एचटीसी वन एम9+: तस्वीरों में

द्वारा Team Digit | अपडेटेड May 05 2015
एचटीसी वन एम9+: तस्वीरों में

एचटीसी ने भारत में अपना हाई-एंड स्मार्टफ़ोन कुछ समय पहले लॉन्च किया, इसके साथ ही स्मार्टफ़ोन जगत का एक नया दौर आरम्भ हो गया, बेशक यह स्मार्टफ़ोन एक बजट स्मार्टफ़ोन नहीं है पर इसके स्पैक्स इसे बहुत ऊँचाइयों पर ला खड़ा करते हैं. किसकी कीमत Rs. 52,500 है. एचटीसी का नया फ़ोन वन M9+ कंपनी फ्लैगशिप वन M9 स्मार्टफ़ोन्स का बड़ा और बेहतर संस्करण है. 

एचटीसी वन एम9+: तस्वीरों में

अगर इसके डिज़ाइन पर ध्यान दें तो आप देखते हैं कि इस स्मार्टफ़ोन वह सब खूबियाँ है जो आप अपने स्मार्टफ़ोन में देखना चाहते हैं जैसे कि यह एक आकर्षक स्मार्टफ़ोन है और देखने में काफी प्रभावशाली है, एक ही नज़र में आपको प्रभावित कर सकता है. यहाँ आपको तस्वीर में दिखाई दे रहा होगा इस स्मार्टफ़ोन के दाहिनी ओर पावर, वॉल्यूम और बाकी जरुरी बटन्स हैं, जिनका यहाँ होना इसके आकर्षक को और बढ़ा देता है.

एचटीसी वन एम9+: तस्वीरों में

अगर एचटीसी के इस नए स्मार्टफ़ोन के कैमरा की बात करें तो इस फ़ोन में 20 मेगापिक्सेल रियर ड्यूल कैमरा सफायर लेंस कवर के साथ है, जो आपको हाई क्वालिटी की जबरदस्त तसवीरें देने में सक्षम है. इस कैमरा से आप काफी अच्छी तसवीरें ले सकते हैं, इसके साथ ही बगल में आप एक फ़्लैश भी देख सकते हैं जिसके द्वारा अँधेरे में भी आपको बढ़िया तस्वीरे मिल सकती है.

एचटीसी वन एम9+: तस्वीरों में

अगर इस स्मार्टफ़ोन के फ्रंट फेसिंग कैमरा की बात करें तो इसमें आपको 4 मेगापिक्सेल का अल्ट्रा पिक्सेल फ्रंट कैमरा भी मिल रहा है. जो आपको एक अच्छी सेल्फी तो आसानी से दे सकता है. 

एचटीसी वन एम9+: तस्वीरों में

इसके साथ ही इस फ़ोन में आपको लोलीपोप एंड्राइड 5.0.2 के साथ साथ एचटीसी सेंस 7 यूआई भी मिल रहा है. साथ ही 2840mAh की नॉन-रिमूवेबल बैटरी भी. आप यहाँ इस स्मार्टफ़ोन का निचला भाग देख सकते हैं.

एचटीसी वन एम9+: तस्वीरों में

इस अद्भुत स्मार्टफ़ोन के बॉटम में आपको यहाँ आसानी से देख रहा होगा, यहाँ एक माइक्रोयूएसबी पोर्ट है,  डबल स्पीकर ग्रिल और हेडफ़ोन जैक भी है. इसकी सबसे बड़ी खासियतों में एक है कि इस आपको रियर ड्यूल कैमरा के साथ साथ डबल स्पीकर ग्रिल्स भी मिल रही है, इसके कारण इसकी साउंड क्वालिटी काफी बेहतर हो जाती है यह साफ़ है. 

एचटीसी वन एम9+: तस्वीरों में

इस फ़ोन में 5.2 इंच 1440 x 2560 पिक्सेल रेजोल्यूशन के साथ क्वाड-एचडी डिस्प्ले है. साथ ही आपको इसमें ओक्टा-कोर 2.2 GHz मीडियाटेक प्रोसेसर और 3 GB रैम मिल रहा है. इस फ़ोन की इंटरनल स्टोरेज 32 GB की है पर अगर आप इसमें इजाफा करना चाहते हैं तो आप माइक्रोएसडी कार्ड में माध्यम से इसमें 128GB तक इजाफा कर सकते हैं.

एचटीसी वन एम9+: तस्वीरों में

महज 168 ग्राम का यह स्मार्टफ़ोन आपकी पर्सनालिटी को और आकर्षक बना सकता है. इसकी इतना हल्का वजन इसकी कुछ खासियतों में से एक है.

एचटीसी वन एम9+: तस्वीरों में

यहाँ आप इसकी कुछ और तस्वीर देख सकते हैं.

एचटीसी वन एम9+: तस्वीरों में

एक अलग एंगल से एचटीसी वन एम9+, इसमें कोई शक़ नहीं है कि इस स्मार्टफ़ोन को देखते ही आप इसे खरीदने की सोचेंगे.