क्या इन ब्राण्ड्स में से था आपका पहला स्मार्टफोन, ये ब्रांड अब भारत में हो चुके हैं लापता

द्वारा Aafreen Chaudhary | अपडेटेड Jul 01 2021
क्या इन ब्राण्ड्स में से था आपका पहला स्मार्टफोन, ये ब्रांड अब भारत में हो चुके हैं लापता

भारतीय स्मार्टफोन बाज़ार हमेशा ही स्मार्टफोन निर्माताओं के लिए बड़ा अवसर पेश करता आया है और हर कंपनी इस प्रतिस्पर्धा में नहीं टिक पता है। 2014-15 में भारतीय स्मार्टफोन बाज़ार कई बड़े और छोटे ब्रांड से भरा पड़ा था। हालांकि कुछ समय एक्टिव रहने के बाद कई ब्रांड बाज़ार से पीछे हट गए हैं। हम यहां ऐसे 15 स्मार्टफोन ब्राण्ड्स के बारे में बता रहे हैं जो लगभग भारत में गायब हो गए हैं।

क्या इन ब्राण्ड्स में से था आपका पहला स्मार्टफोन, ये ब्रांड अब भारत में हो चुके हैं लापता

LG Electronics

अप्रैल 2021 में LG Electronics ने घोषणा की थी कि कंपनी अपना मोबाइल बिजनेस यूनिट बंद कर रही है। LG पूरे विश्व में इनोवेटिव हैंडसेट्स लॉन्च करने के बावजूद स्मार्टफोन बाज़ार में नहीं टिक सकी। कंपनी ने कहा था कि मौजूदा मोबाइल फोंस के लिए वे कुछ समय तक सर्विस सपोर्ट और सॉफ्टवेयर अपडेट उपलब्ध कराएगी।

क्या इन ब्राण्ड्स में से था आपका पहला स्मार्टफोन, ये ब्रांड अब भारत में हो चुके हैं लापता

Sony

मई 2019 में Sony ने भारतीय स्मार्टफोन बाज़ार से अपने प्रस्थान का ऐलान किया था। भारत के अलावा और भी कई देशों से सोनी एक्ज़िट कर चुका है। कंपनी ने सेंट्रल और साउथ अम्रीका, वेस्ट एशिया, साउथ एशिया आदि में भी सेल रोक दी है।

क्या इन ब्राण्ड्स में से था आपका पहला स्मार्टफोन, ये ब्रांड अब भारत में हो चुके हैं लापता

HTC

ताईवानी ब्रांड HTC ने 2019 में एक बार फिर भारतीय स्मार्टफोन में वापसी का इरादा किया था लेकिन यह काम नहीं किया। HTC ने भारत में चीनी स्मार्टफोन निर्माताओं के आने के बाद काफी परेशानी झेली और आखिर में भारत में अपने फोंस सेल न करने का इरादा कर लिया।  

क्या इन ब्राण्ड्स में से था आपका पहला स्मार्टफोन, ये ब्रांड अब भारत में हो चुके हैं लापता

BlackBerry Mobile

BlackBerry ने भारत और ग्लोबली अपने QWERTY स्मार्टफोंस के साथ अपनी अलग पहचान बनाई थी लेकिन एंडरोइड और iOS की लोकप्रियता बढ्ने के सामने कंपनी ज़्यादा समय तक नहीं टिक पाई। BlackBerry Mobile ने अगस्त 2020 के बाद एक्ज़िट कर लिया।  

क्या इन ब्राण्ड्स में से था आपका पहला स्मार्टफोन, ये ब्रांड अब भारत में हो चुके हैं लापता

LeEco

LeEco ने बहुत ही शान के साथ भारतीय स्मार्टफोन बाज़ार में एंट्री ली थी। हालांकि कंपनी जितना पैसा कमा रही थी उससे ज़्यादा नुकसान उठा रही थी और आखिर में कंपनी ने 2017 में शट डाउन का निर्णय ले लिया।

क्या इन ब्राण्ड्स में से था आपका पहला स्मार्टफोन, ये ब्रांड अब भारत में हो चुके हैं लापता

Meizu

Meizu एक चीनी स्मार्टफोन ब्रांड है जिसने किफ़ायती कीमत में अच्छे हार्डवेयर स्पेक्स ऑफर करके शाओमी को टक्कर देने की कोशिश की थी। हालांकि कुछ फोंस के प्रसिद्ध होने के बाद भी कंपनी ज़्यादा दिन भारत में नहीं टिक सकी।

क्या इन ब्राण्ड्स में से था आपका पहला स्मार्टफोन, ये ब्रांड अब भारत में हो चुके हैं लापता

Spice Mobiles

Spice Mobiles भारत में बजट सेगमेंट के लिए एक नामी ब्रांड था लेकिन अन्य तगड़े कंपीटीटर्स के चलते कंपनी ज़्यादा दिन बाज़ार में नहीं टिक सकी।

क्या इन ब्राण्ड्स में से था आपका पहला स्मार्टफोन, ये ब्रांड अब भारत में हो चुके हैं लापता

Qiku

Qiku एक अन्य स्मार्टफोन ब्रांड है जिसे 2014 में लॉन्च किया गया था और इसने हार्डवेयर के मामले में उपभोक्ताओं को आकर्षित किया था। कंपनी ने बाज़ार में कुछ फोंस लॉन्च किए लेकिन बाद में बाज़ार में जगह नहीं बना सकी।  

क्या इन ब्राण्ड्स में से था आपका पहला स्मार्टफोन, ये ब्रांड अब भारत में हो चुके हैं लापता

Panasonic

Panasonic ने भी किफ़ायती स्मार्टफोन बाज़ार में मशक्कत करने के बाद हार मान ली और इस तरह भारत में अपने स्मार्टफोंस की सेल बंद कर दी।

क्या इन ब्राण्ड्स में से था आपका पहला स्मार्टफोन, ये ब्रांड अब भारत में हो चुके हैं लापता

Videocon

Videocon ने कई सस्ते फोंस बाज़ार में लॉन्च किए लेकिन बाज़ार में अन्य फोंस के कंपीटिशन के चलते कंपनी को अपने फोंस की सेल बंद करनी पड़ी।

क्या इन ब्राण्ड्स में से था आपका पहला स्मार्टफोन, ये ब्रांड अब भारत में हो चुके हैं लापता

YU

YU दरअसल माइक्रोमैक्स का सब-ब्रांड है जिसने भारत में शाओमी को टककर देने के लिए एंट्री ली थी। हालांकि कंपनी प्रतिस्पर्धा न झेल सकी।

क्या इन ब्राण्ड्स में से था आपका पहला स्मार्टफोन, ये ब्रांड अब भारत में हो चुके हैं लापता

iBall

एक्सेसरीज़ बनाने वाले ब्रांड iBall ने भी बजट स्मार्टफोन बनाने शुरू किए जिससे ग्रामीण इलाकों को टार्गेट कर सके लेकिन विवो, ओप्पो आर शाओमी जैसे चीनी ब्रण्ड्स के आगे कंपनी के लिए टिक पाना मुश्किल साबित हुआ।

क्या इन ब्राण्ड्स में से था आपका पहला स्मार्टफोन, ये ब्रांड अब भारत में हो चुके हैं लापता

InFocus

InFocus भारतीय स्मार्टफोन ब्रांड है जिसने भारत में कुछ ही फोंस लॉन्च करने के बाद वापसी कर ली।

क्या इन ब्राण्ड्स में से था आपका पहला स्मार्टफोन, ये ब्रांड अब भारत में हो चुके हैं लापता

Alcatel

Alcatel ने भारतीय स्मार्टफोन बाज़ार में कभी अपनी छाप नहीं छोड़ी और बहुत जल्द ही भारत में ग्राहकों का अटेन्शन भी खो दिया।

क्या इन ब्राण्ड्स में से था आपका पहला स्मार्टफोन, ये ब्रांड अब भारत में हो चुके हैं लापता

iVoomi

iVoomi स्मार्टफोन ब्रांड बजट स्मार्टफोंस सेगमेंट में काम करने वाला ब्रांड है जो कॉम्पटिशन में टिक नहीं सका है।