चीनी स्मार्टफ़ोन निर्माता कंपनी हुवावे ने अपने बैंगकॉक ने हुए एक इवेंट में अपने तीन नए स्मार्टफ़ोन की घोषणा की, जिनमें से एक है हुवावे P8 स्मार्टफ़ोन. इसके लिए हूँ क्यों परवाह करें यह तो विदेश में लॉन्च हुए हैं? यही सोच रहे हैं न आप, पर आपको बतादे कि यह भारत में भी जल्द ही लॉन्च होने वाले हैं. इसकी कीमत पर हम कयास लगा रहे हैं कि यह लगभग Rs. 30,000 के आस पास का होगा. आइये एक नज़र डालते हैं इस नए स्मार्टफ़ोन पर... आगे की स्लाइड्स में आप इसके बारे में कुछ मुख्य बातें जान पाएंगे.
इस स्मार्टफ़ोन की बनावट काफी बढ़िया है इसपर इसे मेटल से बनाया गया है, और साथ ही इसपर मेट जैसी फ़िनिश की पॉलिश की गई है. यह देखने में काफी प्रीमियम लगता है इसके साथ ही यह 6.4 mm पतला भी है.
इस स्मार्टफ़ोन में 5.2- इंच 1080p की डिस्प्ले है इसे एक 2K डिस्प्ले कहा जा सकता है? हाँ जरुर कहा जा सकता है, और इसकी शार्पनेस के तो क्या कहने यह काफी बढ़िया और आकर्षक डिस्प्ले वाला स्मार्टफ़ोन है.
इस स्मार्टफ़ोन के 13 मेगापिक्सेल कैमरा में कोई वाइड अपर्चर मोड नहीं है. इसके साथ साथ आपको बतादें कि इसके कैमरा में ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन है.
यह स्मार्टफ़ोन खासतौर पर सेल्फी प्रेमियों के लिए बनाया गया है इस स्मार्टफ़ोन में 8 मेगापिक्सेल का फ्रंट फेसिंग कैमरा है.
यह कंपनी के अपने खुद के 2.2GHz ओक्टा-कोर किरिन 930 प्रोसेसर पर काम करता है. इसके साथ साथ इस स्मार्टफ़ोन में 3GB रैम भी है. इसके साथ ही अगर इसकी स्टोरेज की बात करें तो इस स्मार्टफ़ोन में 16/64GB स्टोरेज है.
यह स्मार्टफ़ोन एंड्राइड 5.0.2 के साथ EMUI 3.0 पर चलता है.
इस स्मार्टफ़ोन में 2680mAh की बैटरी है, जो यहाँ सबसे बड़ी चिंता की बात है. इसी के साथ आपको बता दें कि हुवावे के हाई-एंड किरिन प्रोसेसर से हमने कभी बढ़िया बैटरी परफॉरमेंस को नहीं देखा है.
अपने घुमावदार कोनों के कारण यह देखने में कुछ कुछ सोनी के एक्सपिरिया स्मार्टफोंस से काफी मेल खाता है.
हाँ, आपको बता दें कि यह स्मार्टफ़ोन 4G क्षमता से लैस है.
यहाँ हम इसकी कुछ और तसवीरें आपके लिए लाये हैं.
यह आपको बहुत से रंगों में उपलब्ध नहीं होगा.
आपको बता दें कि हुवावे यह केस भी बाज़ार में उतारेगा.
कुलमिलाकर, कहा जा सकता है कि एक आकर्षक बनावट और बढ़िया कैमरा के साथ यह एक शक्तिशाली डिवाइस है. पर इसकी कीमत चिंता का विषय हो सकती है. अब देखना ये है कि क्या हुवावे इसमें बदलाव करती है या अगले दो महीने में ऐसे ही बाज़ार में उतारती है.