नया साल हमने अब कुछ ही दिनों की दूरी है, ऐसे में हम सभी सोचते हैं कि कहीं न कहीं हमें अपने करीबियों को कोई गिफ्ट देना है लेकिन किसी के भी लिए किसी गिफ्ट को देने के बारे में सोचना जितना आसान है, उतना ही मुश्किल है इस बारे में सोचना कि आखिर आपको देना क्या है। अब यह प्रोडक्ट आपके बजट में होने के साथ ही कई खूबियों से लैस भी होना जरुरी है। इसी कारण हमने यहाँ एक लिस्ट तैयार की है जिसके माध्यम से आप इस नए साल अपने करीबियों को कुछ अच्छा गिफ्ट करने का बेहतर आईडिया पा सकते हैं, तो आइये जानते हैं कि आखिर इस लिस्ट में किन किन प्रोडक्ट्स को हमने शामिल किया है।
itel A48 का स्क्रीन 15.49 सें.मी. (6.1 इंच) एचडी प्लस आईपीएस वाटरड्रॉप फुल स्क्रीन डिस्प्ले है तथा 2.5डी टीपी लेंस बेहतर स्क्रीन डिजाइन प्रदान करता है। नवीनतम ऐंड्रॉइड 10 (गो ऐडिशन) पर चलने वाले आईटेल ए48 में 1.4 गीगाहर्ट्ज़ का क्वाड-कोर प्रोसैसर लगा है जो लगातार मल्टीटास्किंग सुविधा देता है। मैमोरी कॉनफिगरेशन के मामले में यह फोन 2जीबी रैम और 32जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है जिसे 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।यह स्मार्टफोन डुअल 5एमपी एएफ रियर कैमरा, एलईडी फ्लैश व 5एमपी सैल्फी कैमरा से युक्त है। एआई ब्यूटी मोड से युक्त फ्रंट 5एमपी बिग पिक्सल सैल्फी कैमरा में फ्लैशलाइट यह तय करती है कि कम रोशनी में भी सैल्फी चमकदार व स्पष्ट हो। सिनेमा जैसी क्वालिटी में वीडियो देखने के लिए इसमें 19.5:9 आस्पैक्ट रेश्यो और 1560 x 720 रिज़ोल्यूशन है। यह फोन दोहरे सुरक्षा फीचर्स के संग आता है जैसे फास्ट फेस अनलॉक और मल्टीफंक्शनल फिंगरप्रिंट सेंसर। इसमें चमकदार ग्रेडियेंट डुअल-टोन बैक कलर फिनिश है तथा यह ग्रेडेशन ग्रीन, ग्रेडेशन पर्पल और ग्रेडेशन ब्लैक में उपलब्ध है।
Price: Rs 5,999
oraimo Tempo 2S फिटनेस बैंड में 0.96 इंच का आईपीएस कलर एचडी डिस्प्ले है। इस फिटनेस बैंड को IP67 की रेटिंग मिली है। इसका मतलब है कि यह बैंड डस्ट और वाटरप्रूफ है। इसके अलावा Tempo 2S में हार्ट रेट मॉनिटर करने वाले सेंसर से लेकर कॉल-मैसेज नोटिफिकेशन तक की सुविधा दी गई है। कनेक्टिवटी की बात करें तो यूजर्स को Tempo 2S फिटनेस बैंड में ब्लूटूथ 5.0 के साथ इसके स्ट्रैप में बिल्ट-इन यूएसबी पोर्ट मिलेगा। इस फिटनेस बैंड में 85mAh की बैटरी दी गई है, जो सिंगल चार्ज में 20 दिन का बैटरी बैकअप देती है।
Price: Rs 1,449
इस नव वर्ष में हैवल्स फ्रेशिया एयर प्यूरिफायर रेंज के साथ अपने घर को प्रदूषण मुक्त बनाईए जो स्मार्टएयर टेक्नोलॉजी के साथ आती है। इसमें 10-स्टेज फिल्ट्रेशन सिस्टम लगा हुआ है जो आपके घर के लिए ताज़ा और स्वास्थ्यकर हवा मुहैया कराता है। इस उत्पाद में स्टैंडर्ड प्रि-फिल्टर, ऐंटी-बैक्टीरियल, ऐनियॉन प्रोड्यूसर, कोल्ड कैटलिस्ट, हेपा तो हैं ही, इनके अलावा इसमें ह्यूमिडिफायर, ऐक्टिवेटिड कार्बन, स्टरलाइज़िंग यूवी लाइट और ऐंटी बैक्टीरियल बॉल्स भी हैं जो विषैले तत्वों को सोख लेते हैं और जरूरी पुष्टिकरों से युक्त हवा देते हैं। ये फिल्टर यह सुनिश्चित करते हैं कि हवा में मौजूद धूल कणों के साथ-साथ रोगाणु भी साफ हो जाएं। इसके अलावा, यह कमरे के तापमान को भी ऐडजस्ट करता है और त्वचा को सूखेपन से बचाता है तथा फॉरमलडिहाइड जैसे नुकसानदेह रसायनों से कमरे की हवा को बचाता है।
इस रेंज की कीमत रु. 15,950 से रु. 37,995 के बीच है और इस में अन्य फीचर भी हैं जैसे डस्ट सेंसर, फ्रंट कवर ओपन प्रोटेक्शन, एलईडी एयर प्यूरिटी इंडिकेटर और आयोनाइज़र।
हैवल्स की होम आर्ट लाइट्स रेंज में खूबसूरती से डिजाइन किए गए डेकोरेटिव लाइटिंग फिक्चर्स शामिल हैं। पेचीदा व अलंकृत डिजाइनों से लेकर मिनिमल आधुनिक डिजाइनों तक – विविधतापूर्ण डिजाइनों के साथ ये लाइटिंग फिक्चर्स जिस भी कमरे में लगाए जाएंगे वहां की साज-सज्जा में इज़ाफ़ा कर देंगे। चाहे आप इन्हें ऑफ रखें या ऑन, आपके घर में खूबसूरती हमेशा ऑन ही रहेगी। सलाह दी जाती है कि इन लाइटिंग फिक्चर्स को बिजली की बचत करने वाले लैम्प के साथ इस्तेमाल किया जाए। गोलाकार डिजाइन वाली ये सजावटी लाइट्स नरम इस्पात की बनी हैं। इन पेंडेंट लाइट्स में धातु पर विशेष कटाव किए गए हैं जिनसे रोशनी को खास पैटर्न मिलता है। आपके लिविंग रूम और बैडरूम के लिए ये लाइट्स आदर्श हैं क्योंकि ये आधुनिक शैली की सुंदरता प्रदान करते हैं।
कीमतः रु. 8,925
हैवल्स की यह आकर्षक डेस्क लाइट प्यारी सी बिल्ली के डिजाइन में पेश की गई है। आपके स्टडी रूम और होम ऑफिस के लिए यह आदर्श है। सुकोमल और ग्लेयर-फ्री लाइट के लिए यह आईसॉफ्ट टेक्नोलॉजी से युक्त है। इस लाइट में टच बेस्ड ऑन/ऑफ स्विच है और एक ऐडजस्टेबल लैम्प शेड है जो आपकी जरूरतों के मुताबिक काम देता है।
कीमतः रु. 3,410