजूद हैं. यह फ़ोन 3000mAh की बैटरी एक साथ पेश किया गया है.

 

ये भारत के कुछ आगामी और हाल ही में लॉन्च हुए शानदार स्मार्टफोंस...

सोनी एक्सपिरिया X

ये स्मार्टफ़ोन भी भारत में लॉन्च हो गया है.

 

ये भारत के कुछ आगामी और हाल ही में लॉन्च हुए शानदार स्मार्टफोंस...

कूलपैड मैक्स 

स्मार्टफ़ोन एंड्राइड 5.1 लोलीपॉप पर चलता है साथ ही बता दें कि इसमें ड्यूल-सिम सपोर्ट भी आपको मिल रहा है. इसके अलावा बता दें कि स्मार्टफ़ोन में 5.5-इंच की FHD 1080x1920 पिक्सेल की डिस्प्ले मिल रही है जो 401ppi पिक्सेल डेंसिटी के साथ मिल रही है, इसके अलावा इसमें आपको गोरिला ग्लास 4 का प्रोटेक्शन मिल रहा है. बता दें कि इसमें आपको 64-बिट 1.5GHz का ओक्टा-कोर स्नेपड्रैगन 617 प्रोसेसर मिल रहा है. बता दें कि इसे चीन में स्नेपड्रैगन 615 के साथ लॉन्च किया गया था.

ये भारत के कुछ आगामी और हाल ही में लॉन्च हुए शानदार स्मार्टफोंस...

शाओमी रेड्मी 3

और ये हैं भारत में जल्द ही लॉन्च होने जा रहे कुछ शानदार स्मार्टफोंस, बता दें कि यह स्मार्टफोंस भारत के बाहर लॉन्च हो गए हैं और शायद हम इनके बारे में कहीं न कहीं कुछ न कुछ जानते हैं.

इस लिस्ट में पहला स्मार्टफोंस शाओमी रेड्मी 3 है.

ये भारत के कुछ आगामी और हाल ही में लॉन्च हुए शानदार स्मार्टफोंस...

आसुस ज़ेनफोन 3

ये भारत के कुछ आगामी और हाल ही में लॉन्च हुए शानदार स्मार्टफोंस...

मोटो Z

ये भारत के कुछ आगामी और हाल ही में लॉन्च हुए शानदार स्मार्टफोंस...

लेनोवो फैब प्रो

ये भारत के कुछ आगामी और हाल ही में लॉन्च हुए शानदार स्मार्टफोंस...

सोनी एक्सपिरिया XA

ये भारत के कुछ आगामी और हाल ही में लॉन्च हुए शानदार स्मार्टफोंस...

आसुस ज़ेनफोन 3 अल्ट्रा 

ये भारत के कुछ आगामी और हाल ही में लॉन्च हुए शानदार स्मार्टफोंस...

आसुस ज़ेनफोन 3 डीलक्स

ये भारत के कुछ आगामी और हाल ही में लॉन्च हुए शानदार स्मार्टफोंस...

सैमसंग गैलेक्सी C7

ये भारत के कुछ आगामी और हाल ही में लॉन्च हुए शानदार स्मार्टफोंस...

लेनोवो Zuk Z2