जैसा कि आप सभी जानते हैं कि इस महीने या कुछ समय पहले तक बाई बड़ी मोबाइल फ़ोन निर्माता कंपनियों ने अपने स्मार्टफोंस को भारत के बाहर के बाजारों में लॉन्च किया है. और ये स्मार्टफोंस अभी तक भारत में नहीं लॉन्च किये गए हैं लेकिन कहा जा रहा है कि इन स्मार्टफोंस को जल्द ही भारत में लॉन्च किया जाएगा, कुछ स्मार्टफोंस को भारत में लॉन्च किया जा चुका है लेकिन कुछ का लॉन्च होना बाकी है और यह भी कहा जा रहा है कि ये बड़ी कंपनियों जैसे एप्पल, हुवावे, गूगल, मोटोरोला, सैमसंग, श्याओमी, सोनी के शानदार फोंस को दिवाली के आसपास लॉन्च किया जाएगा, क्योंकि कम्पनियां इस बात से भली प्रकार से वाकिफ़ हैं कि इस समय भारत में बाज़ार में खरीददारी बड़े पैमाने पर बढ़ जाती है लोग अपने पुराने स्मार्टफोंस को सेल करके नए स्मार्टफोंस की ओर जाते हैं, इसलिए कंपनीयां अपने फोंस पर कई बढ़िया ऑफर भी देती हैं... तो क्या आप तैयार हैं इन स्मार्टफोंस और इनपर मिलने वाले बढ़िया ऑफर्स के लिए? आइये जानते हैं ये कौन से स्मार्टफोंस हो सकते हैं.
शाओमी Mi 4c
चीन की मोबाइल निर्माता कंपनी शाओमी ने अपने नया स्मार्टफ़ोन Mi 4c लॉन्च कर दिया है. फ़िलहाल इस स्मार्टफ़ोन को चीन की मार्किट में ही उतारा गया है और माना जा रहा है कि जल्दी ही यह स्मार्टफ़ोन भारत में भी उपलब्ध होगा.
शाओमी Mi 4c के दो वर्जन लॉन्च किए गए हैं, 16GB और 32GB. इसके 16GB वर्जन के साथ 2GB रैम और 32GB 3GB रैम दी गई है. शाओमी Mi 4c में 5-इंच की फुल-HD डिस्प्ले दी गई है, यह स्क्रीन गोरिल्ला ग्लास 3 से सुरक्षित है. यह स्मार्टफ़ोन कंपनी के नए यूजर इंटरफेस Mi UI7 से लैस है. यह यूजर इंटरफेस एंडरॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम 5.1 लॉलीपॉप पर चलता है. यह स्मार्टफ़ोन 13 मेगापिक्सेल के रियर और 5 मेगापिक्सेल के फ्रंट फेसिंग कैमरे से लैस है. इसके साथ ही इसमें 3080mAh की बैटरी दी गई है. ज्यादा पढ़ें यहाँ.
मोटोरोला मोटो X स्टाइल
मोटो X स्टाइल के फीचर्स की चर्चा करें तो स्मार्टफोन में 5.7-इंच की क्वाडएचडी डिस्प्ले 515ppi पिक्सेल डेंसिटी के साथ दी गई है. फ़ोन में क्वाल-कॉम स्नेपड्रैगन 808 प्रोसेसर के साथ 1.8GHz हेक्सा-कोर प्रोसेसर को 3GB रैम के साथ पेयर किया गया है. स्मार्टफ़ोन एंड्राइड 5.1.1 लोलीपॉप पर चलता है. इसके साथ ही यह मोटोरोला के कुछ बढ़िया फीचर्स जैसे मोटो वॉयस, मोटो असिस्ट, मोटो डिस्प्ले, मोटो एक्शन आदि के साथ आया है. यह आपको कई वैरिएंट्स जैसे 16/32/64GB स्टोरेज में उपलब्ध होगा. इसके साथ आपको इस स्टोरेज कजो बढ़ाने के लिए एसडी कार्ड स्लॉट भी दिया गया है. इसके माध्यम से आप इसकी स्टोरेज को 128GB अतिरिक्त बढ़ा सकते हैं. अगर इसके कैमरा की बात करें तो स्मार्टफ़ोन में 21 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा f/2.0 अपर्चर के साथ दिया गया है. इसके साथ ही इसमें 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी है. इसके साथ एक फ़्लैश भी दी गई है जिसके द्वारा आप बढ़िया सेल्फी ले सकते हैं. यह कैमरा 4K विडियो लेने में सक्षम है. इसके साथ ही इसमें 3000mAh क्षमता की बड़ी बैटरी दी गई है. ज्यादा पढ़ें यहाँ.
लेनोवो ज्यूक Z1
इस स्मार्टफ़ोन की कीमत CNY 1,799 (लगभग Rs. 18,250) है. 18 अगस्त से यह स्मार्टफ़ोन सेल होना शुरू हो जाएगा. स्मार्टफ़ोन में मेटल फ्रेम दिया गया है. Zuk ब्रांड नाम से लॉन्च हुआ यह लेनोवो का पहला स्मार्टफ़ोन है. इस स्मार्टफ़ोन को चीन से बाहर लॉन्च करने पर भी कंपनी विचार कर रही है. अगर स्मार्टफोंस के फीचर्स की बात करें तो स्मार्टफ़ोन में 5.5-इंच की फुल एचडी डिस्प्ले (1080x1920 पिक्सेल) दी गई है, इसके साथ ही इसमें एक फिजिकल होम बटन भी इसकी फ्रंट पैनल पर दिया गया है. बता दें कि इस होम बटन में फिंगरप्रिंट सेंसर को भी एम्बेड किया गया है. इसके साथ ही हाल ही में लॉन्च हुए फ्लैगशिप स्मार्टफोंस की तरह इस स्मार्टफ़ोन में भी यूएसबी टाइप-C 3.0 पोर्ट दिया गया है. ज्यादा पढ़ें यहाँ.
हुवावे G8
हवावे का नया स्मार्टफ़ोन G8 आपको डार्क सिल्वर, गोल्ड और वाइट रंगों में आसानी से मिल जाएगा. अगर इसके स्पेसिफ़िकेशन्स पर ध्यान दें तो स्मार्टफोन में 5.5-इंच की FHD डिस्प्ले के साथ एक 2.5D कर्व्ड गोरिला ग्लास दिया गया है. इस स्मार्टफ़ोन को पूरी तरह से मेटल से बनाया गया है. यानी इसकी बॉडी पूरी तरह से मेटल की है. और यही इस स्मार्टफ़ोन की सबसे बड़ी ख़ासियत कही जा सकती है. ज्यादा पढ़ें यहाँ.
ZTE एक्सोन इलीट
इस स्मार्टफ़ोन की स्पेसिफ़िकेशन और स्पेक्स की बात करें तो इस स्मार्टफ़ोन में ड्यूल-कैमरा सेटअप (13 मेगापिक्सेल फोटो के लिए + 2 मेगापिक्सेल डेप्थ इफ़ेक्ट देने के लिए) हैं, इसके साथ ही इसमें फिंगरप्रिंट, वॉयस और ऑय स्कैनिंग जैसे बायोमेट्रिक सिक्यूरिटी फीचर भी दिए हैं. स्मार्टफोन में 5.5-इंच की 1080p डिस्प्ले और स्नेपड्रैगन 810 चिपसेट दिया गया है. ज्यादा पढ़ें यहाँ.
आसुस ज़ेनफोन ज़ूम
प्रोसेसर: इंटेल एटम Z3580, क्वाड-कोर 2.3GHz
कनेक्टिविटी: 4G, ड्यूल-सिम
रैम/स्टोरेज: 2GB/4GB(16/32/64/128GB)
बैटरी: 3000mAh
डिस्प्ले: 5.5-इंच, 1080 पिक्सेल
कैमरा: 13 मेगापिक्सेल, 3 x ऑप्टिकल ज़ूम
मेमोरी कार्ड सपोर्ट: हां है (64GB तक एक्सपैंड कर सकते हैं)
ऑपरेटिंग सिस्टम: एंड्राइड लोलीपॉप
हॉनर 7i
आखिरकार हुवावे ने अपने बहुतप्रतीक्षित स्मार्टफ़ोन हॉनर 7i को चीन में लॉन्च किया है. इसकी आधिकारिक घोषणा के साथ ही, यह अफवाह भी सच हो गई है इस स्मार्टफोन में फ्लिप-आउट कैमरा होगा, इस अफवाह पर भी अब मुहर लग चुकी है स्मार्टफ़ोन में वाकई एक फ्लिप आउट कैमरा है. अब अगर आप सोच रहे हैं आखिर यह फ्लिप-आउट है क्या, तो आपको बता दें कि हॉनर 7i में एक ऐसा कैमरा दिया गया है जिसे अगर आप आगे कि ओर घुमाते हैं तो यह फ्रंट कैमरा में तब्दील हो जाता है. इसके साथ ही कहा जा सकता है कि हुवावे ने अपने इस स्मार्टफ़ोन के साथ यह प्रयोग किया है जो अब सफलता अर्जित करता नज़र आ रहा है. ज्यादा पढ़ें यहाँ.
एप्पल आईफ़ोन 6S प्लस
अमेरिका में सैन फ्रांसिस्को के ग्रैहम सिविक ऑडिटॉरियम में एक इवेंट के दौरान टेक कंपनी एप्पल ने अपने दो नए स्मार्टफोंस आईफ़ोन 6S और 6S प्लस लॉन्च किए है. इतना ही नहीं एप्पल ने इसके साथ ही आईपैड प्रो, एप्पल वाच, आईपैड मिनी 2, एप्पल टीवी और एप्पल पेंसिल को भी लॉन्च किया है.. आईपैड मिनी 2 की कीमत अब 269 डॉलर कर दी गई हैं. जबकि एप्पल पेंसिल की कीमत 99 डॉलर रखी गई है. ज्यादा पढ़ें यहाँ.
सोनी एक्सपिरिया Z5
सोनी ने अपने फ्लैगशिप स्मार्टफ़ोन जिसके बारे में पिछले काफी समय से अफवाहें उड़ रही थी आखिरकार उसकी घोषणा कर दी है. सोनी ने एक्सपिरिया Z5, Z5 कॉम्पैक्ट और Z5 प्रीमियम स्मार्टफोंस को IFA 2015 में पेश किया है. बता दें कि सोनी का Z5 प्रीमियम स्मार्टफोंस दुनिया का एकमात्र पहला ऐसा स्मार्टफ़ोन बन गया है जो 4K डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया जाएगा. इसके साथ ही आपको बता दें कि सोनी अपने दो स्मार्टफोंस एक्सपिरिया Z5 और Z5 कॉम्पैक्ट को दुनियाभर अक्टूबर 2015 में लॉन्च करेगा. इसके साथ ही आपको यह भी बता दें कि सोनी के अगले फ़ोन Z5 प्रीमियम को नवम्बर में लॉन्च करने की योजना बनाई गई है. एक्सपिरिया Z5 और Z5 प्रीमियम दोनों ही स्मार्टफोंस सिंगल और ड्यूल सिम वैरिएंट्स में लॉन्च किये जायेंगे. ज्यादा पढ़ें यहाँ.