स्मार्टवॉच और वायरलेस ऑडियो टैक्नोलॉजी के भारत के प्रमुख ब्रैंड क्रॉसबीट्स (Crossbeats) अपनी नई पेशकश क्रॉसबीट्स नेक्सस को लॉन्च करने को लेकर बेहद उत्साहित है जो भारत की पहली ऐसी स्मार्टवॉच होगी जिसमें चैटजीपीटी टैक्नोलॉजी पूरी तरह उपलब्ध होगी। यह स्मार्टवॉच दो शानदार रंगों- सिल्वर और ब्लैक में 5,999 रुपये की कीमत में उपलब्ध होगी।
क्रॉसबीट्स नेक्सस में 2.1 इंच का फुल-टच एमोलेड डिस्प्ले है जिसमें जीपीएस डायनैमिक रुट ट्रैकिंग, डायनैमिक आईलैंड और ईबुक रीडर जैसी इनोवेटिव खूबियां हैं। फिलहाल, यह वॉच 999 रुपये देकर प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध है।
यह भी पढ़ें: नए अवतार में हुई Realme Narzo N53 की Launching, देखें प्राइस और स्पेसिफिकेशन्स
यह रकम खरीदारी के समय एडजस्ट कर ली जाएगी। इस वॉच की प्री-बुकिंग करने वालों को एक वीआईपी पास मिलेगा जिसमें उन्हें खास उपहार और अतिरिक्त छूट दी जाएगी। इस स्मार्टवॉच को दिवाली के दौरान लॉन्च करने की तैयारी है और ग्राहक उस समय इसे खरीद सकेंगे।
अर्चित अग्रवाल, सह-संस्थापक, क्रॉसबीट्स ने नेक्सस स्मार्टवॉच को लेकर अपने उत्साह के बारे में कहा, “क्रॉसबीट्स नेक्सस की लॉन्चिंग के साथ हम इनोवेटिव और उद्देश्य आधारित सॉल्यूशंस के क्षेत्र में एक आकर्षक यात्रा की शुरुआत करने जा रहे हैं। हम बेहतरीन विनिर्माण संयंत्र बनाने और उन्नत टैक्नोलॉजी का इस्तेमाल शुरू करने की संभावनाएं भी तलाश रहे हैं। इन सभी सुधारों की मदद से हमें ग्राहकों के लिए ऐसे उत्पाद बनाने में मदद मिलेगी जिनकी क्वालिटी बेहतरीन होगी और वे वैश्विक मानकों के मुताबिक होंगे।”
यह भी पढ़ें: Amazon Extra Happiness Days में धमाकेदार ऑफर, Rs 8000 से कम में खरीदें एक से एक ताबड़तोड़ स्मार्टफोन
वर्ष 2015 में अपनी शुरुआत के समय से क्रॉसबीट्स ने काफी तेज़ी से वृद्धि की है और सालाना आधार पर 7 से 12 गुना तक वृद्धि दर्ज की है। फिलहाल कंपनी के पास 10 लाख से अधिक ग्राहक हैं जो बड़े पैमाने पर कई बार खरीदारी करते हैं। इसके अलावा विभिन्न प्लेटफॉर्म पर कंपनी को 50,000 से ज़्यादा सकारात्मक रीव्यू भी मिले हैं।