अपने दो अन्य स्मार्टफोंस Note 3 और Note 3 Lite को भारत में पहले से ही लॉन्च करने और बढ़िया रेस्पोंस देखने के बाद भारत में इस कंपनी ने अपना नया फ्लैगशिप स्मार्टफ़ोन कूलपैड मैक्स लॉन्च किया है. इस स्मार्टफ़ोन की कीमत Rs. 24,999 है. और यह अमेज़न इंडिया के माध्यम से इस महीने के अंत में उपलब्ध हो जाएगा. आइये एक नज़र में जानते हैं कि आखिर ये स्मार्टफ़ोन कैसा है.
इससे पहले कि इस स्मार्टफ़ोन के बारे में ज्यादा जाना जाए, उससे पहले इसके स्पेक्स पर एक नज़र डाल लेते हैं.
ये स्मार्टफ़ोन कूल UI 8.0 के साथ एंड्राइड 5.1.1 पर चलता है.
इसके अलावा स्मार्टफ़ोन में 5.5-इंच की डिस्प्ले दी गई है. जो पहली नज़र में तो बढ़िया लग रही है लेकिन इसके बारे में ज्यादा इसके रिव्यु के बाद ही बताया जा सकता है. इसके साथ ही डिस्प्ले के ऊपर 5MP का कैमरा भी मौजूद है.
डिस्प्ले 2.5D कर्व्ड है और इसे गोरिला ग्लास 4 से सुरक्षित भी किया गया है.
स्मार्टफ़ोन काफी स्लिम भी है क्योंकि यह महज़ 7.6mm पतला है और इसका वज़न भी महज़ 170 ग्राम है.
साथ ही बता दें कि फ़ोन में 13MP का शनदार रियर कैमरा ड्यूल-LED फ़्लैश के साथ दिया गया है.
फ़ोन में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. साथ ही यह पकड़ने में भी काफी बढ़िया है.