VU ने लॉन्च किया व्‍यू 98 मास्टरपीस टीवी, कीमत 6,00,000 रुपये, देखें कैसे हैं इसके फीचर

VU ने लॉन्च किया व्‍यू 98 मास्टरपीस टीवी, कीमत 6,00,000 रुपये, देखें कैसे हैं इसके फीचर
HIGHLIGHTS

व्‍यू टेलीविजन, भारत में तेजी से आगे बढ़ रही बड़े आकार के टीवी बनाने वाली कंपनी, ने व्‍यू 98 मास्टरपीस टीवी लॉन्च किया है।

अब ग्राहक अपने घर बैठे ही अपने पसंदीदा ओटीटी कंटेंट, स्पोर्ट्स, सीरियल के साथ सिनेमा थिएटर का अनुभव ले सकते हैं।

इस टीवी की कीमत 6,00,000 रुपये है और इसे अमेज़न से एक्सक्लूसिव रूप से खरीदा जा सकता है।

व्‍यू टेलीविजन, भारत में तेजी से आगे बढ़ रही बड़े आकार के टीवी बनाने वाली कंपनी, ने व्‍यू 98 मास्टरपीस टीवी लॉन्च किया है। अब ग्राहक अपने घर बैठे ही अपने पसंदीदा ओटीटी कंटेंट, स्पोर्ट्स, सीरियल के साथ सिनेमा थिएटर का अनुभव ले सकते हैं। इस टीवी की कीमत 6,00,000 रुपये है और इसे अमेज़न से एक्सक्लूसिव रूप से खरीदा जा सकता है।

देविता सराफ,फाउंडर एवं चेयरपर्सनव्‍यू का कहना है, “व्‍यू 98 मास्टरपीस टीवी लॉन्च करते हुए हमें बेहद खुशी हो रही है। यह सही मायने में लक्ज़री और इनोवेशन की मिसाल है। व्‍यू बड़े आकार के टीवी में इनोवेटर है, जिसने 2012 में 84 इंच का टीवी लॉन्च किया था और 2018 में दुनिया में पहला एवं एकमात्र 100 इंच का टीवी लॉन्च किया। ओटीटी पूरी दुनिया का कंटेंट भारतीय ग्राहकों के घरों तक लेकर आया है। व्‍यू 98 मास्टरपीस टीवी के साथ, व्‍यू सिनेमा थिएटर को भारतीय ग्राहकों के घरों तक लेकर आ रहा है।“

लॉन्च पर अपनी बात रखते हुएरंजीत बाबूडायरेक्टरवायरलेस एंड होम एंटरटेनमेन्टअमेज़न ने कहाअमेज़न में हम अपने ग्राहकों को भारत में अलग-अलग साइज एवं फीचर्स में टीवी के सबसे ज्‍यादा विकल्प उपलब्ध कराने के लिए बिना थके लगातार काम करते हैं। अल्ट्रालार्ज व्‍यू मास्टरपीस सीरीज की पेशकश हमारी रेंज को और मजबूत करती  है। हम प्रीमियम टीवी चाहने वाले ग्राहकों को देखने का सबसे बेहतर अनुभव प्रदान करते हैं जिसे पैसे से खरीदा जा सकता है।

प्राइवेट जेट का अनुभव

व्‍यू मास्टरपीस टीवी को 3000 टेंसाइल एरोस्पेस-ग्रेड एलुमिनियम का इस्तेमाल कर बनाया गया है, जिसकी प्रेरणा प्राइवेट जेट से ली गई है। इस मटेरियल की मजबूती और खूबसूरती सुनिश्चित करती है कि व्‍यू 98 मास्टरपीस टीवी की डिजाइन बेहद स्‍लीक है और इसे दीवार पर लगाना, टेबल पर रखना या फिर इसे कमरे का पार्टिशन करने के रूप में इस्तेमाल करना आसान हो जाता है। इस टीवी की बड़ी स्क्रीन  अपने 1000 निट्स ब्राइटनेस के साथ देखने का एक शानदार अनुभव प्रदान करती है, जिससे चीजें जीवंत और वास्तविक नजर आती हैं। इसके साथ डॉल्बी विजन और एचडीआर10+ कंटेंट का भी सपोर्ट है।

आपके पसंदीदा ओटीटी कंटेंट के लिए थिएटर जैसा अनुभव

विजुअल अनुभव में चार चांद लगाते हुए, व्‍यू 98 मास्टरपीस टीवी में 204 वॉट बिल्ट-इन डीजे सबवूफर दिया गया है, जो तल्‍लीन करने वाला अनुभव देने के लिए क्लियर और डीप ऑडियो पेश करता है। इसके साथ ही, यह टीवी ब्लूटूथ कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है, जिससे बाहरी स्पीकर्स के साथ कस्टमाइज किए जा सकने वाले ऑडियो सेटअप के साथ आसानी से पेयरिंग की जा सकती है।

प्लग एंड प्ले होम थिएटर

ये स्क्रीन सौ प्रतिशत एंटी-ग्लेयर हैं और इसमें 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट है, ताकि इन्हें तेज रोशनी वाले कमरों के साथ-साथ स्पॉट लाइटिंग वाले कमरों में भी लगाया जा सके- ये सारी रोशनी इसके ए+ ग्रेड ब्लैक स्क्रीन में अवशोषित हो जाती हैं। इसके लिए होम थिएटर्स की तरह सिंगल फंक्शन अंधरे कमरे की जरूरत नहीं पड़ती।

इंस्टॉल और इस्तेमाल करना आसान

व्‍यू 98 मास्टरपीस टीवी, इसे लगाने के कई सारे विकल्प देता है, जिससे आसानी से दीवार, टेबल पर या फिर कमरे के पार्टिशन के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है।इसका डिजाइन आगे और पीछे दोनों ही तरफ से काफी खूबसूरत है, जो इसे एक आकर्षक सेंटरपीस बनाता है, जो किसी भी इंटीरियर डेकोर के साथ मेल खाता है। यह टीवी, ग्राहक की सुविधा का भी ध्यान रखता है और यूजर-फ्रेंडली इंटरफेस देता है जो हर उम्र के लोगों के लिए उपयुक्त है। इस टीवी को लगाना झंझट-मुक्त है, जोकि कमरे को डिजाइन करने की जरूरत, तार लगाने की जटिल प्रक्रिया और बाहरी तकनीकी मदद को कम करता है।

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo