इस सप्ताह के टॉप लॉन्च: अप्रैल 10, 2015

इस सप्ताह के टॉप लॉन्च: अप्रैल 10, 2015

अगर आपको नहीं पता है कि इस सप्ताह कौन कौन से टेक लॉन्च हुए हैं. घबराइए नहीं, हमारे वीकली राउंडअप के द्वारा आप इन सभी के बारे में जान सकते हैं.

इस सप्ताह के टॉप लॉन्च: अप्रैल 10, 2015

सैनडिस्क में इस सप्ताह बहुत से नए डिवाइस के साथ आईएक्सपैंड को भी लॉन्च किया, यह आईओएस डिवाइसेस के स्टोरेज की समस्या को समाप्त करने के लिहाज से एक बढ़िया डिवाइस था. यह एक अपग्रेडेड माइक्रोएसडी कार्ड है जो लगभग आपके 200 GB तक के डाटा को स्टोर करने की क्षमता रखता है. अधिक पढ़ें.

इस सप्ताह के टॉप लॉन्च: अप्रैल 10, 2015

फेसबुक के अपनी मेसेंजेर एप्लीकेशन को लेकर काफी मेजर प्लान्स बना रही है, इसका लक्ष्य केवल इतना नहीं है कि यह अपने मेसेंजेर को एक थर्ड पार्टी एप सपोर्ट प्लेटफ़ॉर्म के तौर पर देखना चाहता है, बल्कि फेसबुक इसमें एक एकोसिस्टम भी इजात करने की योजना बना रहा है. जैसा कि हम जानते है कि फेसबुक में व्हाट्सएप को खरीद लिया है, अब अपने वेब प्लेटफ़ॉर्म के लिए स्टैंडलवन एप्लीकेशन को भी लॉन्च कर रहा है. फेसबुक मेसेंजेर के बारे में अधिक जानकारी के लिए यहाँ पढ़े.

इस सप्ताह के टॉप लॉन्च: अप्रैल 10, 2015

लेनोवो के नए फ़ोन ने अपने फीचर्स और बेटर बैटरी के चलते उपभोक्ताओं को काफी लुभाया है. लेनोवो का पी70 में 4000 mAh बैटरी, ओक्टा-कोर प्रोसेसर, 2 GB रैम और 13 मेगापिक्सेल कैमरा से लैस है. इसके बार में अधिक जानकारी के लिए यहाँ पढ़ें.

इस सप्ताह के टॉप लॉन्च: अप्रैल 10, 2015

लावा, यूँ तो अपने बड़ी मात्रा में आने वाले बजट फोंस के लिए जाना जाता है. इसका लक्ष्य है कि वह अपने नए फ़ोन के साथ कुछ आकर्षक करे. लावा का नया स्मार्टफ़ोन अपने क्वैड-कोर प्रोसेसर, 2 GB रैम और 5 मेगापिक्सेल कैमरा के कारण चर्चा में रहा. इसके बारे में अधिक जानने के लिए पढ़े.

इस सप्ताह के टॉप लॉन्च: अप्रैल 10, 2015

यूसी वेब ने इस सप्ताह एक आश्चर्य में डाल देने वाली घोषणा की, अपने पोपुलर यूसी ब्राउज़र के डेस्कटॉप वर्ज़न को लाकर. यूसी ब्राउज़र अपने मोबाइल प्लेटफ़ॉर्म को लेकर काफी चर्चित है. जबकि डेस्कटॉप सेगमेंट पर फ़ायरफ़ॉक्स मोज़िला और गूगल क्रुम की पसंद का बोलबाला है. माइक्रोसॉफ्ट अपने नए स्पार्टन ब्राउज़र के चलते अपने मार्किट शेयर को फिर से संभालने के प्रयास कर रहा है. और अब यह देखना आकर्षक होगा कि यूसी ब्राउज़र इस प्रतिस्पर्स्धा में कैसे पार पता है. जब तक आप ज्यादा जानने के लिए इसे पढ़ें.

इस सप्ताह के टॉप लॉन्च: अप्रैल 10, 2015

डिजायर एचटीसी की एक महत्त्पूर्ण सीरीज है. जो कंपनी की बजट और मिड-रेंज प्रेसेंस को दिखाती है. डिजायर 626G+ एक फैबलेट जैसा दिखने वाला 720p 5.5 इंच स्क्रीन का बेहतरीन दिखने वाला फ़ोन है. डिजायर 626G+ में 1.7 मीडियाटेक ओक्टा-कोर प्रोसेसर है, इसके साथ ही यह 1 GB रैम और 8 GB इंटरनल स्टोरेज के साथ मिलेगा, इसके अलावा अगर इस स्टोरेज में इजाफा करना चाहते हैं तो आप माइक्रो एसडी कार्ड के माध्यम से इसे 32 GB तक बढ़ा सकते हैं. इस फ़ोन के बारे में ज्यादा जानकारी यहाँ से प्राप्त करें.

इस सप्ताह के टॉप लॉन्च: अप्रैल 10, 2015

ओप्पो एन3 बहुत से नए फीचर्स से लैस है, इस नए फ़ोन में पीआई 2.0+ तकनीक मौजूद है जो हिल रही तस्वीरों को भी आसानी से क्लिक कर सकता है. इसी के साथ इस फ़ोन में 16MP Schneider-Kreuznach सर्टिफाइड लैंस है, जो आपको 64 मेगापिक्सेल 1.34 माइक्रोन और 5 ऑप्टिकल लैंसेस साइज़ तक की तसवीरें देता है. इस फ़ोन में 2.3 GHz  का कुअलकॉम स्नेपड्रैगन 801 क्वैडकोर (MSM8974AA) प्रोसेसर के साथ 2GB रैम के साथ उपलब्ध है. एन3 32GB  के इनबिल्ट स्टोरेज के साथ मिलेगा, आप इसकी क्षमता एसडी कार्ड के माध्यम से 128 GB तक बढ़ा सकते हैं. इस फ़ोन में 5.5 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले 403पीपीआइ के साथ उपलब्ध है. यहाँ आप इस फ़ोन के बारे में अधिक जान सकते हैं.

इस सप्ताह के टॉप लॉन्च: अप्रैल 10, 2015

हालांकि एचटीसी का यह नया फ़ोन भारत में अभी तक लॉन्च नहीं हुआ है. पर एचटीसी ने चीन में अपने फ्लैगशिप वन एम9 के एक नए वेरिएंट की घोषणा की है जिसे एचटीसी वन एम9+ नाम दिया गया है, इस नए स्मार्टफ़ोन में 2.2GHz मीडिया टेक MT6795T चिपसेट है, साथ ही इसमें ओक्टो-कोर सीपीयू के साथ 3GB रैम भी है. यह एंड्राइड 5.0 लोलीपॉप के साथ एचटीसी सेंस 7 से भी लैस होगा. अब देखना है कि यह भारत में लॉन्च होता है या नहीं. एम9+ के बारे में अधिक जानें.

इस सप्ताह के टॉप लॉन्च: अप्रैल 10, 2015

माइक्रोसॉफ्ट ने आज अपने दोनों स्मार्टफोंस 640 और 640एक्सएल को भारत में लांच कर दिया है. दोनों हो फोंस का प्राइस देखें तो एक 11,999 में उपलब्ध होगा और दूसरा 15,799 में लुमिया 640 केवल फ्लिप्कार्ट के माध्यम से ही आप ले पाएंगे जबकि 640 एक्सएल सभी सामान्य जगहों पर उपलब्ध होगा.