Xiaomi ने चीन में एक नई स्मार्टवॉच लॉन्च की है जिसे Watch Color नाम दिया गया है। इस वियरेबल का प्राइस 799 yuan (लगभग Rs 8190) रखा गया है और यह ब्लैक, गोल्ड और सिल्वर रंगों में आई है।
Xiaomi Watch Color में 1.39 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है जिसका रेज़ोल्यूशन 454 x 454 पिक्सल है और यह 110 वॉच फेस सपोर्ट करती है। वॉच का डायमेंशन 46.2 x 53.3 x 11.4mm है। वॉच सर्कुलर चार्जर के साथ आती है जो बेस से मैगनेट के ज़रिए जुड़ा है।
वॉच में 420mAh की बैटरी दी गई है जो 14 घंटे की बैटरी लाइफ ऑफर करती है। Xiaomi smartwatch GPS, ब्लूटूथ 5.0, NFC और GLONASS सपोर्ट करती है और 50 मीटर तक वॉटर-रेसिस्टेंट है। इसे एंड्राइड 4.4 या उससे ऊपर चल रहे डिवाइसेज़ के साथ पेयर किया जा सकता है।
Mi Watch स्टेप्स ट्रैक करती है और साथ ही स्विमिंग, रनिंग, हार्ट रेट ट्रैकिंग जैसे फीचर्स के साथ आई है। यह वॉच स्विमिंग के लिए वॉटर रेसिस्टेंट है। सेंसर्स की बात करें तो डिवाइस में हार्ट रेट सेंसर, एक्सेलरेशन सेंसर, गायरोस्कोप, जिओमैग्नेटिक सेंसर, बेरोमेट्रिक सेंसर और एम्बिएंट लाइट सेंसर दिए गए हैं।