17 अक्टूबर 2024, नई दिल्ली: भारत की प्रमुख IoT M2M कंपनी सेंसोराइज़ (Sensorise) ने आज उपभोक्ताओं के लिए पहला M2M रीमोट सिम प्रोविजनिंग (Remote SIM Provisioning) (RSP) प्लेटफ़ॉर्म लॉन्च किया। इस प्लेटफ़ॉर्म से यूज़र्स बिना फिज़िकल SIM कार्ड बदले आसानी से eSIM प्रोफ़ाइल को मैनेज कर सकते हैं। दूरसंचार विभाग (DoT) के सचिव, डॉ. नीरज मित्तल ने इसे एशिया के सबसे बड़े टेलीकॉम इवेंट, इंडियन मोबाइल कांग्रेस 2024 में लॉन्च किया।
वॉय एक्स (VoyX) ग्लोबल ट्रैवल ई सिम सोल्यूशंस, सेंस प्रो-एम (SenseProM) का उपयोग करने वाली पहली कंपनी बनी। VoyX 140 से अधिक देशों में कनेक्टिविटी प्रदान करता है और इसे बार-बार यात्रा करने वालों, छात्रों और प्रोफेशनल के लिए डिज़ाइन किया गया है। यह फिज़िकल SIM कार्ड की ज़रूरत को खत्म करता है और लोकल, रीजनल और ग्लोबल डेटा पैक की फ्लेक्सिबल सुविधा देता है।
SenseProM प्लेटफ़ॉर्म GSMA के SGP.22 आर्किटेक्चर पर आधारित है, जो SM-DP+ फीचर के साथ एक सुरक्षित सिस्टम प्रदान करता है। इससे यूज़र्स आसानी से मोबाइल नेटवर्क ऑपरेटर डाउनलोड, एक्टिवेट और स्विच कर सकते हैं, जिससे उन्हें अपनी कनेक्टिविटी पर पूरा नियंत्रण मिलता है।
रोस्मर्टा टेक्नोलॉजीज़ के प्रेसिडेंट, श्री कर्ण नागपाल ने कहा, “इंडियन मोबाइल कांग्रेस 2024 में SenseProM का लॉन्च मोबाइल कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है। यह हमारे उत्पादों को इंडस्ट्री स्टैंडर्ड्स और ग्राहकों की जरूरतों के साथ मेल खाता है। हम दूरसंचार विभाग के सचिव, डॉ. नीरज मित्तल के आभारी हैं, जिन्होंने इस प्लेटफॉर्म को लॉन्च किया। यह उद्योग के लिए एक महत्वपूर्ण क्षण है। इस नए उत्पाद के सर्टिफिकेशन के बाद, हम भारतीय हैंडसेट निर्माताओं को टारगेट करने की योजना बना रहे हैं ताकि वे eSIM फीचर्स को शामिल कर सकें। हम कन्सूमर सेगमेंट में अपने ऑफर्स को उसी तरह फैलाना चाहते हैं जैसे हमने M2M स्पेस में किया है।”
सेंसोराइज़ की सीईओ, श्रीमती विजय विवेक कामथ ने कहा, “SenseProM हमारे निर्यात प्रयासों का समर्थन करता है, जिससे विदेशी टेलीकॉम ऑपरेटर्स के साथ हमारे ऑपरेशन्स और अच्छे हो जाएंगे। हमारा पहला लॉन्च उपभोक्ताओं के लिए है, इसके बाद हमारा M2M RSP लॉन्च होगा। यह प्लेटफ़ॉर्म उपभोक्ताओं की बदलती जरूरतों को पूरा करते हुए लचीलापन और यूज़र कंट्रोल बढ़ाने के लिए डिज़ाइन किया गया है और सबसे ऊंचे इंडस्ट्री स्टैंडर्ड्स का पालन करता है। हमें विश्वास है कि SenseProM हमारे व्यवसाय को भारत और विदेशों में बढ़ाने में मदद करेगा।”
Sensorise मोबाइल टेक्नॉलजी को निरंतर आगे बढ़ा रहा है, ताकि एक ऐसा भविष्य तैयार हो जहां वैश्विक कनेक्टिविटी और भी सहज, सुरक्षित और यूजर सेंटरिक हो। जैसे-जैसे टेलीकॉम इंडस्ट्री विकसित हो रही है, SenseProM जैसी इनोवेशन्स उन व्यक्तियों और व्यवसायों के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी, जो बिना किसी कठिनाई के सीमाओं के पार जुड़े रह सकें। Sensorise का मोबाइल एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने का संकल्प भारतीय और वैश्विक टेलीकॉम मार्केट पर एक स्थायी प्रभाव डालने के लिए तैयार है।