आज हम आपको कई ऐसे स्मार्टफोंस के बारे में बताने वाले हैं जो अपने लुक्स, डिजाईन, स्पेक्स और फीचर्स के लिए तो जाने ही जाते हैं, इसके अलावा अपने कैमरा और खासकर रैम के लिए सबसे ज्यादा प्रचलित हुए हैं, आज हम आपको 8GB और 10GB, 12GB रैम के साथ आने वाले कई स्मार्टफोंस के बारे में बताने वाले हैं। तो आइये ज्यादा देर न करते हुए आपको बताते हैं कि आप इस समय बाजार में जाकर ऐसे कौन से फोंस हैं, जो आपको 10GB रैम के अलावा 8GB रैम के साथ भी मिलने वाले हैं। तो ज्यादा देर न करते हुए आइये आपको बताते हैं इन्हीं फोंस के बारे में जो बाजार में अपनी रैम के लिए ज्यादा प्रसिद्द हुए हैं।
Iqoo 3 5G
iQOO 3 में 6.44 इंच की सुपर AMOLED डिस्प्ले दी गई है जिसका रेजोल्यूशन 2400 x 1080 पिक्सल है और यह HDR 10+ और 409 PPI सपोर्ट करती है। इसका स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 91.40 प्रतिशत है।
इस मोबाइल फोन का 8GB रैम और 128GB स्टोरेज मॉडल आपको Rs 36,990 की कीमत में मिलने वाला है, इसके अलावा आपको बता देते हैं कि आप इसके 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वैरिएंट को मात्र Rs 39,990 की कीमत में खरीद सकते हैं।
इसे आप 12GB रैम और 256GB की स्टोरेज के साथ मात्र Rs 44,990 की कीमत में खरीद सकते हैं।
Realme X50 Pro 5G
Realme X50 Pro 5G को 6.44 inchअल्ट्रा स्मूथ सुपर AMOLED डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया गया है जिसका screen-to-body रेश्यो 92% है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 90Hz है और फोन HDR 10+ के साथ आया है।
फोन को Sanpdragon 865 5G के साथ लॉन्च किया गया है। प्रोसेसर बेहतर परफॉरमेंस, कैमरा, AI, गेमिंग और कनेक्टिविटी ऑफर करेगा। डिवाइस को हाई एफिशिएंसी VC कूलिंग सिस्टम के साथ पेश किया गया है। X50 Pro 5G में 12GB LPDDR5 RAM और 256GB ड्यूल चैनल UFS 3.0 स्टोरेज दिया गया है। फोन को लेटेस्ट Realme UI पर लॉन्च किया गया है जो एंड्राइड 10 पर आधारित है।
OnePlus 7 Pro
जैसा कि कहा ही जा रहा था कि, OnePlus 7 Pro मोबाइल फोन में आपको क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 855 चिपसेट मिलने वाला है, इसके अलावा फोन में आपको एक 12GB की रैम के साथ 256GB की स्टोरेज मिल रही है। वनप्लस की ओर से यह पहला ऐसा फोन है, जो स्नेपड्रैगन 855 के साथ लॉन्च किया गया है। ऐसा भी कहा जा सकता है कि इस मोबाइल फोन के अलावा अभी तक बाजार में इस चिपसेट वाला फोन है ही नहीं। हालाँकि परफॉरमेंस के मामले में देखें तो आपको बता देते हैं कि इस मोबाइल फोन की सीधी टक्कर Honor View 20, Huawei P30 Pro और Galaxy S10E से होने वाली है।
अगर अब हम कैमरा की आदि की बात करें तो आपको बता देते हैं कि वनप्लस 7 प्रो मोबाइल फोन में आपको एक ट्रिपल कैमरा सेटअप मिल रहा है। इस मोबाइल फोन में आपको एक 48MP Sony IMX 586 सेंसर मिल रहा है। इसे f/1.6 aperture lens और custom-made 7-element plastic lens के साथ देखा जा सकता है। यह सेंसर OIS और EIS को भी सपोर्ट करता है, इसके अलावा इसमें आपको एक 8MP telephoto lens भी मिल रहा है, जो आपको 3X zoom के साथ मिल रहा है, हालाँकि इतना ही नहीं इस मोबाइल फोन में आपको एक 16MP का ultra-wide lens भी मिल रहा है।
Xiaomi Black Shark 2 (चीन एडिशन)
Black Shark 2 में 6.39 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है जिसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है और यह 1080 x 2340 पिक्सल का रेज़ोल्यूशन ऑफर करती है। डिस्प्ले को प्रेशर-सेंसिटिव सिस्टम के साथ लाया गया है जो गेमर्स को स्क्रीन के कोनों पर मौजूद बटन्स को मैप करने की अनुमति देती है। इन बटन्स को शुरू करने के लिए स्क्रीन के उस हिस्से पर अधिक दबाव से प्रेस करना होगा। Xiaomi का दावा है कि फोन की डिस्प्ले को गेमिंग के लिए ऑप्टीमाइज़ किया गया है और यह इम्प्रूव्ड कलर एक्यूरेसी, लो ब्राइटनेस पर कम स्क्रीन फ्लिकर और 43.5ms की लो टच लेटेंसी डिलीवर करती है।
यह स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 द्वारा संचालित है और इसे 6GB रैम और 128GB स्टोरेज तथा 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वैरिएंट्स में पेश किया गया है। Black Shark 2 कूलिंग टेक के साथ आता है, जिसके बारे में कम्पनी का कहना है कि यह दुनिया का पहला डायरेक्ट टच मल्टीप्लेयर लिक्विड कूलिंग सिस्टम है जो गेमिंग के दौरान CPU के तापमान को 14 डिग्री तक ठंडा रखता है।
Nubia Red Magic Mars RNG Edition
अगर हम Nubia Red Magic Mars RNG Edition के स्पेसिफिकेशन की चर्चा करें तो इस मोबाइल फोन में आपको एक 6-इंच की FHD+ स्क्रीन 18:9 आस्पेक्ट रेश्यो के साथ मिल रही है। इसके अलावा आपको यह भी बता दें कि यह रेड मैजिक OS 1.6 पर काम करता है, जो एंड्राइड 9.0 पर आधारित है। इसके अलावा फोन में क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 845 प्रोसेसर भी दिया गया है। फोन को 8GB की रैम के साथ 10GB रैम और 128GB स्टोरेज के अलावा 256GB स्टोरेज के साथ भी लॉन्च किया गया है। इस मोबाइल फोन में आपको फ़ास्ट चार्जिंग के साथ 3,800mAh क्षमता की एक बैटरी भी मिल रही है।
अगर हम कैमरा आदि की बात करें तो इस मोबाइल फोन में आपको एक 16MP का रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, इसके अलावा आपको इसमें एक 8MP का फ्रंट कैमरा भी मिल रहा है। जैसा कि आप जानते हैं कि इस मोबाइल फोन को एक नार्मल फोन की तरह लॉन्च नहीं किया गया है, इसके अलावा यह मोबाइल फोन एक गेमिंग स्मार्टफोन के तौर पर लॉन्च हुआ है, इसके कारण ही इसमें आपको ज्यादा बढ़िया कैमरा नहीं मिल रहा है, साथ ही इसमें ड्यूल कैमरा का अभाव आपको नजर आने वाला है। इसके अलावा गेमिंग फोन को देखते हुए इसमें आपको एयर और लिक्विड कुलिंग तकनीकी भी मिल रही है। यह फोन का तापमान गेमिंग के दौरान देखती रहती है।
8GB रैम के साथ आने वाले फोंस
Oppo Reno3 Pro एक ड्यूल पंच होल वाले कैमरे के साथ 6.4 इंच सुपर AMOLED डिस्प्ले को स्पोर्ट करता है। यह 20:9 आस्पेक्ट रेश्यो और 91.5 स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो के साथ आता है। यह 175 ग्राम के सबसे हल्के रेनो स्मार्टफोन में से एक है, इसके प्लास्टिक बिल्ड के कारण और यह पॉप-अप कैमरा तंत्र को ज्यादा बेहतर बना सका है।
यह डिवाइस 8GB रैम के साथ-साथ 128GB / 256GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है, फोन में आपको एक डेडिकेटेड माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट भी मिलता है। यह Google के एंड्रॉइड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम को कंपनी के अपने ColorOS 7 स्किन के साथ चलाता है।
Oppo Reno
इस स्मार्टफोन में 6.4 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है जिसके टॉप पर कोई नौच नहीं दिया गया है और यह फुल HD+ रेज़ोल्यूशन और 19.5:9 एस्पेक्ट रेश्यो ऑफर करती है। यह स्टैण्डर्ड एडिशन स्नैपड्रैगन 710 SoC द्वारा संचालित है। स्मार्टफोन को 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया है और इसकी कीमत 32,990 रूपये रखी गई है।
स्मार्टफोन में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 5 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा दिया गया है और 48MP का यह कैमरा Sony IMX586 सेंसर का उपयोग करता है। स्मार्टफोन के फ्रंट पर 16 मेगापिक्सल का शार्क-फिन राइजिंग सेल्फी कैमरा दिया गया है। डिवाइस में 3765mAh की बैटरी मौजूद है जो VOOC 3.0 फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। स्मार्टफोन में हाइपर बूस्ट 2.0 को शामिल किया गया है जो गेम, एप्प और सिस्टम को बूस्ट करता है। OS की बात करें तो डिवाइस कलर OS 6.0 पर काम करता है।
Huawei P30 Pro
Huawei P30 Pro को भारत में Rs 71,990 की कीमत में उतारा गया है और डिवाइस 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ पेश किया गया है। Huawei P30 Pro में आपको 6.47 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) OLED डिस्प्ले आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 के साथ मिलती है। डिवाइस में इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। Huawei P30 Pro में 8 जीबी रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट मिलते हैं। डिवाइस में ऑक्टा-कोर किरिन 980 प्रोसेसर के साथ माली-जी76 जीपीयू का इस्तेमाल किया गया है। फोन Android 9 Pie पर आधारित ईएमयूआई 9.1 पर काम करता है।
Samsung Galaxy S10 Plus
Samsung Galaxy S10+ में Exynos 9820 octa-core प्रोसेसर 8GB RAM और 128GB इंटरनल मैमोरी के साथ दिया गया है। इंटरनल स्टोरेज को 512GB तक microSD card से बढ़ाया जा सकता है। Samsung Galaxy S10+ ट्रिपल कैमरा सेटअप 12MP + 16MP + 12MP के साथ आता है। इसमें ज़ूमिंग के लिए टेलीफोटो लेंस, रेगुलर क्लिक्स के लिए वाइड एंगेल लेंस और लैंडस्केप्स के लिए अल्ट्रा वाइड सेंसर दिया गया है। फ़ोन में ड्यूल 10MP + 8MP फ्रंट कैमरा सेल्फी के लिए दिया गया है।
Realme 2 Pro
Realme 2 Pro में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 SoC द्वारा संचालित है और यह ओप्पो के कलर OS के साथ एंड्राइड 8.1 ओरियो पर काम करता है। इस मोबाइल फोन में 3,500mAh की बैटरी दी गई है और यह 6.3 इंच की फुल HD+ IPS LCD स्क्रीन से लैस है और इसका एस्पेक्ट रेश्यो 19:9 है जो कि आजकल ट्रेंडिंग है और साथ ही डिस्प्ले के टॉप पर वॉटर ड्राप नौच भी दिया गया है। Realme 2 Pro में 8GB रैम और 128GB स्टोरेज दिया गया है जिसे Rs 15,990 की कीमत में खरीद सकते हैं।
OPPO Find X
Oppo Find X 8GB/256GB स्टोरेज के साथ उपलब्ध है। यह डिवाइस 6.4 इंच की FHD+ डिस्प्ले से लैस है, जो कि पूरी तरह बेज़ेल-लेस है और इसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो 91.8% है। Oppo Find X में 16MP + 20MP का डुअल रियर कैमरा दिया गया है जबकि डिवाइस के फ्रंट पर 25MP का AI आधारित कैमरा दिया गया है।
Asus ROG Phone
Asus का यह स्मार्टफोन ROG गेमिंग UI पर आधारित एंड्रॉयड ओरियो पर चलता है। इसमें 6 इंच फुल HD+ (1080x2160 pixels) AMOLED डिस्प्ले है। इसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। यह डिवाइस 8GB RAM और इनबिल्ट स्टोरेज 128GB के साथ आता है। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए 2.96GHz Qualcomm Snapdragon 845 SoC प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। इसके साथ Qualcomm Adreno 630 GPU दिया गया है। स्मार्टफोन में ड्यूल रियर कैमरा सेंसर है। रियर पर 12 मेगापिक्सल (Sony IMX363 sensor, f/1.7 aperture) और 8 मेगापिक्सल (120-degree wide angle) का सेंसर दिया गया है। फ्रंट पैनल पर 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। स्मार्टफोन की बैटरी 4000 एमएएच की है।
Realme X2 Pro
Realme X2 Pro को एक फ्लैगशिप मोबाइल फोन की तरह लॉन्च किया गया है, इस मोबाइल फोन में आपको क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 855+ चिपसेट दिया गया है। इसके अलावा इस मोबाइल फोन में आपको 6.5-इंच की एक Super AMOLED डिस्प्ले मिल रही है। जो आपको FHD+ रेजोल्यूशन के साथ मिल रही है।
इस मोबाइल फोन में आपको OnePlus 7 Pro, OnePlus 7T और OnePlus 7T Pro मोबाइल फोंस की तरह ही 90Hz रिफ्रेश रेट वाली स्क्रीन मिल रही है। मोबाइल फोन को लिक्विड कुलिंग फीचर के साथ लॉन्च किया गया है। आपको बता देते है कि इसमें आपको 4000mAh क्षमता की बैटरी मिल रही है। यह 50W VOOC फ़ास्ट (फ़्लैश) चार्जिंग के साथ मिल रही है।
कैमरा आदि की अगर बात करें तो इस मोबाइल फोन में आपको एक क्वाड-कैमरा सेटअप मिल रहा है, इसमें आपको एक 64MP का मेन कैमरा मिल रहा है, जो 20X hybrid zoom तकनीकी के साथ आता है, f/1.8 अपर्चर के साथ आया है, इसके अलावा इसमें आपको एक 8MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस मिल रहा है, साथ ही इसमें आपको एक 13MP का टेलीफोटो लेंस भी मिल रहा है, साथ ही इसमें आपको एक 2MP का डेप्थ सेंसर मिल रहा है। इसके अलावा फोन में आपको एक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिल रहा है। फोन को कलर OS 6 पर लॉन्च किया गया है।