स्मार्टफोन में ड्यूल कैमरा और इनफिनिटी डिस्प्ले या ऐसा भी कह सकते हैं कि फुल व्यू डिस्प्ले का चलन चल रहा है। और अब अगर वर्तमान ट्रेंड की अगर बात करें तो आपको बता देते हैं कि इस समय ट्रेंड चल रहा है, Notch डिजाईन का, इस ट्रेंड की शुरुआत एप्पल ने अपने iPhone X से की थी। हालाँकि अब यह Notch डिजाईन एंड्राइड डिवाइस में भी आ रहा है। हमने काफी समय से एंड्राइड स्मार्टफोंस में देखा है इस डिजाईन के साथ लॉन्च किया है। इस वर्ष एमडब्ल्यूसी में, हमने देखा कि बहुत सारे स्मार्टफोन हैं जो कि Notch की विशेषता रखते हैं और अगर अफवाहें देखें तो आने वाले बहुत फोंस में हमें यह ट्रेंड देखने को मिलने वाला है। Google ने इन फोन निर्माताओं को भी अपना आशीर्वाद दिया है और एंड्रॉइड पी से शुरू होने वाली रीचर्स का समर्थन करेगा। कुछ वास्तव में नौच की तरह हैं और कुछ नहीं बल्कि यह रहने के लिए यहां है और आप इसे पीछे नहीं ले जा सकते हैं। हो सकता है कि निकट भविष्य में एक दिन (उम्मीद है) स्मार्टफोन को पायदान की आवश्यकता नहीं होगी। तब तक, हमें सिर्फ पायदान के साथ जीना सीखना होगा।
हम कुछ नए और आने वाले फोनों के बारे में आपको यहाँ बता रहे हैं, जो इसी डिजाईन के साथ लॉन्च किये जाने वाला हैं। इनमें से कुछ फोन भारत लॉन्च होंगे और कुछ शायद नहीं, आइये जानते हैं इन स्मार्टफोंस के बारे में...।
OnePlus 6
अगर हम एंड्राइड स्मार्टफोंस की बात करें तो इस लिस्ट में OnePlus 6 को रखना बनता है। इस डिवाइस को एक नौच डिजाईन डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया गया है। इसके अलावा इस डिवाइस में आपको क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 845 चिपसेट और 8GB की रैम मिल रही है, इसके अलावा इस डिवाइस में आपको 256GB की स्टोरेज भी मिल रही है।
Huawei P20 Pro
इस डिवाइस की सबसे बड़ी खासियत इसका तीन कैमरा से लैस होना है, फोन में आपको एक 40-MP+20-MP+8-MP का कैमरा सेटअप मिल रहा है। इसके अलावा इस समय बाज़ार में यह सबसे शानदार कैमरा स्मार्टफोन कहा जा सकता है।
Honor 10
इस डिवाइस में आपको डिस्प्ले पर महज Notch ही नहीं मिल रहा है, इसके अलावा इस डिवाइस में एक स्ट्राइकिंग रियर पैनल मिल रहा है। इसके अलावा इसमें ड्यूल कैमरा के साथ साथ आपको कंपनी का खुद का किरिन 970 चिपसेट मिल रहा है।
Oppo F7
Oppo F7 ऐसा पहला स्मार्टफोन है जिसमें हमने Notch को देखा था। इस डिवाइस में आपको एक 6.23-इंच की एक डिस्प्ले मिल रही है, साथ ही इस डिवाइस में आपको एक 25MP का फ्रंट कैमरा AI क्षमताओं के साथ मिल रहा है।
LG G7 ThinQ
फोन के स्पेक्स की चर्चा करें तो फोन में एक 6.1-इंच की QHD+ डिस्प्ले दी गई है, जो 3120x1440 पिक्सल रेजोल्यूशन से लैस है। फोन में मौजूद यह डिस्प्ले 19.5:9 आस्पेक्ट रेश्यो वाली है। इसके अलावा इस फोन में BoomBox के स्पीकर मौजूद हैं, जो आपको डबल बेस की सुविधा देने वाले हैं।
Vivo X21
Vivo X21 ओक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 660 चिपसेट द्वारा संचालित है और इसकी क्लोक्ड स्पीड 2.2 GHz है तथा यह एड्रेनो 512 GPU के साथ आता है। Vivo X21 में 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज मौजूद है।
Asus Zenfone 5
इस डिवाइस में आपको एक Notch डिस्प्ले मिल रही है, हालाँकि यह आपको iPhone X से कुछ छोटा लग सकता है। फोन में आपको क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 636 चिपसेट और 6GB की रैम मिल रही है। फोन में आपको एक ड्यूल कैमरा सेटअप मिल रहा है, साथ ही इसमें एक 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी मौजूद है।
Asus Zenfone 5Z
इस डिवाइस के फीचर्स की बात करें तो आपको बता देते हैं कि इस डिवाइस में आपको एक 6.2-इंच की 1080x2246 पिक्सल रेजोल्यूशन की डिस्प्ले मिल रही है। इसके अलावा डिवाइस को नौच डिजाईन के साथ लॉन्च किया गया है। फोन में आपको एक 18.7:9 आस्पेक्ट रेश्यो वाली डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया गया है।
Nokia X6
अभी इस डिवाइस को मात्र चीन में ही लॉन्च किया गया है, हालाँकि इस डिवाइस को लेकर खबरों का सिलसिला जारी है, जिसके अनुसार इस डिवाइस को कंपनी की ओर से ग्लोबली भी लॉन्च करने की जानकारी मिल रही है, इस डिवाइस को कंपनी की ओर से जल्द ही ग्लोबली लॉन्च की खबर मिल रही है।
Xiaomi Mi 8
ऐसा सामने आ रहा है कि Xiaomi का आगामी डिवाइस एक नौच के साथ लॉन्च किया जा सकता है। हालाँकि इस डिवाइस को लेकर ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि इसे जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है।