ये 10 शानदार एंड्राइड स्मार्टफोंस जल्द ही भारत में होने वाले हैं लॉन्च

द्वारा Ashvani Kumar | अपडेटेड May 10 2016
ये 10 शानदार एंड्राइड स्मार्टफोंस जल्द ही भारत में होने वाले हैं लॉन्च

जैसा कि हमने 2016 के गुजरे कुछ महीनों में कुछ बहुत ही शानदार स्मार्टफोंस को लॉन्च होते देखा है. इसके साथ ही एप्पल ने अपने आईफ़ोन SE के साथ सभी को चौंका दिया था. इसके साथ ही सैमसंग ने भी अपने गैलेक्सी सीरीज के S7 और S7 एज को लॉन्च करके एक नई ही कहानी की शुरुआत की है लेकिन 2016 में लॉन्च होने वाले शानदार स्मार्टफोंस के सिलसिला अभी थमा नहीं है आने वाले दिनों में भी कुछ ख़ास स्मार्टफोंस के लॉन्च होना अभी बाकी है आइये जानते हैं ये कौन से स्मार्टफोंस को होंगे जो 2016 को स्मार्टफोंस और टेक के मामले में सबसे ख़ास बनाने वाले हैं. आगे की स्लाइड्स में आप इनके बारे में जान सकते हैं.

ये 10 शानदार एंड्राइड स्मार्टफोंस जल्द ही भारत में होने वाले हैं लॉन्च

मोटो G4

बता दें कि मोटोरोला मोटो G4 प्लस में एक तेज़ फिंगरप्रिंट सेंसर हो सकता है जो कि फ़ोन के होम बटन पर हो सकता है. इसके अलावा दूसरे स्मार्टफ़ोन मोटो G4 में फिंगरप्रिंट सेंसर नहीं होगा. इसके अलावा कहा जा रहा है कि यह स्मार्टफ़ोन मेटल बोड और प्लास्टिक फ्रेम के साथ आयेंगे. कुछ हाल ही में हुए लीक्स के अनुसार कहा गया था कि इन दोनों स्मार्टफोंस में 5.5-इंच की डिस्प्ले के साथ 16GB की इंटरनल स्टोरेज होने वाली है. साथ ही बता दें कि मोटो G4 में 13MP का रियर कैमरा जबकि दूसरे स्मार्टफ़ोन मोटो G4 प्लस में 16MP का रियर कैमरा होने वाला है.

ये 10 शानदार एंड्राइड स्मार्टफोंस जल्द ही भारत में होने वाले हैं लॉन्च

मोटो G4 प्लस

बता दें कि मोटोरोला मोटो G4 प्लस में एक तेज़ फिंगरप्रिंट सेंसर हो सकता है जो कि फ़ोन के होम बटन पर हो सकता है. इसके अलावा दूसरे स्मार्टफ़ोन मोटो G4 में फिंगरप्रिंट सेंसर नहीं होगा. इसके अलावा कहा जा रहा है कि यह स्मार्टफ़ोन मेटल बोड और प्लास्टिक फ्रेम के साथ आयेंगे. कुछ हाल ही में हुए लीक्स के अनुसार कहा गया था कि इन दोनों स्मार्टफोंस में 5.5-इंच की डिस्प्ले के साथ 16GB की इंटरनल स्टोरेज होने वाली है. साथ ही बता दें कि मोटो G4 में 13MP का रियर कैमरा जबकि दूसरे स्मार्टफ़ोन मोटो G4 प्लस में 16MP का रियर कैमरा होने वाला है.

ये 10 शानदार एंड्राइड स्मार्टफोंस जल्द ही भारत में होने वाले हैं लॉन्च

सैमसंग गैलेक्सी नोट 6

अगर बार करें 6GB रैम के साथ आने वाले Vivo Xplay 5 Elite स्मार्टफ़ोन की तो इस स्मार्टफ़ोन में स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर और 6GB की LPDDR4 रैम होने की बात कही जा रही है. इससे पहले जारी हुए टीजर से संकेत मिले थे कि हैंडसेट में (1440x2560 पिक्सल) QHD डिस्प्ले होगा. जानकारी दे दें कि, सैमसंग ने पिछले साल सितंबर से ही स्मार्टफोन और टैबलेट के लिए 6GB LPDDR4 रैम के निर्माण का काम शुरू कर दिया था. हालाँकि अभी तक किसी भी स्मार्टफोन या टैबलेट में 4GB तक की रैम ही देखी गई है. आसुस ने अपने हैंडसेट जेनफोन2 में पहली बार 4GB की रैम दी थी जिसके बाद सैमसंग के गैलेक्सी नोट5 और गैलेक्सी S6 एज+ में 4GB की रैम थी. गौरतलब हो कि, वीवो X प्ले 5 स्मार्टफोन में 6GB की बड़ी रैम मौजूद होगी और उम्मीद है कि कंपनी मेमोरी का कुछ हिस्से का इस्तेमाल इसकी ग्राफिक यूनिट में करेगी.

ये 10 शानदार एंड्राइड स्मार्टफोंस जल्द ही भारत में होने वाले हैं लॉन्च

आसुस ज़ेनफोन 3

मोबाइल डिवाइसेस निर्माता कंपनी आसुस 30 मई को एक इवेंट का आयोजन कर रहा है. उम्मीद की जा रही है कि इस इवेंट में कंपनी अपनी नई जेनफ़ोन 3 सीरीज को पेश करेगी. इसके लिए कंपनी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर एक काउंटडाउन भी लगा रखा है. कंपनी की वेबसाइट पर इस काउंटडाउन को देखा जा सकता है. अगर इस काउंटडाउन पर नज़र डालें तो पता चलता है कि कंपनी की यह नई डिवाइसेस इंटेल के प्रोडक्ट्स के साथ पेश हो सकती है. उम्मीद के अनुसार, अगर आसुस इस इवेंट में अपनी जेनफ़ोन 3 सीरीज को पेश करती है और जल्द ही बाज़ार में हमें बहुत से नए फ़ोन देखने को मिलेंगे, क्योंकि कंपनी ने जेनफ़ोन 2 सीरीज के साथ भी कुछ ऐसा ही किया था. जेनफ़ोन 2 सीरीज के तहत कंपनी ने बाज़ार में कई स्मार्टफ़ोन पेश किए थे.

ये 10 शानदार एंड्राइड स्मार्टफोंस जल्द ही भारत में होने वाले हैं लॉन्च

नेक्स्टबिट रोबिन

कंपनी ने यह घोषणा की है कि वह मई 2016 में भारत में कदम रखेगा. इस स्मार्टफ़ोन की कीमत 400 डॉलर यानी Rs. 28,000 हो सकती है, यूएस में इस स्मार्टफ़ोन की कीमत इतनी ही है. इसके अलावा भारत में इसकी कीमत को लेकर अभी कुछ नहीं कहा गया है. इस कंपनी का निर्माण उन दो लोगों ने किया है जो इस कंपनी की शुरुआत से पहले गूगल की एंड्राइड टीम ने काम करते थे, यानी Tim Moss और Mike Chan. हालाँकि इस स्मार्टफ़ोन के कुछ स्पेक्स जरुर सामने आ चुके हैं जैसे इस स्मार्टफ़ोन में 5.2-इंच की डिस्प्ले और 3GB की रैम होने वाली है. और इस स्मार्टफ़ोन की सबसे ख़ास बात है इसमें क्लाउड स्टोरेज का इस्तेमाल. तो अगर आपको फ़ोन में 32GB की इंटरनल स्टोरेज मिल रही है तो भी चिंता की बात नहीं है आप अपने डाटा को क्लाउड स्टोरेज में रख सकते हैं और किसी भी समय अपने फ़ोन में इस्तेमाल कर सकते हैं. लेकिन यह क्लाउड भारतीय यूजर्स के लिए एक समस्या हो सकता है. क्योंकि उन्हें बढ़िया कनेक्टिविटी शायद नहीं मिलने वाली है.

ये 10 शानदार एंड्राइड स्मार्टफोंस जल्द ही भारत में होने वाले हैं लॉन्च

मिज़ू M3 नोट

बता दें कि मिज़ू M3 नोट स्मार्टफ़ोन को अभी पिछले महीने ही चीन में लॉन्च किया गया था, और हाल ही में इस फ़ोन की फ़्लैशसेल भी की गई थी. चीन में इस फ़ोन को दो वैरिएंट्स में लॉन्च किया गया था, इसका पहला वर्ज़न 2GB रैम और 16GB इंटरनल वाला है जिसकी कीमत CNY 799 लगभग Rs. 8,200 के आसपास और दूसरा वर्ज़न 3GB रैम और 32GB स्टोरेज वाला है और इसकी कीमत CNY 999 यानी लगभग Rs. 10,300. यह स्मार्टफ़ोन फ्लाईमी ओएस जो एंड्राइड 5.1 लोलीपॉप पर आधारित है. साथ ही इसमें आपको ड्यूल-सिम सपोर्ट भी मिल रही है. साथ ही बता दें कि इसमें आपको 5.5-इंच की 1080x1920 पिक्सेल LTPS डिस्प्ले 403 ppi पिक्सेल डेंसिटी के साथ मिल रही है. स्मार्टफ़ोन में ओक्टा-कोर मीडियाटेक हेलिओ P10 प्रोसेसर दिया गया है, जो 1.8GHz की स्पीड देता है. साथ ही बता दें कि इसमें 2GB और 3GB की LPDDR3 रैम दी गई है. इसके अलावा इसमें दी गई इंटरनल स्टोरेज को आप माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से एक्सपैंड भी कर सकते हैं.

ये 10 शानदार एंड्राइड स्मार्टफोंस जल्द ही भारत में होने वाले हैं लॉन्च

हॉनर 5C

स्मार्टफोन में किरिन 650 चिपसेट के साथ 1.7 GHz का (4xCortex-A53@2.0GHz + 4xCortex-A53@1.7GHz) ओक्टा-कोर प्रोसेसर और 2GB रैम दी गई है. इसके अलावा स्मार्टफ़ोन में 16GB ऑनबोर्ड स्टोरेज मौजूद है जिसे आप माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से  128GB तक बढ़ा सकते है. स्मार्टफ़ोन में इसके अलावा फोटोग्राफी के लिए 13 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा LED फ़्लैश और 8 मेगापिक्सेल फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है. हॉनर 5C एक ड्यूल सिम और मल्टीब्रांड 2G/3G सपोर्ट करने वाला स्मार्टफ़ोन है जो Cat.6 LTE ( सिर्फ 4G वर्जन) को भी सपोर्ट करता है. और इसके अलावा ब्लूटूथ v4.1, FM रेडियो रिसीवर भी दिया गया है. ये फोन फ़िलहाल चीन में ही मिल रहा है. हॉनर 5C के 3G सपोर्ट मॉडल की कीमत CNY 899 (139 यूएस डॉलर) में और 4G सपोर्ट वाले मॉडल की कीमत CNY 100 है.

ये 10 शानदार एंड्राइड स्मार्टफोंस जल्द ही भारत में होने वाले हैं लॉन्च

मोटो X 2016

महज़ 2 दिन पहले ही हमने मोटोरोला के मोटो X 2016 की नई तसवीरें देखी हैं. होंग कोंग की एक वेबसाइट के द्वारा इस स्मार्टफ़ोन की नई तस्वीरों को दिखाया गया है. इन तस्वीरों के माध्यम से देखा जा सकता है कि इस स्मार्टफ़ोन को एक नया ही डिजाईन दिया गया है यानी ये स्मार्टफ़ोन मोटोरोला के पिछले स्मार्टफोंस की तरह नहीं है. इन तस्वीरों के माध्यम से कहा जा सकता है कि इस स्मार्टफ़ोन के बेक को एक कर्व्ड दिया गया है साथ ही यह काफी शानदार डिजाईन वाला स्मार्टफ़ोन कहा जा सकता है. इस स्मार्टफ़ोन को काफी स्लिमर भी बनाया गया है. इसके अलावा इसके एजेस को राउंड किया गया है. जो हम मोटोरोला के पिछले स्मार्टफोंस में देख चुके हैं. फ़ोन में मेटल बॉडी दी गई है.

ये 10 शानदार एंड्राइड स्मार्टफोंस जल्द ही भारत में होने वाले हैं लॉन्च

वनप्लस 3

वनप्लस 3 स्मार्टफ़ोन में 3500mAh की बैटरी हो सकती है, बता दें कि, वनप्लस 2 में 3300mAh की बैटरी दी गई थी. इससे पहले सामने आए लीक्स के अनुसार, इसमें 5.5-इंच की सुपर AMOLED डिस्प्ले भी होगी, इस डिस्प्ले का FHD रेजोल्यूशन 1080 x 1920 पिक्सल होगा. यह डिवाइस 820 चिपसेट, क्वाड-कोर प्रोसेसर से लैस होगा. साथ ही इसमें एड्रेनो 530 GPU भी मौजूद होगा. इसके अलावा वनप्लस 3 स्मार्टफ़ोन में 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मौजूद हो सकता है.

ये 10 शानदार एंड्राइड स्मार्टफोंस जल्द ही भारत में होने वाले हैं लॉन्च

शाओमी रेड्मी 3

शाओमी रेडमी 3 स्मार्टफोन के फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें 5-इंच की HD डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 720x1280 पिक्सल है. यह स्मार्टफ़ोन 64-बिट 1.2GHZ ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 616 प्रोसेसर और 2GB रैम से लैस है. इसमें 16GB की इंटरनल स्टोरेज भी मौजूद है, जिसे माइक्रो-SD कार्ड के जरिए 128GB तक बढ़ाया जा सकता है.  इसके साथ ही यह स्मार्टफ़ोन 13 मेगापिक्सल के रियर और 5 मेगापिक्सल के फ्रंट फेसिंग कैमरे से लैस है. इसमें 4100mAh की बैटरी भी मौजूद है. इसके अलावा यह स्मार्टफ़ोन एक ड्यूल सिम ड्यूल स्टैंडबाय स्मार्टफोन है. यह हाइब्रिड सिम स्लॉट के साथ आएगा, यानी माइक्रो-SD कार्ड इस्तेमाल करते वक्त आप सिर्फ एक ही सिम इस्तेमाल कर पाएंगे. दोनों ही सिम स्लॉट 4G LTE कनेक्टिविटी के साथ आते हैं.