15 सबसे बढ़िया तकनीक जिन्होंने मोबाइल की दुनिया में क्रांति ला दी थी

द्वारा Team Digit | अपडेटेड Aug 05 2016
15 सबसे बढ़िया तकनीक जिन्होंने मोबाइल की दुनिया में क्रांति ला दी थी

आज जो भी तकनिकी मोबाइल फोंस में इस्तेमाल की जा रही हैं वह उस समय की उपज है जिस समय इसकी उतनी जरुरत नहीं थी लेकिन आज इन तकनीकी बदलावों ने मोबाइल की दुनिया में सब कुछ बदल कर रख दिया है. 

15 सबसे बढ़िया तकनीक जिन्होंने मोबाइल की दुनिया में क्रांति ला दी थी

PDAs

इस तकनीकी को एप्पल द्वारा 1993 में पेश किया गया था.

15 सबसे बढ़िया तकनीक जिन्होंने मोबाइल की दुनिया में क्रांति ला दी थी

QWERTY keypads

दुनिया का पहला QWERTY फ़ोन Nokia का 9000 था जो 1996 में आया था.
 

15 सबसे बढ़िया तकनीक जिन्होंने मोबाइल की दुनिया में क्रांति ला दी थी

Internet connectivity (cellular data and Wi-Fi)

इसके आने से तो जैसे मोबाइल फ़ोन की दुनिया बदल ही गई थी.

15 सबसे बढ़िया तकनीक जिन्होंने मोबाइल की दुनिया में क्रांति ला दी थी

Instant messaging

इसे भी एक बड़ी क्रांति के रूप में देखा जा सकता है.

15 सबसे बढ़िया तकनीक जिन्होंने मोबाइल की दुनिया में क्रांति ला दी थी

Pagers

इस तकनीकी ने भी दुनिया में काफी समय तक अपना कब्ज़ा करके रखा था.

15 सबसे बढ़िया तकनीक जिन्होंने मोबाइल की दुनिया में क्रांति ला दी थी

Touch screens

इस तकनीकी ने तो मोबाइल फोंस को हमेशा के लिए बदल कर ही रख दिया था, और इसने अपना कब्ज़ा सभी स्मार्टफोंस और दुनिया पर बना लिया है.

15 सबसे बढ़िया तकनीक जिन्होंने मोबाइल की दुनिया में क्रांति ला दी थी

Smartphones

सभी जानते हैं कि आज दुनिया में स्मार्टफोंस का बोलबाला है.

15 सबसे बढ़िया तकनीक जिन्होंने मोबाइल की दुनिया में क्रांति ला दी थी

Apps

इसे भी सभी जानते हैं कि आज ऐप्स हमारे लिए कितना जरुरी हो गए हैं और आपको बता दें कि ऐप्स आज हमारे जीवन का एक अभिन्न अंग बन गए हैं तो ऐप्स को लाने की क्रांति भी एक बड़ी क्रांति कही जा सकती है.

15 सबसे बढ़िया तकनीक जिन्होंने मोबाइल की दुनिया में क्रांति ला दी थी

Li-On batteries

बैटरी ने भी हमारी काफी मदद की है अगर यह नहीं होती तो बिना बिजली के अपने पास होने के भी हम अपना फ़ोन इस्तेमाल नहीं कर पाते.

15 सबसे बढ़िया तकनीक जिन्होंने मोबाइल की दुनिया में क्रांति ला दी थी

Cameras

इस तकनीक ने फोंस को एक नया ही आयाम प्रदान किया है.

15 सबसे बढ़िया तकनीक जिन्होंने मोबाइल की दुनिया में क्रांति ला दी थी

Microchip processors

इनकी मदद से ही आज फोंस सुपर फोंस बन गए हैं.

15 सबसे बढ़िया तकनीक जिन्होंने मोबाइल की दुनिया में क्रांति ला दी थी

NFC

यह भी एक महत्त्वपूर्ण क्रांति थी.

15 सबसे बढ़िया तकनीक जिन्होंने मोबाइल की दुनिया में क्रांति ला दी थी

GPS, Accelerometer, Barometer, etc.

यह भी एक बड़ी क्रांति थी उस समय की जो आज हमें बड़े काम आ रही है.

15 सबसे बढ़िया तकनीक जिन्होंने मोबाइल की दुनिया में क्रांति ला दी थी

Storage

अगर ये तकनीकी नहीं होती तो हमें फोंस को इस्तेमाल करने में काफी परेशानी होने वाली थी.

15 सबसे बढ़िया तकनीक जिन्होंने मोबाइल की दुनिया में क्रांति ला दी थी

Bluetooth

इस तकनीक ने हमारा बड़ा साथ दिया है.