2015 के सबसे ख़ास स्मार्टफोंस, फीचर्स है लाजवाब

द्वारा Ashvani Kumar | अपडेटेड Dec 24 2015
2015 के सबसे ख़ास स्मार्टफोंस, फीचर्स है लाजवाब

यूँ तो साल 2015 में सस्ते से लेकर महंगे तक न जाने कितने ही स्मार्टफोंस लॉन्च किये हैं, कुछ का नाम हमारी जुबान से कहीं फिसल सा गया है और कुछ हैं जो अपने शानदार फीचर्स की बदोलत अपनी एक ख़ास जगह बनाने में कामयाब हुए हैं. सभी कंपनियों ने कोशिश की है कि वह अपने स्मार्टफ़ोन को सबसे ख़ास बनाए लेकिन सारे स्मार्टफोंस तो ख़ास नहीं हो सकते हैं. हाँ अपने आप में हर स्मार्टफ़ोन अनोखा और शानदार जरुर है लेकिन अगर ओवरऑल परफॉरमेंस से लेकर हर पहलु पर नज़र डालें तो कुछ ही स्मार्टफोंस ऐसे हैं जो सबसे ख़ास कहे जा सकते हैं... हम आज आपके लिए ऐसे ही 10 स्मार्टफोंस ले आये हैं जो अपने आप में सबसे ख़ास होने के साथ साथ 2015 के भी सबसे ख़ास स्मार्टफोंस कहे जा सकते हैं. आगे की स्लाइड्स में आप इनके बारे में विस्तार से जान पाएंगे...

2015 के सबसे ख़ास स्मार्टफोंस, फीचर्स है लाजवाब

लेनोवो K3 नोट

इस स्मार्टफ़ोन में 5.5-इंच की फुल-एचडी डिस्प्ले है, इसके साथ ही आपको बता दें कि इस स्मार्टफ़ोन में ओक्टा-कोर मीडियाटेक 6572 प्रोसेसर है, इसके साथ ही इसमें 16 कोर माली GPU भी है और इसमें 2GB रैम भी दी गई है. फोटोग्राफी के लिए इस स्मार्टफ़ोन में 13 मेगापिक्सेल रियर और 5 मेगापिक्सेल फ्रंट फेसिंग कैमरा है. इस स्मार्टफ़ोन में आपको 16GB की इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है जिसे आप माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 32GB तक एक्सपैंड कर सकते हैं. लेनोवो K3 नोट 4G कनेक्टिविटी से लैस है. साथ ही यह एंड्राइड लोलीपॉप पर चलता है. इसके साथ साथ आपको बता दें कि इस स्मार्टफोन में 3000mAh क्षमता वाली बड़ी बैटरी भी दी गई है. यह स्पेक्स अगर बात करें तो लगभग 15K के सेगमेंट में आपको देखने को मिलते हैं पर लेनोवो ने आपने नए स्मार्टफ़ोन K3 नोट के माध्यम से यह सब आपको 10K में ही उपलब्ध करा दिया है. इस स्मार्टफ़ोन की कीमत Rs. 9,999 है, जो इसे एक अलग बजट स्मार्टफ़ोन बना देती है. ज्यादा जानें

2015 के सबसे ख़ास स्मार्टफोंस, फीचर्स है लाजवाब

मोटोरोला मोटो X प्ले  

मोटो X प्ले में 21 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है. कंपनी का दावा है की यह स्मार्टफ़ोन 30 घंटो की बैटरी लाइफ देगा. इसमें 3630mAh की बैटरी दी गई है. आज रात से ऑनलाइन स्टोर फ्लिपकर्ट पर इस स्मार्टफ़ोन की बिक्री शुरू हो जिएगी. मोटोरोला मोटो X प्ले में 5.5-इंच की फुल HD डिस्प्ले (403ppi) दी गई है जो की गोरिला ग्लास 3 से लैस है. इसमें 1.7GHzस्नेपड्रैगन 615 ओक्टा-कोर (अड्रेनो 405 @ 550 MHz GPU) दिया गया है. इसमें 2 GB की रैम दी गई है. इसके साथ ही यह स्मार्टफ़ोन दो अलग अलग इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन दिए गए है, जो हैं 16GB और 32GB है, जिसे माइक्रो-SDकार्ड की मदद से 128GB तक बढ़ाया जा सकता है. इस स्मार्टफ़ोन में ड्यूल नेनो-सिम दी गई है. इसका वजन 169ग्राम है. यह 4G को सपोर्ट करता है. यह ब्लूटूथ, वाई-फाई, माइक्रोUSB और 3.5mm का हेडसेट जैक दिया गया है. ज्यादा जानें

2015 के सबसे ख़ास स्मार्टफोंस, फीचर्स है लाजवाब

शाओमी Mi4

ये विंडोज 10 रोम सिर्फ LTE वर्जन के लिए ही पेश की गई है. कंपनी ने यह जानकारी अपने वेइबो पेज पर एक फोटो पोस्ट कर दी है, जिसमें दिखाया गया कि है कि शाओमी मी 4 विंडोज 10 पर रन कर रहा है. इसके साथ ही शाओमी की आधिकारिक वेबसाइट पर भी इस बात की जानकारी दी गई है और विंडोज 10 रोम को मुहैया भी कराया गया है. विंडोज 10 का यह रोम माइक्रोसॉफ्ट विंडोज इंसाइडर प्रोग्राम के तहत मुहैया कराया गया है और कोई भी उपभोक्ता इसे डाउनलोड कर सकते हैं. कंपनी का दावा है कि इसके माध्यम से आप अपने फोन में पूरी तरह से विडोज 10 ऑपरेटिंग सिस्टम का अनुभव कर सकेंगे. ज्यादा जानें

2015 के सबसे ख़ास स्मार्टफोंस, फीचर्स है लाजवाब

नेक्सस 5X

अगर इस स्मार्टफ़ोन के फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें 5.2-इंच की फुल-HD डिस्प्ले दी गई है जिसका रेजोल्युशन 1080x1920 पिक्सल है और इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन मौजूद है. इसके साथ ही इस स्मार्टफ़ोन में 1.8GHz हेक्सा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 808 प्रोसेसर और 2GB की रैम दी गई है. यह स्मार्टफ़ोन f/2.0 एपरचर वाले 12.3 मेगापिक्सल के रियर कैमरे (4k रेजोल्युशन) और 5 मेगापिक्सल के फ्रंट फेसिंग कैमरे से लैस है. इसके साथ ही इस स्मार्टफ़ोन में 2700mAh की बैटरी दी गई है. इसमें क्विक चार्ज सपोर्ट मौजूद है. 10 मिनट के चार्ज में यूज़र को 3.8 घंटे तक का बैटरी पावर मिलेगा. ज्यादा जानें

2015 के सबसे ख़ास स्मार्टफोंस, फीचर्स है लाजवाब

सैमसंग गैलेक्सी S6 एज प्लस 

अगर आप एक अत्याधुनिक एंड्राइड स्मार्टफ़ोन लेना चाहते हैं तो आप गैलेक्सी S6 एज प्लस के बारे में सोच सकते हैं. इस स्मार्टफ़ोन में शानदार कैमरा, डिस्प्ले और बढ़िया बैटरी लाइफ मिलती है. इसकी कर्वेड डिस्प्ले को ज्यादा काम की नहीं है, और इस बात का भी डर लगा रहता है कि कहीं ये टूट न जाए. अगर आप एक ऐसा स्मार्टफ़ोन लेने चाहते है जिसे की सब लोग देख कर हैरान हो जायें तो आप इसको ले सकते हैं. ज्यादा जानें

2015 के सबसे ख़ास स्मार्टफोंस, फीचर्स है लाजवाब

आईफ़ोन 6S

अगर इन नए स्मार्टफ़ोन की कीमत के बारे में बात करें तो, इनकी कीमत इस प्रकार है.  आईफोन 6S 16GB-Rs. 64,836, आईफोन 6S 64GB-Rs. 74,117, आईफोन 6S 128GB-Rs. 83,401, आईफोन 6S प्लस 16GB-Rs. 74,117, आईफोन 6S प्लस 64GB-Rs. 83,401, आईफोन 6S प्लस 128GB-Rs. 88,478. हालाँकि अब यह कीमत घटकर बहुत कम हो गई है. ज्यादा जानें

2015 के सबसे ख़ास स्मार्टफोंस, फीचर्स है लाजवाब

आसुस ज़ेनफोन सेल्फी

आसुस ज़ेनफोन 2 सेल्फी की बात करें तो इस स्मार्टफ़ोन को सेल्फी प्रेमियों के लिए खासतौर पर लॉन्च किया गया है. इस स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सेल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है. साथ ही इसमें 13 मेगापिक्सेल का ही रियर कैमरा भी है. स्मार्टफ़ोन में 5.5-इंच की फुल डिस्प्ले के साथ ओक्टा-कोर 64-बिट क्वाल-कॉम स्नेपड्रैगन 615 प्रोसेसर के साथ और 2GB/3GB रैम के साथ लॉन्च किया गया है. स्मार्टफ़ोन में इसके अलावा 3,000mAh क्षमता की बड़ी बैटरी भी दी गई है. स्मार्टफ़ोन में जेनयूआई के साथ एंड्राइड लोलीपॉप पर चलता है और इसे 16/32GB इंटरनल स्टोरेज के साथ दो वैरिएंट्स में लॉन्च किया गया है, इसके साथ अगर आप आप इसकी स्टोरेज में इजाफ़ा करना चाहते हैं तो आप इसे माइक्रो एसडी कार्ड की सहायता से 128GB तक एक्सपैंड कर सकते हैं. इसकी कीमत Rs. 15,999 रखी गई है. ज्यादा जानें

2015 के सबसे ख़ास स्मार्टफोंस, फीचर्स है लाजवाब

सैमसंग गैलेक्सी नोट 5

अगर इस स्मार्टफ़ोन के स्पेसिफ़िकेशन पर चर्चा करें, तो स्मार्टफ़ोन में गैलेक्सी S6 की तरह ही एक्सीनोस 7 ओक्टा प्रोसेसर दिया गया है. साथ ही इसमें आपको 4GB की रैम मिल रही है. साथ ही स्मार्टफ़ोन में फोटोग्राफी के लिए 16 मेगापिक्सेल का OIS कैमरा मिल रहा है साथ ही आपको 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट फेसिंग कैमरा मिल रहा है जिसके माध्यम से आप बढ़िया सेल्फी ले सकते हैं. जैसे कि पिछले साल लॉन्च हुए Note 4 में हमने देखा था, गैलेक्सी note 5 में भी आपको 5.7-इंच की QHD SAMOLED डिस्प्ले मिल रही है, लेकिन इस स्मार्टफ़ोन में लगे मटेरियल को बदल दिया गया है. इस स्मार्टफ़ोन में भी गैलेक्सी S6 की ही तरह ग्लास बैक दी गई है. लेकिन इस स्मार्टफ़ोन में दिया गया ग्लास कर्व्ड है. ज्यादा जानें

2015 के सबसे ख़ास स्मार्टफोंस, फीचर्स है लाजवाब

नेक्सस 6P

हुवावे नेक्सस 6P और एलजी नेक्सस 5X स्मार्टफ़ोन एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर काम करते हैं और यह एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर चलने वाले पहले स्मार्टफोंस हैं. इन स्मार्टफ़ोन में ऐसे हार्डवेयर शामिल किए गए हैं जो लेटेस्ट एंड्रॉयड के नेक्सस इंप्रिंट फिंगरप्रिंट सेसर और USB टाइप-C फ़ीचर को सपोर्ट करते हैं. हुवावे नेक्सस 6P के अन्य फीचर्स के बारे में बात करें तो इस स्मार्टफ़ोन में 5.7-इंच की QHD डिस्प्ले दी गई है जिसका रेजोल्युशन 1440x2560 पिक्सल है और इस पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 4 का प्रोटेक्शन दिया गया है. यह स्मार्टफ़ोन 2GHz ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 810 प्रोसेसर है और 3GB रैम से लैस है. इसके साथ ही इस स्मार्टफ़ोन में f/2.0 एपरचर वाला 12.3 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है, जिसका रेजोल्युशन 4K है और इस स्मार्टफ़ोन में 8 मेगापिक्सल के फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मौजूद है. यह पहला फुल-मेटल स्मार्टफ़ोन है जो एल्यूमीनियम से बना है. ज्यादा जानें

2015 के सबसे ख़ास स्मार्टफोंस, फीचर्स है लाजवाब

जिओनी मैराथन M5

जिओनी के मैराथन M5 में 5.5- इंच HD क्वालिटी (1280x720 पिक्सेल का रेजोल्यूशन) की डिस्प्ले है. इसके साथ ही आपको बता दें कि इस स्मार्टफ़ोन में आपको 1.3 Ghz का क्वाड-कोर प्रोसेसर मिल रहा है. इसके अलावा, इस डिवाइस में 2GB रैम और 16 GB की इंटरनल मेमोरी है, और अगर आप इसकी मेमोरी में इजाफा करना चाहते हैनं तो आप इसमें माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से इसमें लगभग 128GB तक का इजाफ़ा कर सकते हैं. ये फोन एंड्रॉइड लॉलीपॉप 5.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. फोटोग्राफी के लिए इस फोन में 13 मेगापिक्सेल का रियर कैमरे के साथ LED फ्लैश और सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. इस फोन का वजन 213 ग्राम है और 8.6 mm की थिकनेस है. इस फोन में सबसे खास बात इसकी बैटरी है. इस स्मार्टफ़ोन में आपको 6020 mAh क्षमता वाली बड़ी बैटरी मिल रही हैं. असल में इस स्मार्टफ़ोन में 3000mAh  क्षमता वाली दो बैटरी हैं. कंपनी की लिस्टिंग के अनुसार इस फोन में 4 दिन का बैटरी बैकअप मिलता है. अगर यह सच है तो यह अब तक सबसे बढ़िया बैटरी बेकअप वाला डिवाइस होगा. ज्यादा जानें