जनवरी में लॉन्च हुए 10 सबसे शानदार स्मार्टफोंस, फीचर्स है सबसे अलग

द्वारा Ashvani Kumar | अपडेटेड Feb 01 2016
जनवरी में लॉन्च हुए 10 सबसे शानदार स्मार्टफोंस, फीचर्स है सबसे अलग

अगर आप अपनी व्यस्त दिनचर्या के चलते कहीं न कहीं टेक से जुड़ी खबरों और नए नए स्मार्टफ़ोन के साथ अन्य लॉन्चेस के बारे में नहीं जान पाते हैं तो आपको घबराने की जरुरत नहीं है. हम आपके लिए टेक से जुड़ी सभी खबरों के साथ टॉप लॉन्चेस से जुडी सभी जानकारी भी लेकर आ गए हैं. आप यहाँ जान सकते हैं कि पिछले महीने यानी जनवरी में किस कंपनी ने अपने किस स्मार्टफ़ोन को बाज़ार में उतारा और... और कौन से से स्मार्टफोंस सबसे बेहतर हैं... आप यहाँ जनवरी में लॉन्च हुए 10 सबसे ख़ास स्मार्टफोंस के बारे में जान सकते हैं.

जनवरी में लॉन्च हुए 10 सबसे शानदार स्मार्टफोंस, फीचर्स है सबसे अलग

ब्लैकबेरी प्रि

अगर इसके फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें 5.4-इंच QHD डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1440x2560 पिक्सल है. इसमें 1.44GHz क्वालकॉम हेक्साकोर स्नैपड्रैगन 808 चिपसेट दिया गया है. यह 3GB की रैम और 32GB की इंटरनल स्टोरेज से लैस है. इसके साथ ही इसमें 18 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मौजूद है. यह एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम लालीपॉप 5.1.1 पर चलता है. यह स्मार्टफ़ोन 3410mAh की बैटरी से लैस है.

जनवरी में लॉन्च हुए 10 सबसे शानदार स्मार्टफोंस, फीचर्स है सबसे अलग

आसुस ज़ेनफोन मैक्स

इस स्मार्टफ़ोन की सबसे बड़ी खासियत इस स्मार्टफ़ोन की 5000mAh क्षमता की बैटरी के साथ लॉन्च किया गया है. इसके साथ ही बता दें कि इस स्मार्टफ़ोन में नॉन-रिमूवेबल बैटरी दी गई है. कंपनी का कहना है कि स्मार्टफ़ोन में 38 घंटे का टॉक टाइम और 914 घंटे का स्टैंड बाय टाइम देती है.

Buy फ्लिपकार्ट पर Rs.9990 में Asus Zenfone Max खरीदें

जनवरी में लॉन्च हुए 10 सबसे शानदार स्मार्टफोंस, फीचर्स है सबसे अलग

विवो Y51L

अगर वीवो Y51L स्मार्टफोन के फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें 5-इंच की IPS डिस्प्ले मौजूद है, जिसका रेजोल्यूशन 540x960 पिक्सल है. यह स्मार्टफ़ोन 1.2GHz 64-बिट क्वाड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 410 प्रोसेसेर और 2GB रैम से लैस है. इस स्मार्टफ़ोन में 16GB की इंटरनल स्टोरेज मौजूद है, जिसे माइक्रो-SD कार्ड के जरिए 128GB तक बढ़ाया जा सकता है. इसके साथ ही वीवो Y51L स्मार्टफ़ोन में LED फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी दिया गया है. यह एक ड्यूल-सिम ड्यूल-स्टैंडबाय डिवाइस है. यह कंपनी के फनटच ओएस 2.5 चलता है जो एंड्रॉयड 5.0 लॉलीपॉप पर आधारित है. इसमें 2350mAh की बैटरी भी दी गई है.

फ्लिपकार्ट पर Rs.1090 में Vivo Y51l खरीदें

जनवरी में लॉन्च हुए 10 सबसे शानदार स्मार्टफोंस, फीचर्स है सबसे अलग

एलजी G4 स्टाइलस

पिछले और इस स्मार्टफ़ोन में कुछ ही बदलाव देखने को मिल रहे हैं. 4G LTE सपोर्ट के अलावा इन स्मार्टफ़ोन में कम ही बदलाव दिख रहे हैं. जैसे पिछले स्मार्टफ़ोन में 1.2 Ghz क्वाड-कोर क्वाल-कॉम स्नेपड्रैगन 400 प्रोसेसर दिया गया था और इस स्मार्टफ़ोन में 1.4Ghz ओक्टा-कोर मीडियाटेक MT6592M प्रोसेसर मौजूद हैं. इसके अलावा इसके LTE वर्ज़न में 13MP का रियर कैमरा था और इस स्मार्टफ़ोन में 8MP का रियर कैमरा दिया गया है. दोनों ही नए और पुराने स्मार्टफोंस में 5MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा मौजूद है. इसके अलावा बाकी सभी स्पेक्स मिलते जुलते ही हैं. स्मार्टफ़ोन एंड्राइड 5.0 लोलीपॉप पर आधारित है. और इसमें 5.7-इंच की HD 720x1280 पिक्सेल की IPS डिस्प्ले दी गई है जिसकी पिक्सेल डेंसिटी 258ppi है. इसके अलावा स्मार्टफ़ोन में 1GB की रैम, 16GB की इंटरनल स्टोरेज, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 32GB तक एक्सपैंड किया जा सकता है. और 3000mAh क्षमता की बैटरी भी स्मार्टफ़ोन में मौजूद है. इसके अलावा स्मार्टफ़ोन में वाई-फाई 802.11 a/b/g/n, ब्लूटूथ, 4.1, NFC, A-GPS, ग्लोनास और माइक्रो-यूएसबी पोर्ट दिया गया है.

फ्लिपकार्ट पर Rs.17403 में Lg G4 Stylus खरीदें

जनवरी में लॉन्च हुए 10 सबसे शानदार स्मार्टफोंस, फीचर्स है सबसे अलग

कूलपैड नोट 3 लाइट

आपको बता दें कि, कूलपैड नोट 3 लाइट स्मार्टफोन की बिक्री फ्लैश सेल के जरिए की जाएगी, जिसे 28 जनवरी को दोपहर 2 बजे आयोजित किया जाएगा. इसके लिए रजिस्ट्रेशन शुक्रवार शाम 5 बजे से शुरू होगी. कूलपैड नोट 3 लाइट स्मार्टफोन के फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें 5-इंच की IPS डिस्प्ले मौजूद है, जिसका रेजोल्यूशन 720x1280 पिक्सल है. यह स्मार्टफ़ोन 1.3GHz क्वाड-कोर मीडियाटेक MT6735 चिपसेट और 3GB रैम से लैस है. इसमें 16GB की इंटरनल स्टोरेज भी मौजूद है, जिसे माइक्रो-SD कार्ड के जरिए 64GB तक बढ़ाया जा सकता है. इसके साथ ही कूलपैड नोट 3 लाइट स्मार्टफ़ोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा मौजूद है. यह एक ड्यूल-सिम ड्यूल-4G स्मार्टफ़ोन है.

अमेज़न पर Rs.7499 में Coolpad note 3 lite खरीदें

जनवरी में लॉन्च हुए 10 सबसे शानदार स्मार्टफोंस, फीचर्स है सबसे अलग

माइक्रोमैक्स कैनवास फैंटाबुलेट

माइक्रोमैक्स के इस बड़ी स्क्रीन वाले फैंटाबुलेट स्मार्टफ़ोन के फीचर्स की अगर बात करें तो स्मार्टफ़ोन में 6.98-इंच की HD 720x1280 पिक्सेल की डिस्प्ले दी गई है. साथ ही स्मार्टफ़ोन में 1.3GHz का क्वाड-कोर प्रोसेसर और 1GB रैम दिए गए हैं. आपको स्मार्टफ़ोन में 16GB की इंटरनल स्टोरेज मिल रही है जिसे आप माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 32GB तक एक्सपैंड कर सकते हैं. एंड्राइड 5.0 लोलीपॉप पर चलने वाले इस स्मार्टफ़ोन में फोटोग्राफी के लिए 8 मेगापिक्सेल का रियर ऑटोफोकस कैमरा LED फ़्लैश के साथ दिया गया है. साथ ही इसमें 2 मेगापिक्सेल का फिक्स्ड फोकस कैमरा दिया गया है. इस ड्यूल-सिम सपोर्ट करने वाले स्मार्टफ़ोन फैंटाबुलेट में 3000mAh क्षमता की बैटरी भी दी गई है.

फ्लिपकार्ट पर Rs.7499 में Micromax fantabulet खरीदें

जनवरी में लॉन्च हुए 10 सबसे शानदार स्मार्टफोंस, फीचर्स है सबसे अलग

आसुस ज़ेनफोन ज़ूम

आसुस जेनफोन जूम को ताइवान में दो वैरियंट में पेश किया गया था. पहला वैरियंट 64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ 2.13GHz क्वाडकोर इंटेल एटॉम Z3580 प्रोसेसर पर कार्य करता है, जबकि दूसरे वैरियंट में 128GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है और यह फोन 2.5GHz क्वाडकोर इंटेल एटॉम Z3590 प्रोसेसर पर कार्य करता है. आसुस जेनफोन जूम 64GB वैरियंट की कीमत 428 डॉलर (लगभग Rs. 28,500) और 128GB वैरियंट की कीमत 489 डॉलर (लगभग Rs. 32,600) रखी गई है. दोनों ही डिवाइस के साथ रियर कवर भी उपलब्ध होगा. भारत में यह स्मार्टफ़ोन 64-बिट Z3590 इंटेल सुपर क्वाड-कोर CPU के साथ लॉन्च किया गया है जो 2.5Ghz की स्पीड देता है, स्मार्टफ़ोन में 4GB की LPDDR3 रैम भी दी गई है साथ ही इसमें 128GB की इंटरनल स्टोरेज भी मौजूद है. जिसे आप माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से एक्सपैंड भी कर सकते हैं. फ़ोन में इसके साथ ही 3000mAh क्षमता की शानदार बैटरी भी दी गई है.

फ्लिपकार्ट पर Rs.37999 में Asus zenfone Zoom खरीदें

जनवरी में लॉन्च हुए 10 सबसे शानदार स्मार्टफोंस, फीचर्स है सबसे अलग

आसुस पेगासुस 5000

स्मार्टफ़ोन एंड्राइड 5.1 लोलीपॉप पर आधारित कंपनी के अपने खुद के जेन UI पर चलता है. साथ ही इसमें 5.5-इंच की फुल HD 1080x1920 पिक्सेल रेजोल्यूशन की IPS डिस्प्ले मौजूद है जो गोरिला ग्लास से प्रोटेक्टेड है. फ़ोन में 1.3GHz ओक्टा-कोर मीडियाटेक MT6753 प्रोसेसर दिया गया है. साथ ही बता दें कि स्मार्टफ़ोन में 16GB की इंटरनल स्टोरेज मौजूद है जिसे आप माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 32GB तक एक्सपैंड कर सकते हैं.  फोटोग्राफी के लिए स्मार्टफ़ोन में 13MP का रियर कैमरा LED फ़्लैश और f/2.0 अपर्चर के साथ मौजदू है साथ ही आपको स्मार्टफ़ोन में 5MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी दिया गया है. एक जापानी ब्लॉग के अनुसार, इस स्मार्टफ़ोन में 4G LTE, 3G, वाई-फाई, ब्लूटूथ, GPS और माइक्रो-USB सपोर्ट मौजूद है.

जनवरी में लॉन्च हुए 10 सबसे शानदार स्मार्टफोंस, फीचर्स है सबसे अलग

लेनोवो वाइब X3

अगर लेनोवो वाइब X3 स्मार्टफोन के फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें 5.5-इंच की HD डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1080x1920 पिक्सल है. इस डिस्प्ले पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन मौजूद है. यह स्मार्टफ़ोन हेक्सा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 808 प्रोसेसर और 3GB रैम से लैस है. इसमें 32GB की इंटरनल स्टोरेज भी दी गई है, जिसे माइक्रो-SD कार्ड के जरिए 128GB तक बढ़ाया जा सकता है. लेनोवो वाइब X3 में 21 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है, जो सोनी IMX 230 सेंसर, LED फ्लैश, फेज़ डिटेक्शन ऑटोफोकस और 4K वीडियो रिकॉर्डिंग फ़ीचर से लैस है. इसके साथ ही इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मौजूद है. इसके साथ ही इसके रियर पैनल पर प्राइमरी कैमरे के नीचे फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है.

अमेज़न पर Rs.19999 में Lenovo vibe x3 खरीदें

जनवरी में लॉन्च हुए 10 सबसे शानदार स्मार्टफोंस, फीचर्स है सबसे अलग

पैनासोनिक एलुगा टर्बो

स्मार्टफ़ोन में 5-इंच की HD IPS डिस्प्ले गोरिला ग्लास 3 प्रोटेक्शन के साथ दी गई है. इसके आलावा इस स्मार्टफ़ोन के बेक पैनल पर पैनासोनिक ने असाही का ड्रैगनटेल ग्लास भी दिया है जिससे कि स्मार्टफ़ोन को आसानी से भी तोड़ा न जा सके. फ़ोन में 64-बिट ओक्टा-कोर प्रोसेसर मौजूद है और साथ ही आपको फ़ोन में 3GB की रैम भी मिल रही है. फ़ोन में आपको 32GB की इंटरनल स्टोरेज जिसे आप आगे भी 32GB तक एक्सपैंड कर सकते हैं. इसके अलावा फोटोग्राफी के लिए स्मार्टफ़ोन में 13MP का शानदार रियर कैमरा LED फ़्लैश के साथ मिल रहा है जिसके माध्यम से आप FHD विडियो रिकॉर्डिंग भी कर सकते हैं. साथ ही आपको 5MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मिल रहा है. फ़ोन में 2350mAh क्षमता की बैटरी भी आपको मिल रही है. साथ ही बता दें कि स्मार्टफ़ोन ड्यूल-सिम को भी सपोर्ट करता है. फोन को आप ब्लू, शैम्पेन गोल्ड और रोज गोल्ड रंग में भी ले सकते हैं.

स्नेपडील पर Rs.10999 में Panosonic Eluga turbo खरीदें