एचटीसी ने अपने वन M9 को पीछे छोड़ते हुए हाल ही में अपने स्मार्टफोंस की फ्लैगशिप का सबसे आकर्षक फ़ोन एचटीसी M9+ लॉन्च किया है. इस फ़ोन की कीमत लगभग 52,500 है. एचटीसी ने वन M9 के सभी फीचर्स को कुछ ने बदलावों के साथ इस फ़ोन में फिर भी बनाए रखा है. हमने इस फ़ोन के बारे में आपको सही जानकारी देने के लिए इसके साथ कुछ समय बिताया है, और इसके बाद हम आपके सामने इसकी पहली झलक पेश कर रहे हैं.
बनावट
पिछले साल बाज़ारों में आये एचटीसी वन M8 (जिससे आप खरीदने की चाह रखते थे) को सबसे आकर्षक बनावट वाला फ़ोन कहा जा सकता है, यह नया फ़ोन भी उससे काफी मेल खाता प्रतीत होता है. इस फ़ोन में भी मेटल का ही इस्तेमाल किया गया है पर यूनीबॉडी दृष्टिकोण से वायरलेस एंटेना को इसमें शामिल करना, इसे काफी आकर्षक बना देता है. हाथ में फ़ोन देखने में काफी सुंदर लगता है पर अधिक चिकना होने के कारण हाथ से फिसलता है.
डिज़ाइन
डिज़ाइन की अगर बात करें तो एचटीसी वन M9+ पिछले साल आये एचटीसी M8 और एचटीसी M7 का मिश्रण लगता है. एचटीसी ने इस फ़ोन में भी मेटल का उसी प्रकार इस्तेमाल किया है जैसा अपने ओरिजिनल एचटीसी वन में किया था. डिज़ाइन के मामले में इसमें कुछ बदलाव किये गए हैं. इसबार इसके पावर बटन को ऊपर की जगह साइड में किया गया है. और इसके अलावा इसके एजेस पर ड्यूल टोन फिनिश की गई है.
डिस्प्ले
एचटीसी वन M9+ में सुंदर 5.2 इंच की स्क्रीन है जो आपको 2560x1440 की रेजोल्यूशन के साथ 534ppi की पिक्सेल डेंसिटी प्रदान करती है. इस स्क्रीन का कलर रिप्रोडक्शन सटीक है.
हार्डवेयर
इस फ़ोन के अन्दर मीडियाटेक हेलियोस X10 SoC है. साथ ही फ़ोन इस नए फ़ोन में 2.2GHz का ओक्टा-कोर प्रोसेसर और 3GB की रैम के साथ 32GB की इंटरनल स्टोरेज कैपेबिलिटी है. साथ ही अगर आप इसमें इजाफा करना चाहते हैं तो यह 2TB तक किया जा सकता है (जी हाँ, आपने सही सुना). हमने पाया कि एप और कैमरा के द्वारा नेविगेशन करने पर टॉगल की गति काफी बढ़ जाती है. इस फ़ोन का रिव्यु आपके सामने पेश करने से पूर्व हमने इस फ़ोन की परफॉरमेंस की कड़ी जांच की है.
कैमरा
एचटीसी वन सीरीज के फोंस में कैमरा सबसे गौर करने वाला पहलू रहा है और इस बार भी इसमें कोई बदलाव नहीं देगा गया है. इस नए फ़ोन के बैक में डुओ कैमरा सेटअप है. फ़ोन में 20 मेगापिक्सेल के कैमरा के साथ एडिशन में 2.1 मेगापिक्सेल का एक और कैमरा है. जब आप इस फ़ोन के एचटीसी ज़ोए एप के माध्यम से कोई तस्वीर लेते हैं तो यह डुओ कैमरा सेटअप तस्वीर के फोकस में बदलाव करने के लिए यहाँ रखा गया है.
बूमसाउंड
हाँ, इस फ़ोन में वही पुराना बूमसाउंड स्पीकर सेटअप है. इस साल एचटीसी ने फ्रंट-फेसिंग बूमसाउंड स्पीकर्स के लिए डॉल्बी के पार्टनरशिप की थी. एचटीसी का कहना है कि ये नए स्पीकर्स 5.1 चैनल स्पीकर सिस्टम को सिमुलेट कर सकते हैं.
फिंगर-प्रिंट स्कैनर
अपनी फ्लैगशिप के अन्य फोंस की तरह एचटीसी वन M9+ में भी फिंगर-प्रिंट स्कैनर है. यह आपको फ़ोन के बॉटम स्पीकर ग्रिल्स के मध्य देखने को मिलेगा.
एचटीसी वन M9+ का एक अन्य साइड व्यू
एचटीसी वन M9+ एचटीसी वन M8 के साथ