पोर्टोनिक्स ने लॉन्च किया Pure Sound Pro X1 वायरलेस साउंडबार, देखें कर देगी हैरान

पोर्टोनिक्स ने लॉन्च किया Pure Sound Pro X1 वायरलेस साउंडबार, देखें कर देगी हैरान
HIGHLIGHTS

अब अपने TV अनुभव को पूरी तरह से बदल डालिए नए साउंडबार के साथ, जो शानदार ऑडियो परफोर्मेन्स से लिविंग रूम में ही सिनेमा जैसा एक्सपीरियंस प्रदान करेगा।

भारत के अग्रणी डिजिटल एवं पोर्टेबल कन्ज़्यूमर इलेक्ट्रोनिक्स प्लेयर पोर्टोनिक्स लेकर आए हैं एक और पावरफुल साउंडबार - Pure Sound Pro X1 विद सबवूफर।

इसका 3D स्टीरियो पावरफुल बास ऐसी बेहतरीन साउण्ड देता है कि आप अपने परिवार के साथ टीवी देखने का शानदार अनुभव पा सकते हैं।

अब अपने TV अनुभव को पूरी तरह से बदल डालिए नए साउंडबार के साथ, जो शानदार ऑडियो परफोर्मेन्स से लिविंग रूम में ही सिनेमा जैसा एक्सपीरियंस प्रदान करेगा। भारत के अग्रणी डिजिटल एवं पोर्टेबल कन्ज़्यूमर इलेक्ट्रोनिक्स प्लेयर पोर्टोनिक्स लेकर आए हैं एक और पावरफुल साउंडबार – Pure Sound Pro X1 विद सबवूफर। इसका 3D स्टीरियो पावरफुल बास ऐसी बेहतरीन साउण्ड देता है कि आप अपने परिवार के साथ टीवी देखने का शानदार अनुभव पा सकते हैं।

यह भी पढ़ें: OnePlus Nord 3 5G vs iQOO Neo 7 Pro 5G: दो नए नवेले 5G फोंस कांटे की टक्कर, 40000 से कम में किसके फीचर्स हैं बेस्ट

तो आज की घर लाइए पोर्टोनिक्स का यह वायरलैस साउंडबार और लिविंग रूम में बैठे पाए सिनेमा जैसा अनुभव। Pure Sound Pro X1 विद सबवूफर डायनामिक फ्रंट फेसिंग स्टीरियो स्पीकर के साथ आता है, जो 3D ऑडियो डिलीवर करते हैं। कल्पना कीजिए कि आपको अपने चारों ओर से साउंड आती प्रतीत होगी। इसके 5.25 इंच के सबवूफ़र डीप रिच बास के साथ म्युज़िक के अनुभव को बेहतरीन बना देते हैं और मुवीज़ के लिए भी पावरफुल थम्पिंग बास देते हैं। 100 वॉट के प्योर ऑडियो पावर के साथ आपका लिविंग रूम थिएटर बन जाएगा।

यह मुवीज़, म्युज़िक एवं न्यूज़ के लिए तीन बिल्ट-इन प्रीसेट इक्वीलाइज़र मोड्स के साथ आता है, Pure Sound Pro X1 हर तरह के कंटेंट के लिए तैयार है जिसे आप टीवी पर देखते हैं। इसमें कनेक्टिविटी के लिए मल्टीपल मोड्स हैं, आप ब्लूटुथ, ऑप्टिकल और ऑक्स इनपुट के ज़रिए साउंडबार को TV, स्मार्टफोन, टैबलेट या लैपटॉप से कनेक्ट कर सकते हैं, या USB ड्राइव (MP3 सपोर्ट) से स्टैण्डअलोन मोड में अपना पसंदीदा म्युज़िक सुन सकते हैं। IR रिमोट कंट्रोल के साथ Pure Sound Pro X1 आपके टीवी देखने के तरीके को पूरी तरह से बदलने के लिए तैयार है।

यह भी पढ़ें: OnePlus Nord 3 5G LAUNCHED! लंबे इंतज़ार के बाद OnePlus ने भारत में उतारा ये ताबड़तोड़ 5G फोन, ये 5 खास फीचर्स हैं फोन की जान

कीमत और उपलब्धता

पोर्टोनिक्स Pure Sound Pro X1 वायरलैस साउंडबार मार्किट में 5,999 रुपये की डिस्काउंटेड (MRP रुपये 12,499) कीमत पर 12 महीने की वारंटी के साथ उपलब्ध है। यूज़र इस प्रोडक्ट को कंपनी की ऑफिशियल वेबसाईट Portronics.com, Amazon.in, Flipkart.com से तथा अन्य ऑनलाईन एवं ऑफलाईन स्टोर्स से खरीद सकते हैं।

Press Release
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo