4GB रैम के साथ भारत में लॉन्च हुए हैं ये शानदार स्मार्टफोंस

द्वारा Ashvani Kumar | अपडेटेड Jan 09 2017
4GB रैम के साथ भारत में लॉन्च हुए हैं ये शानदार स्मार्टफोंस

कोई समय ऐसा था जब एक स्मार्टफ़ोन में 1GB रैम को काफी मना जाता था, लेकिन जैसे जैसे जरुरत और फ़ोन से हमारी महत्त्वकांक्षा बढ़ती गई मल्टी-टास्किंग ने स्मार्टफोंस में एक अहम् रोल अदा करना शुरू कर दिया तो 2GB रैम भी कम पड़ने लगी. हम थोड़ा और आगे बढ़े तो ये जगह 3GB रैम ने ले ली और अब ज्यादातर फोंस 2 या 3GB रैम के साथ ही बाज़ार में उतारे जा रहे हैं. लेकिन कुछ लोग ऐसे हैं जिन्हें यह भी कम पड़ रही है. और वह 4GB रैम की मांग कर रहे हैं इसी को ध्यान में रखते हुए कम्पनियां 4GB की रैम के साथ फ़ोन बाज़ार में उतार रहे हैं, आइये जानते हैं ऐसे ही कुछ स्मार्टफोंस के बारे में जानते हैं जो 4GB रैम के साथ आते हैं. आगे की स्लाइड्स में आप इनके बारे में जान सकेंगे.

4GB रैम के साथ भारत में लॉन्च हुए हैं ये शानदार स्मार्टफोंस

ZTE नूबिया Z9 इलीट

प्रोसेसर: 1.5Ghz ओक्टा-कोर

रैम: 4GB

डिस्प्ले: 5.2-इंच 1080x1920 पिक्सेल

स्टोरेज: 64GB

कैमरा: 16MP/8MP

ओएस: एंड्राइड 5.0.2 लोलीपॉप

बैटरी: 2900mAh

Wireless Bluetooth Speaker for Nubia Z9 अमेज़न पर 1,449/- रूपये में खरीदें

4GB रैम के साथ भारत में लॉन्च हुए हैं ये शानदार स्मार्टफोंस

लेनोवो K80

लेनोवो K80 में 5.5-इंच 1080p डिस्प्ले है. इसके साथ ही इस नए स्मार्टफ़ोन में 64-बिट इंटेल एटम 1.8GHz  प्रोसेसर, 4GB रैम के साथ है इसके अलावा इस फ़ोन में 64GB की इंटरनल स्टोरेज भी है जिसे आप 128GB तक एक्सपैंड कर सकते हैं. इस फ़ोन में ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन के साथ 13 मेगापिक्सेल रियर कैमरा भी है, पर अभी इसके फ्रंट कैमरा के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है. इसके कनेक्टिविटी ऑप्शन्स में 4G, LTE, 3G, ब्लूटूथ, यूएसबी और वाई-फाई हैं. यह लेटेस्ट एंड्राइड 5.0 लोलीपॉप ओएस पर चलता है. साथ इस फ़ोन की दूसरी बड़ी खासियत यह है कि इसमें 4000mAh क्षमता की बैटरी है. लेनोवो का यह नया स्मार्टफ़ोन K80 ब्लैक, सिल्वर और रेड रंगों में आपको मिलेगा. अभी लेनोवो ने इस बात की कोई घोषणा नहीं की है कि बाकी बाज़ारों इस नए स्मार्टफ़ोन को कब लॉन्च किया जाएगा. ज्यादा जानें

StuffHoods Lenovo K80 अमेज़न पर 499/- रूपये में खरीदें

4GB रैम के साथ भारत में लॉन्च हुए हैं ये शानदार स्मार्टफोंस

वर्चु सिग्नेचर

इसके फीचर्स की बात करें तो वर्टू सिग्नेचर टच स्मार्टफ़ोन एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है. इसके साथ ही इसमें 5.2-इंच की फुल-HD डिस्प्ले दी गई है जिसका रेजोल्युशन 1080x1920 पिक्सल है. इस पर पांचवें जेनरेशन के सेफायर क्रिस्टल स्क्रीन का प्रोटेक्शन मौजूद है. डिवाइस की पिक्सल डेनसिटी 428ppi है. यह स्मार्टफ़ोन 64-बिट ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 810 प्रोसेसर और 4GB रैम से लैस है, साथ में ही एड्रेनो 430 GPU भी दिया गया है. इसके अलावा इस स्मार्टफोन में 64GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रो-SD कार्ड की मदद से 2TB तक बढ़ाया जा सकता है. डिवाइस में मौजूद स्पीकर डॉल्बी डिजिटल प्लस फ़ीचर से लैस हैं. फोन का डाइमेंशन 155x74x10.8 मिलीमीटर है और वज़न 225-236 ग्राम. ज्यादा जानें

4GB रैम के साथ भारत में लॉन्च हुए हैं ये शानदार स्मार्टफोंस

ZTE Axon प्रो

इस स्मार्टफ़ोन के फीचर्स की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 5.5-इंच की QHD LCD स्क्रीन दी गई है. साथ ही इस स्मार्टफ़ोन में फोटोग्राफी के लिए (13+2) मेगापिक्सेल का ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है को आपको ड्यूल LED फ़्लैश के साथ मिल रहा है और यह 4K विडियो भी लेने में सक्षम है. इस स्मार्टफ़ोन में सेल्फी लेने के लिए 8 मेगापिक्सेल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी है. आपको इसके साथ 4GB की रैम भी मिल रही है जो आजकल के कुछ ही स्मार्टफोंस में देखने को मिलती है. और अगर आप चाहे तो इसे माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 32GB तक एक्सपैंड भी कर सकते हैं. ज्यादा जानें

ZTE Axon Pro Wireless Adapter अमेज़न पर 349/- रूपये में खरीदें

4GB रैम के साथ भारत में लॉन्च हुए हैं ये शानदार स्मार्टफोंस

शाओमी Mi नोट प्रो 

प्रोसेसर: 2GHz ओक्टा-कोर

रैम: 4GB

डिस्प्ले: 5.7-इंच 1440x2560 पिक्सेल

स्टोरेज: 64GB

कैमरा: 13MP/4MP

ओएस: एंड्राइड 5.0.1 लोलीपॉप

बैटरी: 3090mAh

Xiaomi Mi Note Pro COMPATIBLE Ceritfied Bluetooth Smart Watch अमेज़न पर 1,399/- रूपये में खरीदें

4GB रैम के साथ भारत में लॉन्च हुए हैं ये शानदार स्मार्टफोंस

सैमसंग गैलेक्सी नोट 5

अगर इस स्मार्टफ़ोन के स्पेसिफ़िकेशन पर चर्चा करें, तो स्मार्टफ़ोन में गैलेक्सी S6 की तरह ही एक्सीनोस 7 ओक्टा प्रोसेसर दिया गया है. साथ ही इसमें आपको 4GB की रैम मिल रही है. साथ ही स्मार्टफ़ोन में फोटोग्राफी के लिए 16 मेगापिक्सेल का OIS कैमरा मिल रहा है साथ ही आपको 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट फेसिंग कैमरा मिल रहा है जिसके माध्यम से आप बढ़िया सेल्फी ले सकते हैं. जैसे कि पिछले साल लॉन्च हुए Note 4 में हमने देखा था, गैलेक्सी note 5 में भी आपको 5.7-इंच की QHD SAMOLED डिस्प्ले मिल रही है, लेकिन इस स्मार्टफ़ोन में लगे मटेरियल को बदल दिया गया है. इस स्मार्टफ़ोन में भी गैलेक्सी S6 की ही तरह ग्लास बैक दी गई है. लेकिन इस स्मार्टफ़ोन में दिया गया ग्लास कर्व्ड है. ज्यादा जानें 

फ्लिपकार्ट पर Rs.51990 में सैमसंग गैलेक्सी नोट 5 खरीदें

4GB रैम के साथ भारत में लॉन्च हुए हैं ये शानदार स्मार्टफोंस

वनप्लस 2

स्मार्टफ़ोन में 5.5-इंच की फुल एचडी डिस्प्ले (1920x1080p) रेजोल्यूशन के साथ दी गई है. इसके साथ ही इसमें क्वाल-कॉम स्नेपड्रैगन 810 प्रोसेसर के साथ 4GB रैम भी दी गई है. स्मार्टफोन में फोटोग्राफी के लिए 13 मेगापिक्सेल का कैमरा ड्यूल-फ़्लैश के साथ दिया गया है. साथ ही इस कैमरा में ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन और ऑटो फोकस भी दिया गया है. इसके साथ ही इसमें f/2.0 अपर्चर और 4K विडियो सपोर्ट भी है. इसके साथ ही इसमें 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी दिया गया है. फ़ोन यूएसबी-टाइप-C भी दिया गया है जैसा कि इसकी आ रही अफवाहों में कहा जा रहा था कि वह इसमें होगा. इसके साथ ही कंपनी का कहना है कि इसके हार्डवेयर में ही कुछ बदलाव किये गए है. ज्यादा जानें

अमेज़न पर Rs.22999 में Oneplus 2 खरीदें

4GB रैम के साथ भारत में लॉन्च हुए हैं ये शानदार स्मार्टफोंस

आसुस ज़ेनफोन 2 (4GB)

इस नए स्मार्टफ़ोन में 4GB रैम और 16 GB इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है और इसकी कीमत 229 डॉलर (लगभग Rs. 15,000) रखी गई है. ज़ेनफोन 2 के इस नए वेरिएंट में 1.8GHz क्वाड-कोर इंटेल एटम Z3560 प्रोसेसर दिया गया है. इसके साथ ही इस स्मार्टफ़ोन में 5.5-इंच की फुल-HD (1080x1920 पिक्सेल) IPS डिस्प्ले, कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन, माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट, ड्यूल  सिम LTE, 13 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा, 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा और 3000mAh की बैटरी दी गई है. ज्यादा जानें

फ्लिपकार्ट पर Rs.17999 में Asus zenfone 2 खरीदें

4GB रैम के साथ भारत में लॉन्च हुए हैं ये शानदार स्मार्टफोंस

सैमसंग गैलेक्सी एज प्लस

अगर स्मार्टफ़ोन के फीचर्स और स्पेक्स की बात करें तो स्मार्टफ़ोन एंड्राइड 5.1 लोलीपॉप पर आधारित है. और इसमें 5.7-इंच की QHD 1440x2560 पिक्सेल सुपर-AMOLED डिस्प्ले दी गई है जिसकी पिक्सेल डेंसिटी 515ppi है. स्मार्टफ़ोन में 64-बिट ओक्टा-कोर एक्सीनोस 7420 प्रोसेसर 4 कोर्टेक्स-A57 कोर्स के साथ दिया गया है जिसे 2.1GHz क्लोक्ड और 4 कोर्टेक्स-A53 कोर्स क्लोक्ड 1.5GHz दिया गया है, साथ ही इसमें 4GB की LPDDR4 रैम दी गई है. ज्यादा जानें

फ्लिपकार्ट पर Rs.50505 में सैमसंग गैलेक्सी S6 एज प्लस खरीदें

4GB रैम के साथ भारत में लॉन्च हुए हैं ये शानदार स्मार्टफोंस

आसुस ज़ेनफोन 2 डीलक्स

अगर अगले स्मार्टफ़ोन आसुस ज़ेनफोन 2 डीलक्स की बात करें तो इस स्मार्टफ़ोन में जैसे कि हमने आसुस ज़ेनफोन 2 में देखा था, कि वह बहुत से रियर कवर्स के साथ आया था यह भी कई अलग अलग रियर कवर्स के साथ लॉन्च हुआ है. स्मार्टफ़ोन में 5.5-इंच की FHD डिस्प्ले दी गई है इसके साथ ही बता दें कि स्मार्टफ़ोन क्वाड-कोर इंटेल Z3580 प्रोसेसर के साथ पॉवरवीआर G6430 GPU के साथ आया है. इसके अलावा आपको आसुस ज़ेनफोन 2 डीलक्स  में 4GB की LPDDR3 रैम मिल रही है.  स्मार्टफ़ोन में इसके अलावा 3,000mAh क्षमता की बड़ी बैटरी दी गई है, बता दें कि यह भी जेनयूआई पर आधारित एंड्राइड लोलीपॉप पर चलता है. इस स्मार्टफ़ोन को Rs. 22,999 में बाज़ार में उतारा गया है. ज्यादा जानें

फ्लिपकार्ट पर Rs.22999 में Asus zenfone 2 Deluxe(64gb) खरीदें