मिज़ू एम1 नोट
अपने फीचर्स और बेहतरीन स्पेक्स के चलते इस स्मार्टफ़ोन में अभी से चर्चा में अपने आप को शामिल कर लिया है. यह स्मार्टफ़ोन पिछले साथ चीन में लगभग CNY 999 (Rs. 10,000) में लॉन्च हुआ था, और हम यही आशा कर रहे हैं कि भारत में भी इसकी यही कीमत होगी. इसके कुछ सबसे फीचर्स के बारे में हम आपको बता रहे हैं. आगे की स्लाइड्स में आप इसके बारे में बहुत कुछ जान पाएंगे.
एक ब्रांड मिज़ू
मिज़ू एक चीनी कंपनी है जो ज़ुहाई, चीन में है. कंपनी चीन की सबसे बड़ी 10 फ़ोन निर्माता कंपनियों में से एक है.
एम1 नोट: एसओई
इस स्मार्टफ़ोन में आपको मीडियाटेक MT6752 प्रोसेसर है जोकि काफी बढ़िया मालूम पद रहा है. इस प्रोसेसर को हम इससे पहले भी एचटीसी डिजायर 820एस और जीओनी ईलाइफ एस7 में टेस्ट करके देख चुके हैं, और यह काफी बढ़िया है.
एम1 नोट: रैम
इस स्मार्टफ़ोन में आपको 2GB रैम मिल रही है. हम जानते हैं कि 10 हजार एक बजट वाले स्मार्टफोंस ने 2GB रैम कोई नई बात नहीं है. जीओनी ईलाइफ एस7 में टेस्ट करके देख चुके हैं, और यह काफी बढ़िया है.
4-चैनल ISP चिप
इस चिप के होने से इस स्मार्टफ़ोन में तस्वीर लेने की स्पीड लगभग दो गुनी हो जाती है. इस तकनीक को फुजित्सु ने बनाया है, और तस्वीरें लेते समय अल्गोरिद्म को माप सकती है इसके साथ ही समस्याओं को कम कर देती है.
फुल एचडी डिस्प्ले
इस स्मार्टफ़ोन में आपको 5.5-इंच की फुल एचडी डिस्प्ले मिल रही है. यह सबसे बढ़िया और उम्दा डिस्प्ले कही जा सकती है अगर आप 10 हजार के अन्दर आने वाले स्मार्टफोन्स पर नजर डालें. अपनी IGZO तकनीक के द्वारा इसकी डिस्प्ले और शार्प हो जाती है. इसके साथ ही आपको यह फुल लेमिनेशन और गोरिला ग्लास 3 प्रोटेक्शन के साथ मिल रही है.
ड्यूल-टोन एलईडी के साथ 13 मेगापिक्सेल कैमरा
फिर से आपको बता दें कि 10 हजार में आने वाले स्मार्टफ़ोन्स में 13 मेगापिक्सेल का कैमरा कोई नई बात नहीं है, पर 1/3.06-इंच सेंसर का 4-चैनल ISP तकनीक के साथ जुड़ा होना आपको एक बढ़िया तस्वीर का वादा करता है, और इसके प्रतिद्वंदियों को आघा भी कर देता है. यह बात चौंकाने वाली है कि सभी निर्माता 13 मेगापिक्सेल सोनी सेंसर का इस्तेमाल करते हैं पर मिज़ू में सैमसंग सेंसर का इस्तेमाल किया है.
बड़ी बैटरी
इस स्मार्टफ़ोन में आपको 3140mAh क्षमता की बैटरी मिल रही है. जो लगभग 12 घंटे की 4G पर वेब सर्फिंग, 60 घंटे का टॉकटाइम देती है. इस बात को हम चेक करेंगे जब हम इस स्मार्टफ़ोन का हम पूरी तरह से रिव्यु करेंगे.
LTE सपोर्ट
इस स्मार्टफ़ोन में ड्यूल-सिम 4G सपोर्ट है. जबकि 4G अब भारत में कोई नई चीज़ नहीं रही है. पर इस कीमत में 4G सपोर्ट का फ़ोन मिलना अच्छी बात है.
यू आई
इस स्मार्टफ़ोन में फ्लाईमी यूआई है, जो कि बिलकुल MIUI की तरह ही काम करता है. इसके साथ ही यह स्मार्टफ़ोन एंड्राइड 4.4.4 किटकैट पर चलता है.
यहाँ हम आपके लिए कुछ दूसरे बजट स्मार्टफोंस लाये हैं जिनसे मिज़ू कड़ी टक्कर ले सकता है.
श्याओमी मी 4आई
यहाँ श्याओमी मी 4आई का रिव्यु पढ़ सकते हैं.
यू यूरेका
यहाँ हमारा यू यूरेका का रिव्यु पढ़ें
हॉनर 4 एक्स
यहाँ हॉनर 4 एस के बारे में जानें
लेनोवो ए7000