Realme GT 7 Pro Review: गेमर्स को पसंद आएगा ये फ्लैगशिप फोन, कैमरा लवर्स के लिए ‘नहीं’ है कुछ खास

Realme GT 7 Pro Review: गेमर्स को पसंद आएगा ये फ्लैगशिप फोन, कैमरा लवर्स के लिए ‘नहीं’ है कुछ खास
HIGHLIGHTS

Realme GT 7 Pro की सेल भारत में शुरू

कुछ चीजों में चीनी वैरिएंट से अलग है फोन

जानिए Realme GT 7 Pro का पूरा रिव्यू

हमारा फैसला

जिनके लिए परफॉर्मेंस मायने रखती है वैसे यूजर्स Realme GT 7 Pro को 60 हजार रुपये से कम में खरीद सकते हैं. गेमर्स को यह पसंद आ सकता है. हालांकि, नॉर्मल यूजर्स जो इस रेंज में फ्लैगशिप फोन लेना चाहते हैं उनको कई एरिया में कंप्रमाइज्ड करना होगा. यह फोन एक स्पीड डेमन है जो एक्सेप्शनल परफॉरमेंस तो देता है लेकिन दूसरे एरिया में इम्प्रूवमेंट की गुंजाइश छोड़ता है.

Realme GT 7 Pro की पहली सेल आज से शुरू होने वाली है. इस फोन को 56,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है.

हाल ही में Realme GT 7 Pro इंडियन मार्केट में धमाकेदार एंट्री ले चुका है. भारत का पहला फोन है जो Snapdragon 8 Elite के साथ आता है. इसके साथ यह फोन कई फीचर्स के साथ आता है. कंपनी तो इसको लेकर टॉप-टियर परफॉरमेंस का वादा करती है. हम इस फोन को काफी समय से इस्तेमाल कर रहे हैं. ये मार्केट के बहुत कॉम्पिटिटिव सेगमेंट में बड़े दावों के साथ उतर रहा है.

हालांकि, केवल स्पीड ही एक स्मार्टफ़ोन को बेहतरीन नहीं बनाती है. इसके अलावा डिजाइन, थर्मल मैनेजमेंट, कैमरा परफॉरमेंस और बैटरी लाइफ जैसी चीजें भी काफी मैटर करती हैं. Realme GT 7 Pro का स्पेसिफिकेशन शीट लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचता है, इसमें पावरफुल Snapdragon 8 Elite चिपसेट जो कटिंग-एज 3nm प्रोसेस पर बना है से लेकर LTPO AMOLED डिस्प्ले और IP69 रेटिंग तक दी गई है. हालांकि, कागज पर ये जबरदस्त फीचर्स लगते हैं. लेकिन, फोन को टेस्ट करने पर कुछ कमियां भी नजर आती हैं. ये कमियां आपको कैमरा डिपार्टमेंट से लेकर बैटरी कैपिसिटी तक में देखने को मिलती हैं.

जैसा की ऊपर बताया गया, हम इस फोन का कई दिनों से यूज कर रहे हैं. यहां पर आपको Realme GT 7 Pro का इन-डेप्थ रिव्यू बताते हैं. यह इन-डेप्थ रिव्यू बताएगा क्या Realme GT 7 Pro सच में 2024 के फ्लैगशिप किलर के अपने नाम पर खरा उतरता है?

Realme GT 7 Pro: बिल्ड और डिजाइन

Realme GT 7 Pro ड्यूरेबिलिटी और एस्थेटिक्स के बीच बैलेंस बनाने की कोशिश करता है. लेकिन रिजल्ट्स कुछ खास इम्प्रेसिव नहीं हैं. Mars Orange रिव्यू यूनिट जिसकी मैंने टेस्टिंग की थी, उसमें एक बड़ा सा स्क्वायर कैमरा मॉड्यूल था, जिसके साथ बैक पैनल पर वेव-लाइक पैटर्न थे. हालांकि कुछ लोगों को ये डिजाइन एडवेंचरस लग सकता है. लेकिन, पर्सनली मुझे ये थोड़ा ज्यादा ही चटकीला लगा.

मेरा पर्सनल ओपिनियन है कि यह डिजाइन एक प्रीमियम फ्लैगशिप किलर से ज्यादा एक मिड-रेंज डिवाइस के लिए सूटेबल है. इसका Galaxy Grey कलर ऑप्शन बेहतर है लेकिन प्लेन और सिंपल लगता है.

अच्छी बात ये है कि बिल्ड क्वालिटी इम्प्रेसिव है. एल्युमिनियम फ्रेम, फ्रंट और बैक दोनों तरफ माइक्रो-कर्व्ड ग्लास के साथ, हाथ में प्रीमियम फील देता है. डिवाइस में एक अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर भी है जो न सिर्फ फास्ट है बल्कि पानी के अंदर भी काम कर सकता है. हालांकि, टेस्टिंग में पाया गया कि अल्ट्रासोनिक सेंसर हमेशा पानी के अंदर सही से काम नहीं करता था.

आपको बता दें कि फोन IP68 और IP69 रेटिंग्स के साथ भी आता है. बाद वाली रेटिंग हाई-प्रेशर पानी की जेट्स से प्रोटेक्शन देती है. जिससे यह अपने क्लास में सबसे रग्ड फोन्स में से एक बन जाता है. इसकी बिल्ड क्वालिटी अच्छी है लेकिन इसका डिजाइन आपको निराश कर सकता है क्योंकि, देखने में कई लोगों को यह प्रीमियम फोन नहीं लग सकता है.

यह भी पढ़ें: घर बैठे करें PAN 2.0 के लिए अप्लाई, 2 मिनट में मिल जाएगा नया पैन कार्ड, यह है आसान तरीका

Realme GT 7 Pro: डिस्प्ले

Realme GT 7 Pro का 6.78-इंच LTPO AMOLED डिस्प्ले निश्चित तौर पर इसके सबसे खास फीचर्स में से एक है. यह डिस्प्ले 1.5K रेजोल्यूशन ऑफर करते हुए, पैनल 450 PPI की पिक्सल डेंसिटी देता है, जो शार्प विजुअल्स सुनिश्चित करता है. हालांकि, 2K रेजोल्यूशन एक अच्छा एडिशन है. यह ब्राइटनेस और कलर रिप्रोडक्शन के मामले में डिस्प्ले में कोई कमी नहीं है.

हमारे टेस्ट में स्क्रीन हाई ब्राइटनेस मोड में 1,992 निट्स तक पहुंच गई. यह इसे किसी भी स्मार्टफोन पर उपलब्ध सबसे ब्राइट पैनल में से एक बनाता है. चाहे सीधी धूप में हो या कम रोशनी वाले माहौल में डिस्प्ले विविड और क्लियर रहता है. HDR10+ और Dolby Vision के साथ आने की वजह से स्ट्रीमिंग कंटेंट बहुत अच्छा दिखता है.

खासतौर पर डीप ब्लैक्स, वाइब्रेंट कलर्स और इम्प्रेसिव डायनामिक रेंज के साथ यह और अच्छा दिखता है. गेमिंग और मल्टीमीडिया के शौकीनों को यहां बहुत पसंद आएगा. हालांकि, LTPO पैनल को 1 Hz और 120 Hz के बीच रिफ्रेश रेट्स को डायनामिकली स्विच करने के लिए डिजाइन किया गया है.

लेकिन, हमारे टेस्ट में ऐसा करने में यह स्ट्रगल करता नजर आया. एक दिक्कत जो हमें लगी वह यह कि रिफ्रेश रेट अक्सर हाई लेवल पर रहता था. इससे बैटरी लाइफ पर असर पड़ता है. फ्यूचर OTA अपडेट इस समस्या का समाधान कर सकता है. लेकिन, अभी, ये छोटी सी प्रॉब्लम एक बेहतरीन डिस्प्ले एक्सपीरियंस में दाग लगाती है.

यह भी पढ़ें: ‘बाहुबली फोन’ iQOO 13 भारत में लॉन्च, 6000mAh बैटरी और सबसे तेज प्रोसेसर, गेमर्स के लिए खास, जानें कीमत

Realme GT 7 Pro: परफॉर्मेंस

Realme GT 7 Pro में Snapdragon 8 Elite चिपसेट दिया गया है. 3nm वाला यह प्रोसेसर एंड्रॉइड परफॉरमेंस के लिए नए बेंचमार्क सेट करता है. आपको बता दें कि सिंथेटिक बेंचमार्क टेस्ट के दौरान फोन ने बहुत अच्छे स्कोर दिए. इसमें AnTuTu पर 2.7 मिलियन भी शामिल है. यह आराम से Dimensity 9400 वाले OPPO Find X8 Pro जैसे कॉम्पिटिटर्स को पीछे छोड़ देता है. कई टेस्ट में तो यह फोन iPhone 16 Pro Max से भी बेहतर परफॉर्म करने में कामयाब रहा.

Realme GT 7 Pro Review
Realme GT 7 Pro Review
Realme GT 7 Pro Review

GFXBench और 3DMark टेस्ट में बेहतरीन परफॉरमेंस दिखाते हुए, डिवाइस GPU बेंचमार्क में भी आगे रहा. Realme GT 7 Pro पर गेमिंग एक खुशी की बात थी, Genshin Impact और Honkai Star Rail जैसे टाइटल हाई सेटिंग्स पर स्मूथली चल रहे थे. फोन के AI-एन्हांस्ड गेमिंग फीचर्स, जैसे फ्रेम इंटरपोलेशन के लिए Frame Plus और बूस्टेड ग्राफिक्स के लिए AI Super Resolution, फोन की टेस्टिंग के दौरान अच्छा काम कर रहे थे.

Realme GT 7 Pro Review
Realme GT 7 Pro Review

हालांकि, हार्डवेयर को उसकी लिमिट तक पुश करने पर इंटेंसिव काम के दौरान फोन ज्यादा गर्म होता है. 3D Mark Wild Life स्ट्रेस टेस्ट के दौरान टेम्परेचर 45-49 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. हालांकि, CoD जैसे गेम खेलने के बाद फोन हल्का ही गर्म हो रहा था. हमें ऐसा लगा कि GT 7 Pro का थर्मल मैनेजमेंट सिस्टम फ्लॉलेस नहीं है. लेकिन, रोजमर्रा के इस्तेमाल के दौरान परफॉरमेंस और हीट को बैलेंस करने का तरीका ठीक लगा.

LPDDR5X RAM और UFS 4.0 स्टोरेज का होना लाइटनिंग-फास्ट ऐप लॉन्च और सिमलेस मल्टीटास्किंग सुनिश्चित करता है. हालांकि, इसमें USB 2.0 पोर्ट देना एक बड़ी कमी जैसा लगता है.

Realme GT 7 Pro: सॉफ्टवेयर और AI फीचर्स

Realme UI 6.0 के साथ Android 15 पर चलने वाला Realme GT 7 Pro एक पॉलिश्ड सॉफ्टवेयर एक्सपीरियंस देता है. UI फ्लूइड है और फीचर्स से भरपूर है. यह दिखने और फंक्शनैलिटी दोनों में ColorOS जैसा दिखता है. कंपनी तीन साल के OS अपडेट्स और चार साल के सिक्योरिटी पैचेस का वादा करती है, जो कॉम्पिटिटर्स की तरफ से ऑफर किए जा रहे ज्यादा लंबे सॉफ्टवेयर सपोर्ट की तुलना में कम लगता है.

Realme GT 7 Pro Review

Realme ने इस डिवाइस के साथ AI पर भी जोर दिया है. AI Ultra Clarity, Sketch to Image और AI Motion Deblur जैसे फीचर्स का इस्तेमाल भले आप कम करें लेकिन ये मजेदार हैं. हमारे AI बेंचमार्क टेस्ट में फोन ने 65/100 का एक अच्छा Digit AI-Q स्कोर हासिल किया. यह इसके एडवांस्ड AI वर्कलोड को हैंडल करने की इसकी क्षमता को दर्शाता है. आपको फिर याद दिला दें कि ये फीचर्स कागज पर इम्प्रेसिव हैं लेकिन उनकी रियल-वर्ल्ड यूटिलिटी कुछ खास नहीं है.

Realme GT 7 Pro: फोटोग्राफी

Realme GT 7 Pro में एक मिला-जुला कैमरा सेटअप दिया गया है. इसके 50-MP प्राइमरी और 3x टेलीफोटो लेंस अच्छी लाइटिंग में काबिले तारीफ रिजल्ट्स देते हैं. हालांकि, 8-MP अल्ट्रावाइड कैमरा इस प्राइस रेंज के फोन के लिए उम्मीदों पर खरा नहीं उतरता.

Realme GT 7 Pro Review

यह भी पढ़ें: WhatsApp में आया Apple जैसा फीचर! जानकर नाचने लगेंगे यूजर्स, चैटिंग होगी काफी मजेदार

टेस्ट में हमनें पाया कि प्राइमरी कैमरा से डेलाइट शॉट्स वाइब्रेंट कलर्स और ठीक-ठाक डायनामिक रेंज दिखाते हैं. जबकि टेलीफोटो लेंस 6x तक शार्प और डिटेल्ड ज़ूम शॉट्स देता है.

पोर्ट्रेट फोटोग्राफी अच्छी है, अच्छे सब्जेक्ट सेपरेशन के साथ, लेकिन एज डिटेक्शन ज़्यादा एक्यूरेट हो सकता था. हालांकि, लो-लाइट परफॉरमेंस निराशाजनक है. इसमें काफी नॉइज और शार्पनेस की कमी दिखाई देती है.

इसके अलावा अल्ट्रावाइड लेंस इंडोर और लो-लाइट कंडीशन्स में खराब परफॉर्म करता है. इससे ऐसी फीकी इमेजेस प्रोड्यूस होती है जो इसे शामिल करने को जस्टिफाई नहीं करती. 16-MP सेल्फी कैमरा अच्छी रोशनी वाले माहौल में ठीक परफॉर्म करता है. लेकिन, कम रोशनी में नॉइज के साथ स्ट्रगल करता है.

वीडियो कैपेबिलिटीज 24fps पर 8K तक जाती हैं, हालांकि फुटेज जर्की है और उसमें स्टेबिलिटी की कमी साफ दिखाई देती है. 60fps पर 4K पर स्विच करने पर बेहतर रिजल्ट्स मिलते हैं.

इसमें स्मूदर फुटेज और अधिक बैलेंस्ड डायनामिक रेंज मिलते हैं. कुल मिलाकर, Realme GT 7 Pro के कैमरे भले ही अच्छे हों, लेकिन ये इसके परफॉरमेंस और डिस्प्ले द्वारा सेट किए गए स्टैंडर्ड्स के बराबर नहीं हैं.

Realme GT 7 Pro: बैटरी लाइफ

Realme GT 7 Pro की रिलीज को लेकर सबसे बड़े विवादों में से एक इसकी बैटरी कैपेसिटी है. इंडियन वेरिएंट में 5,800mAh की बैटरी है जो चीनी मॉडल में दी गई 6,500mAh की बैटरी से काफी कम है.

हालांकि, हमें जो रिव्यू यूनिट मिला था उसमें 6,500 mAh की बैटरी थी. 6,500 mAh बैटरी के साथ आने वाले डिवाइस में अच्छी इम्प्रेसिव बैटरी लाइफ मिली. यह मॉडरेट इस्तेमाल पर डेढ़ दिन तक चली. हालांकि, इंडियन वर्जन में कम बैटरी कैपिसिटी दी गई है जिसकी वजह से यूजर्स केवल 1 दिन की बैटरी लाइफ की उम्मीद कर सकते हैं.

Realme GT 7 Pro Review

चार्जिंग स्पीड बहुत अच्छी है, बॉक्स में दिए गए 120 W चार्जर से बड़ी 6,500 mAh की बैटरी 0 से 100% तक सिर्फ़ 36 मिनट में चार्ज हो जाती है. लेकिन, फिर कंपनी यहां पर वायरलेस चार्जिंग देने से चूक गई. वायरलेस चार्जिंग का एक फ्लैगशिप-क्लास डिवाइस में ना होना कमी जैसा लगता है.

क्या आपको Realme GT 7 Pro खरीदना चाहिए?

Realme GT 7 Pro परफॉरमेंस के लिए एक हाई बार सेट करता है. यह अपने सेगमेंट में बेजोड़ स्पीड और फ्लूइडिटी ऑफर करता है. अपने कटिंग-एज Snapdragon 8 Elite चिपसेट, स्टनिंग डिस्प्ले और इम्प्रेसिव गेमिंग कैपेबिलिटीज के साथ यह एक फ्लैगशिप किलर के तौर पर अपनी रेपुटेशन पर खरा उतरता है.

हालांकि, डिजाइन, थर्मल मैनेजमेंट और कैमरा क्वालिटी में कमियां इसे एक फ्लॉलेस ऑफरिंग बनने से रोकती हैं. इंडियन वैरिएंट में कम बैटरी कैपेसिटी भी एक चिंता का कारण बनती है. अगर ये कमियां आपके लिए ज्यादा मायने रखती हैं तो आप इसके अल्टरनेटिव फोन की ओर रुख कर सकते हैं.

Realme GT 7 Pro Review

जिनके लिए परफॉर्मेंस मायने रखती है वैसे यूजर्स Realme GT 7 Pro को 60 हजार रुपये से कम में खरीद सकते हैं. गेमर्स को यह पसंद आ सकता है. हालांकि, नॉर्मल यूजर्स जो इस रेंज में फ्लैगशिप फोन लेना चाहते हैं उनको कई एरिया में कंप्रमाइज्ड करना होगा. यह फोन एक स्पीड डेमन है जो एक्सेप्शनल परफॉरमेंस तो देता है लेकिन दूसरे एरिया में इम्प्रूवमेंट की गुंजाइश छोड़ता है.

यह भी पढ़ें: मुकेश अंबानी जल्द दे सकते हैं खुशखबरी! लॉन्च हो सकता नया सस्ता Jio फोन, फटाफट चेक कर लें डिटेल्स

Sudhanshu Shubham

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo