इस साल हमने स्मार्टफोन तकनीकी में बहुत से बदलाव देखे हैं जिन्हें उपभोक्ताओं द्वारा भी सराहा गया है। आज हम 2019 में लॉन्च हुए Smartphones के बारे में बात करें जा रहे हैं जो अपने आप में ख़ास हैं। ये सभी स्मार्टफोंस दमदार प्रोसेसर, बढ़िया कैमरा, डिस्प्ले और लेटेस्ट OS के साथ आते हैं। लिस्ट में सैमसंग, वनप्लस, रेड्मी, लेनोवो ओप्पो और असुस ब्रांड के फोंस शामिल हैं।
Samsung Galaxy Note 10+
Galaxy Note 10 के कई स्पेक्स और फीचर्स Galaxy Note 10+ से काफी मिलते हैं। दोनों ही फ़ोन्स में आपको S Pen support के साथ One UI आधारित एंड्राइड पाई पैर रन करते हैं। Galaxy Note 10+ में आपको 6.8-inch QHD+ (1440x3040 pixels) Infinity-O डिस्प्ले मिलती है है। साथ ही इसमें आपको 12GB RAM और दो ऑप्शंस मिलते हैं जिनमें 256GB और 512GB और microSD card सपोर्ट भी 1TB तक दिया गया है। ऑप्टिक्स के तहत Galaxy Note 10+ में भी ट्रिपल कैमरा सेटअप Galaxy Note 10 की तरह ही है। साथ ही इसमें आपको एक DepthVision Camera, मिलता है। देवीसमें 4,300mAh बैटरी मिलती है जो 45W फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
Samsung Galaxy Note 10
डिवाइस में octa-core Exynos 9825 SoC, 8GB RAM के साथ दिया गया है। ऑप्टिक्स के तहत Galaxy Note 10 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। इसमें 12-megapixel+16-megapixel+12-megapixel सेंसर्स शामिल हैं। पंच होल डिज़ाइन के साथ फ़ोन में 10-megapixel कके सेल्फी कैमरा भी दिया गया है। फ़ोन में 256GB स्टोरेज है और इसमें आपको माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट नहीं मिलता है।
Oneplus 7 Pro
OnePlus 7 Pro में आपको एक मेटल बिल्ड मिल रहा है, हालाँकि इसके अलावा आपको इसमें एक ऑल-ग्लास डिजाईन दिया गया है। फोन में फ्रंट और बैक पर आपको गोरिला ग्लास 6 का प्रोटेक्शन मिल रहा है। जैसे कि हम आपको बता चुके हैं कि इस मोबाइल फोन में आपको एक 6.67-inch की full AMOLED डिस्प्ले मिल रही है, यह एक QHD+ पैनल है। फोन को DisplayMate की ओर से A+ रेटिंग दी गई है।
Oneplus 7
ड्यूल सिम के साथ OnePlus 7 सीरीज़ का किफायती स्मार्टफोन 6.2-इंच की AMOLED डिस्प्ले और FHD+ रिजॉल्यूशन के साथ पेश किया गया है। इसमें OnePlus 7 Pro के जैसे 90Hz की रिफ्रेश रेट वाली QHD+ डिस्प्ले नहीं दी गई है और ना ही पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिया गया है।
इसमें पॉप-अप सेल्फी के बजाए OnePlus 6T के जैसे वाटरड्रॉप स्टाइल नॉच दी गई है। साथ ही बैक पर OnePlus 6T के जैसे ही ड्यूल कैमरा सेटअप शामिल है, जिसमें 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर और 5-मेगापिक्सल का सेकंड्री कैमरा सेंसर दिया गया है। स्मार्टफोन 16-मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरा के साथ आता है। OnePlus ने इस स्मार्टफोन में 3,700mAh की बैटरी दी है। OnePlus 7 Android 9 Pie बेस्ड Oxygen OS के साथ आता है।
Oppo Reno
इस स्मार्टफोन में 6.4 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है जिसके टॉप पर कोई नौच नहीं दिया गया है और यह फुल HD+ रेज़ोल्यूशन और 19.5:9 एस्पेक्ट रेश्यो ऑफर करती है। यह स्टैण्डर्ड एडिशन स्नैपड्रैगन 710 SoC द्वारा संचालित है। स्मार्टफोन को 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया है और इसकी कीमत 32,990 रूपये रखी गई है।स्मार्टफोन में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 5 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा दिया गया है और 48MP का यह कैमरा Sony IMX586 सेंसर का उपयोग करता है। स्मार्टफोन के फ्रंट पर 16 मेगापिक्सल का शार्क-फिन राइजिंग सेल्फी कैमरा दिया गया है। डिवाइस में 3765mAh की बैटरी मौजूद है जो VOOC 3.0 फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। स्मार्टफोन में हाइपर बूस्ट 2.0 को शामिल किया गया है जो गेम, एप्प और सिस्टम को बूस्ट करता है। OS की बात करें तो डिवाइस कलर OS 6.0 पर काम करता है।
Redmi K20 Pro
Redmi K20 Pro को 6.39 इंच की AMLOED ऑलवेज ऑन डिस्प्ले के साथ पेश किया गया है जो 91.9 स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो ऑफर करती है और इसे HDR सपोर्ट दिया गया है। Redmi K20 Pro को कम्पनी ने ग्लेशियर ब्लू, फ्लेम रेड और कार्बन ब्लैक कलर में लाया गया है और फोन में 7th जनरेशन का इन-डिस्प्ले फिंगर प्रिंट सेंसर दिया गया है। बढ़िया एक्सपीरियंस के लिए डार्क मोड, रीडिंग मोड को भी शामिल किया गया है। डिवाइस के बैक पर 3D कर्व्ड ग्लास बैक दिया गया है जिसे कोर्निंग गोरिला ग्लास 5 द्वारा प्रोटेक्ट किया गया है। स्मार्टफोन का वज़न 191 ग्राम है।
Samsung Galaxy A80
एज-टू-एज डिस्प्ले 6.7 इंच के साथ रेज़ोल्यूशन 1080x2400 पिक्सल में मिलती है जिसका एस्पेक्ट रेश्यो 20:1 है। Galaxy A80 लेटेस्ट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 730G चिपसेट से लैस है जो कि गेमिंग, ओवरलोक्ड GPU और HDR गेमिंग के सपोर्ट के लिए बेस्ट है। डिवाइस में 8GB रैम और 128GB स्टोरेज दिया गया है। डिवाइस में 3.5mm हेडफोन जैक भी मौजूद नहीं है। Galaxy A80 में वही अल्ट्रासोनिक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है जो Galaxy S10 में देखने को मिलता था। स्मार्टफोन में 3700mAh की बैटरी दी गई है जो 25W फ़ास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ आई है।
Realme XT
Realme XT मोबाइल फोन को एक 6.4-इंच की सुपर AMOLED डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया गया है, जो वाटर-ड्राप नौच के साथ आती है। इसके अलावा आपको यह भी बता देते हैं कि यह एक FHD+ पैनल है। Realme की ओर से अपने इस मोबाइल फोन में एक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर को भी जोड़ा गया है। प्रोसेसर के तहत इस Realme XT मोबाइल फोन में आपको क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 712 AIE प्रोसेसर भी मिल रहा है। इसके साथ ही यूज़र्स के लिए इस फोन को एंड्राइड 9 पाई के साथ लॉन्च किया गया है।
Asus 6z
Asus 6Z में आपको 6.4 इंच की फुल HD+ IPS डिस्प्ले मिल रही है जिसका रेज़ोल्यूशन 1080x2340 पिक्सल है और यह 19.5:9 एस्पेक्ट रेश्यो तथा 92 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो ऑफर करती है। यह स्मार्टफोन ओक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 SoC द्वारा संचालित है जिसे 8GB रैम और एड्रेनो 640 GPU के साथ पेश किया गया है। जहां तक कैमरा की बात है फोन में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें एक 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है जिसका अपर्चर f/1.79 है और यह डुअल LED फ़्लैश के साथ पेयर्ड है वहीं सेकेंडरी कैमरा 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल सेंसर है।
असुस के इस फोन में 5,000mAh की बैटरी मिल रही है जो क्विक चार्ज 4.0 सपोर्ट करती है। डिवाइस में डुअल स्पीकर, डुअल स्मार्ट एम्पलीफायर और 3.5mm ऑडियो जैक भी मिल रहा है। फोन में 256GB का UFS 2.1 इनबिल्ट स्टोरेज मिल रहा है जिसे माइक्रो SD कार्ड की सहायता से 2TB तक बढ़ा सकते हैं।
Lenovo Z6 Pro
Lenovo Z6 Pro में जैसा कि पहले ही बताया जा चुका है कि 6.39-inch Full HD+ AMOLED डिस्प्ले 1,080 × 2,340 pixels resolution है, इसमें 19.5:9 आस्पेक्ट रेश्यो और HDR10 डिस्प्ले DCI-P3 colour gamut के साथ मौजूद है। डिवाइस में आपको 7nm octa-core Snapdragon 855 processor मिलता है जो Adreno 640 GPU के साथ आता है।
डिवाइस Android 9.0 Pie out of the box रन करता है। Lenovo Z6 Pro 48MP (f/1.8) primary sensor के साथ LED flash से लैस है। वहीँ 16MP लेंस 125-degree field of view के साथ, 8MP और एक 2MP सुपर वीडियो कैमरा के साथ आता है। साथ ही आपको सेल्फी के लिए 32MP फ्रंट कैमरा भी मिलता है। कनेक्टिविटी फीचर के तौर पर फ़ोन 4G VoLTE, dual-band Wi-Fi 802.11, Bluetooth 5.0, और GPS से लैस है। इसमें आपको 4,000mAh की बैटरी 27W फ़ास्ट चार्जिंग के साथ मिलती है।
Oppo Reno2
ओप्पो रेनो2 इस सीरीज़ का हाई वैरिएंट है जिसमें 6.5 इंच की AMOLED स्क्रीन दी गई है और ओप्पो ने इसे E3 सनलाइट स्क्रीन नाम दिया है। डिस्प्ले का एस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है और डिवाइस के फ्रंट पर गोरिला ग्लास 6 का प्रोटेक्शन तथा बैक पर 5th जनरेशन गोरिला ग्लाश प्रोटेक्शन दिया गया है।
ऑप्टिक्स की बात करें तो Reno2 में क्वैड-कैमरा सेटअप मिल रहा है, जिसमें एक 48MP का सोनी IMX586 प्राइमरी सेंसर है जो ऑप्टिकल और इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबलाइज़ेशन के साथ आता है, दूसरा कैमरा 13MP का टेलीफ़ोटो लेंस है, तीसरा कैमरा 8MP का वाइड-एंगल लेंस और चौथा 2 MP का मोनो लेंस दिया गया है। कैमरा सेटअप में 5x हाइब्रिड ज़ूम, अल्ट्रा-डार्क मोड और अल्ट्रा स्टेडी विडियो सपोर्ट दिया गया है। सेल्फी के लिए Reno2 में 16 MP का सेंसर दिया गया है जिसके साथ ही एक सॉफ्ट फ़्लैश दी गई है और यह AI ब्यूटी मोड के साथ आता है।