बँकों के बाद मोबाइल एॅप द्वार भुगतान करने वाले ट्रू पे यह पहली वित्तीय प्रौद्योगिकी स्टार्टअप बन गई है.
ट्रू पे पर अब यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) पर आधारित मोबाईल एॅप द्वारा भुगतान करेगी. हाल ही RBI द्वारा समर्थन मिलने वाले NPCI ने युपीआय भुगतान शुरु किया है.
ट्रू पे पर यूपीआय के माध्यम से भुगतान करने वाले यूजर्स को वित्तीय रूप से डिजिटल होने के लिए केवल अपना मोबाइल नंबर और बँक खाते की जरुरत पड़ेगी. देश में अभी भी बहूत कम लोगों के पास डेबिट या क्रेडिट कार्ड है, इसलिए हमने भारत में वित्तीय समावेश करने के लिए यह नहीं योजना ढूंढ निकाली है, ऐसा ट्रू पे के सह-संस्थापक राहुल गोछवाल जी का कहना कहा है.
इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Sony Alpha 68 Camera Unboxing in Hindi Video
ट्रूपे यूजर्स केवल मोबाईल नंबर के माध्यम में अपने बँक खातों में से रकम भेज या निकाल सकते है. फिलहाल 21 बँकाओं के ग्राहक ट्रूपे पर भुगतान कर सकते है. यूजर को केवल यूपीआय पर अपना भुगतान आयडी बनवाना होगा.
व्यापारियों के लिए यह सेवा बहूत ही फायदेमंद साबित होगी, इससे लेने देन की लागत बहूत कम हो जाएगी और व्यापारियों को रकम तुरंत मिल जाएगी.
इसे भी देखें: रिलायंस Jio अपने LYF स्मार्टफ़ोन यूजर्स को 1 साल के लिए फ्री दे सकता है 4G डाटा
इसे भी देखें: रिलायंस जिओ प्रीव्यू ऑफर: अब सोनी, विडियोकॉन और सैंसुई के 4G फोंस पर हुआ उपलब्ध