आज के इस दौर को अगर सेल्फी का दौर कहें तो कुछ गलत नहीं होगा. जहां चाहे वहां हमें सेल्फी का इस्तेमाल करते लोग दिख जाते हैं और सोशल मीडिया तो इसका सबसे नवीन उदाहरण है और अपनी सेल्फिस अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करते हैं. टीवी कार्यक्रम, फिल्म आदि कुछ भी इससे अछूता नहीं है. बच्चे भी आजकल सेल्फी लेना जानते हैं और अपने परिजनों का फ़ोन सेल्फी लेने के लिए कर रहे हैं. और अगर आप अपनी सेल्फी को और अधिक सुंदर बना सकते हैं. आज हर स्मार्टफ़ोन निर्माता कंपनी अपने स्मार्टफ़ोन में आपकी सेल्फी के सौन्दर्यकरण के लिए फीचर दे रही है. अगर आपके फ़ोन में यह फीचर नहीं भी तो आप परेशान न हों इसके बिना भी आप इन सबसे बढ़िया सेल्फी सौन्दर्यकरण ऐप्स का इस्तेमाल करके उसे सुंदर बना सकते हैं. हम यहाँ आपके लिए लायें हैं 6 सबसे बढ़िया फोटो एडिटिंग ऐप्स को आपकी तस्वीरों को और अधिक सुंदर बना देंगी. आपको एक नया लुक प्रदान कर देंगीं. आगे की स्लाइड्स में आपक इनके बारे में जान सकते हैं.
अडोबी लाइटरूम मोबाइल
अडोबी ने हाल ही में इसे एंड्राइड के लिए रिलीज़ किया है. यह आपके लिए फ्री तो है पर लिए आपको क्रिएटिव क्लाउड सब्सक्रिप्शन की जरुरत होती है. इसके माध्यम से आप रौ इमेज फॉर्मेट को एडिट कर सकता है. और इसके बहुत सारे टूल्स और प्रीसेट्स की मदद से अपनी इमेज को बहुत अधिक सुंदर बना सकते हैं. यह ऐप आपको 30 दिन के ट्रायल के लिए मिलता है. लेकिन जिनके पास इसका सब्सक्रिप्शन है वह इसे निरंतर इस्तेमाल कर सकते हैं. यह आपको तस्वीरों को एक नया लुक देने में एक बढ़िया और अहम भूमिका निभा सकता है.
फ़ोटो एडिटर प्रो
इसमें आपके लिए कुछ ख़ास तो नहीं है पर फिर भी यह एक बढ़िया ऐप है, जिसके माध्यम से आप अपनी तस्वीर को सुंदर बना सकते हैं. इसमें बहुत से बढ़िया फीचर्स हैं जैसे वन-टच एन्हांस, फिल्टर्स, फ्रेम्स और कलर बैलेंसिंग, क्रॉप और रोटेट. इन सभी का इस्तेमाल करके आपकी तस्वीर को मिलेगा एक नया और आकर्षक लुक. यह उन लोगों के लिए तो बहुत ही अच्छा है जो एक साधारण ऐप चाहते हैं जिसके इस्तेमाल में उन्हें कोई परेशानी न हों.
बॉनफायर फ़ोटो एडिटर
यह एक ऐसा ऐप है जिसे सबसे हटके कहा जा सकता है. इस ऐप में कई बेहतरीन इफेक्ट्स हैं. इस ऐप में आपको इस लिस्ट में से सबसे ज्यादा इनोवेटिव फ़िल्टर और इफेक्ट्स मिल जायेंगे. यह एकमात्र ऐप है जिसमें आपको हर तरह के पेंटिंग फिल्टर्स मिल जायेंगे. जैसे आयल पेंटिंग फिल्टर्स आदि कई बढ़िया फिल्टर्स हैं खासकर एक विंडोज़ फ़ोन के लिए ऐसे टूल कहीं और नहीं मिलते. इसे सबसे ख़ास फ़ोटो एडिटर ऐप कहा जा सकता है.
अवियरी फ़ोटो एडिटर
यह बाकियों से अलग इसलिए है क्योंकि इसमें बाकियों से कुछ ज्यादा कंपोज्ड एडिटिंग फीचर्स हैं. इसके अलावा इस ऐप में स्टीकर, फ़िल्टर और इसी तरह की बहुत सी आपकी तस्वीर को बढ़िया लुक देने वाले टूल्स हैं. लेकिन इसमें एक खास टूल है रेड आय रिमूवल और टीथ क्लीनिंग के माध्यम से आप अपनी तस्वीर में बारीक दिखने वाली कमियों को भी दूर कर सकते हैं. यह एक बढ़िया ऐप कहा जा सकता है. न हों.
कपस्लाइस फ़ोटो एडिटर
इस ऐप में आपको थोड़ा ज्यादा टैक्स और पोलिश करना होगा है, हालांकि बाकियों के मुकाबले इसमें फीचर और टूल थोड़े कम हैं. पर फिर भी इसमें बेसिक एडिटिंग टूल्स के साथ 50 बढ़िया इफेक्ट्स हैं. इसके साथ ही इसमें बहुत सारे स्टिकर्स भी हैं जिह्नें आप अपनी तस्वीर क सुंदर बनाने में इस्तेमाल कर सकते हैं. यह एक बढ़िया और सिंपल ऐप है जो आसानी से आपकी तस्वीरों को सुंदर बनाता है. न हों.
ऑटोडेस्क पिक्स्लर
यह एक बहुत मशहूर फ़ोटो एडिटिंग ऐप है जिसकी रेकमेंडेशन सबसे ज्यादा है. इसमें बहुत से बढ़िया फीचर्स हैं जैसे रेड आय रिमूवल, टीथ क्लियर, बॉर्डर और फ़िल्टर आदि डालने के लिए भी इसमें सुविधा दी गई है. इसमें आप अपनी इमेज का प्रीव्यू भी देख सकते हैं. इसके साथ ही इसमें रोटेट और क्रॉप कैसे बेसिक टूल भी हैं. यह एक जबरदस्त एडिटिंग क्वालिटी है जो आपको एक सुंदर इमेज बनाने में आपकी बड़े पैमाने पर सहायता करती है. इसे बहुत अच्छा फोटो एडिटिंग ऐप कहा जा सकता है.