साल 2015 के लगभग 6 महीने बीत गए हैं, इस साल बहुत इन 6 महीनों में बहुत से फ्लैगशिप स्मार्टफोंस लॉन्च हुए हैं. हर एक स्मार्टफ़ोन एक से बढ़कर एक कहा जा सकता है. फिर भी इनमें कुछ अंतर है जो हमें दिखता है. और आज हम इसी को आपके सामने रखने वाले हैं. आइये जानते हैं कुछ फ्लैगशिप स्मार्टफोंस के बीच उनकी डिस्प्ले और बनावट में क्या अंतर हैं. और कौन सा सबसे ज्यादा ख़ास है और किस में हैं थोड़ी कमियाँ आगे की स्लाइड्स में आप इनके बारे में विस्तार से जान सकेंगे.
अगर आपको मेटल पसंद है और अपने स्मार्टफ़ोन में मेटल का फ्रेम चाहते हैं, तो यहाँ मेटल की कोई कमी नहीं है. बता दें कि दोनों ही सैमसंग गैलेक्सी S6 और एचटीसी वन M9+ मेटल फ्रेम के साथ आपको मिल रहे हैं. इसके साथ ही अगर विस्तार से चर्चा करें तो आप देख सकते हैं कि एचटीसी वन M9+ में ड्यूल-टोन मेटल है. इसके साथ ही एलजी का नया फ्लैगशिप स्मार्टफ़ोन इनसे कुछ अलग लेदर बैक के साथ बाज़ार में आया है. इसके साथ ही कहा जा सकता है कि अगर आप एक मज़बूत फ्लैगशिप स्मार्टफ़ोन चाहते हैं तो आपको एचटीसी वन M9+ का चुनाव करना अच्छा रहेगा.
एलजी जी4 की बॉडी को काफी लोग पसंद कर सकते हैं इसमें कोई दोराय नहीं है. लेकिन यह उससे काफी बड़ा है जितना हम आशा कर रहे थे. इस तुलना में गैलेक्सी S6 और एचटीसी वन M9+ हैंडल करने में ज्यादा आसान हैं जबकि सोनी एक्सपिरिया Z3+ की ग्लास बैक काफी स्लिपरी है.
कुलमिलाकर, अगर बनावट और डिजाईन के बारे में चर्चा करें तो हम सैमसंग गैलेक्सी S6 को चुनेंगे. इसका सीधा का कारण यह है कि इसकी स्क्रीन साइज़ और इसके नार्मल साइज़ में काफी संतुलन है. यह हैंडल करने आसान और हल्का भी है. पर आपको यह ख़याल रखना है कि आपके हाथ से यह कहीं गिर न जाए.
यहाँ आप सबसे जरुरी चीज़ देख सकते हैं इन चारों फोंस में वह है इनका कलर प्रोडक्शन. यहाँ आप सैमसंग गैलेक्सी S6 और एचटीसी वन M9+ को नीचे की लाइन में देख सकते हैं, दोनों ही यहाँ काफी एक्सट्रीम हैं, इसके साथ साथ काफी वार्म और क्रमश: कूल दिखाई दे रहा है. इसके साथ हो ऊपर की रो में आप देख सकते हैं. एक्सपिरिया Z3+ और एलजी जी4 को आप देख सकते हैं. इन दोनों कि डिस्प्ले काफी बढ़िया है.
और इसके साथ ही कलर बैंडिंग टेस्ट में यह कहना गलत नहीं होगा कि यहाँ एलजी जी4 और सोनी एक्सपिरिया Z3+ इस प्रतिस्पर्धा में काफिया आगे निकल गए हैं. यहाँ आप अंतर देख सकते हैं.
अगर एक्सपिरिया Z3+ और एलजी जी4 में अगर किसी एक का चुनाव करना पड़े तो हम एलजी जी4 का चुनाव करेंगे.
इसके साथ साथ वाइट टेस्ट में भी इनकी विसिबिलिटी लगभग एक जैसी ही है.
हालाँकि इनका कलर में अंतर आप पर निर्भर करता है. अगर आप इन फोंस को अलग अलग करके देखेंगे. एलजी जी4 आपको एक्सपिरिया Z3+ के तुलना में वार्मर दिखाई देगा, तो आपका निर्णय इस बात कर निर्भर करता है कि आपको क्या पसंद है.
हमारे लिए, जो एक फ़ोन है जिसके साथ हम जा सकते हैं, वह है एलजी जी4, यह काफी शार्पर है और रंगों की बात करें तो इनसे कुछ बेहतर भी है.
हालाँकि अगर बात करें सूरज की रौशनी की तो कहानी कुछ और ही हो जाती है. यहाँ आप अंतर देख सकते हैं.
एक और कमी जो हमें एचटीसी वन M9+ में दिखाई दी वह थी उसके व्युविंग एंगल्स में. इसके साथ साथ Z3+ भी यहाँ थोड़ी मार खा गया है. तो साफ़ तौर पर कहा जा सकता है कि यहाँ सैमसंग और एलजी का चुनाव करना बुरा और घाटे का सौदा नहीं होगा.
क्योंकि हम अब इनके कैमरा कॉम्पैरिजन पर काम कर रहे हैं तो आप यह तस्वीर एक बार फिर से देख सकते हैं.