पैनासोनिक इंडिया ने अपने नए पर्सनल फिटनेस ट्रेनर- स्टेपफिट के लॉन्च की घोषणा की. स्टेपफिट भारत में सभी ब्रांड स्टोरों पर मात्र Rs. 39,990 में उपलब्ध है.
———————————————————-पूरी प्रेस रिलीज़ नीचे पढ़ें—————————————————–
यह आपको अपना फिटनेस का लक्ष्य पाने में मदद करेगा. यह नई इस्तेमाल में आसान डिवाईस हर आयु वर्ग एवं सामर्थ्य के लोगों को हल्का फुल्का व्यायाम करने में समर्थ बनाती है, जिससे उनके शरीर पर सार्थक प्रभाव पड़कर फैट घटाने में मदद मिलती है.
रचनात्मक बैलेंस एक्सरसाईज तकनीक का प्रयोग करके यह नई डिवाईस न केवल शरीर को शक्तिशाली बनाती है, बल्कि मजबूत वाईब्रेशनों के द्वारा वजन घटाने में भी मदद करती है. इन वाईब्रेशंस के द्वारा पेशियों में बार बार संकुचन होता है, जिससे पूरे शरीर का वर्कआउट होता है. स्टेपफिट पर 30 मिनट के वर्कआउट द्वारा 360 कैलोरी की ऊर्जा नष्ट होती है, जो 6 किलोमीटर दौड़ने के बराबर है.
स्टेपफिट में एक रजिस्टेंस रोप एवं एक वायरलेस रिमोट कंट्रोल होता है. रजिस्टेंस रोप को विभिन्न सामर्थ्य एवं स्ट्रेच वर्कआउट पोस्चर्स के अनुसार समायोजित किया जा सकता है, जिससे आपके शरीर के विभिन्न अंगों की पेशियां मजबूत बनती हैं. इसके अलावा यह शरीर का संपूर्ण वर्कआउट सुनिश्चित कर पेशियों को चुस्त करके जोड़ों के दर्द से मुक्ति दिलाता है. इसके वाईब्रेशंस के साथ समायोजित करके यह अद्वितीय व्यायाम सभी अंगों में खून का संचार बेहतर बनाता है और यूज़र की मेटाबोलिज़्म बढ़ाता है.
अपेक्षित बल प्राप्त करने के लिए इसमें 3 ऑटोमेटिक एवं 8 मैन्युअल मोड दिए गए हैं. पेडल के हिस्से में तीन अलग अलग बैंड हैं, जो वॉकिंग, जॉगिंग एवं रनिंग के लिए अलग अलग स्पीड प्रदान करते हैं. वर्कआउट की तीव्रता केवल पैरों की स्थिति को बदलकर समायोजित की जा सकती है.
इस अवसर पर श्री तदाषी चीबा- डिवीज़नल मैनेजिंग डायरेक्टर- कंज़्यूमर मार्केटिंग डिवीज़न (सीएमडी) ने कहा, ‘‘स्टेपफिट के लॉन्च के साथ हमारा लक्ष्य अपने उपभोक्ताओं को इनोवेटिव एवं प्रभावशाली समाधान प्रदान करना है, जो फिटनेस की योजना तो बनाते हैं, लेकिन व्यस्त जीवनशैली के चलते उसे कायम नहीं रख पाते हैं. पैनासोनिक उन्हें उनका पर्सनल ट्रेनर प्रदान कर रहा है, जो उन्हें इंटीग्रेटेड एवं कम प्रभाव वाली गतिविधियों द्वारा आसानी से शेप में रहने में मदद करेगा. स्टेपफिट न केवल शरीर को टोन करता है, बल्कि शरीर की मुख्य पेशियों को मजबूत भी बनाता है.’’
दौड़ने, जॉगिंग करने और वॉकिंग की तरह ही स्टेप फिट कैलोरी नष्ट करने में भी मदद करता है और इसे व्यक्ति के शारीरिक व्यायाम के लिए एक सप्लीमेंट/इंक्रीमेंटल टूल की तरह भी प्रयोग किया जा सकता है. इसलिए यदि आप फिट रहना पसंद करते हैं, तो अपना नया साथी स्टेपफिट खरीद लें.