Xiaomi Smart Band 7 की कीमत है EUR 49.9 (लगभग Rs 4.100)
AMOLED टच डिस्प्ले से लैस है Xiaomi Smart Band 7
Xiaomi ने अपने स्मार्टफोन पोर्टफोलियो में ने बैंड Xiaomi Smart Band 7 को पेश कर दिया है। फिटनेस बैंड ने Mi Smart Band 6 की जगह ली है। डिजाइन काफी हद तक समान है। कंपनी स्क्रीन पर व्यूविंग एरिया को लगातार बढ़ा रही है। Xiaomi Smart Band 7 में 1.62 इंच AMOLED डिस्प्ले मिल रही है। नया फिटनेस बैंड भारत में जल्द लॉन्च होने के लिए तैयार है।
Xiaomi Smart Band 7 को ग्लोबल मार्केट में रीटेल किया जाएगा जिसकी शुरुआती कीमत EUR 49.9 (लगभग Rs 4.100) है। Mi Smart Band 6 को Rs 3,499 में भारत में पेश किया जाएगा। नया बैंड ऑरेंज, ब्लैक, नियोन ग्रीन और ब्लू रंगों में पेश किया जाएगा।
Xiaomi Smart Band 7 स्पेक्स
Xiaomi Smart Band 7 को ऑल-न्यू VO2 मैक्स प्रोफेशनल वर्कआउट एनलिसिस जैसे फीचर्स के साथ आएगा। Xiaomi Smart Band 7 में 1.62 इंच की AMOLED टच डिस्प्ले मिल रही है और ग्राहक 100 वॉच फेस में से चुनाव कर सकते हैं। डिवाइस को डस्ट और वॉटर रेसिस्टेंस बनाने के लिए 5ATM दिया गया है। यूजर्स को पांच ऑटो-डिटेक्शन फिटनेस मॉडल, आउटडोर रनिंग, वॉकिंग, ट्रेडमिल, रोइंग मशीन आदि शामिल है।
Xiaomi Smart Band 7 एंड्रॉयड स्मार्टफोंस और आईफोंस के साथ काम करते हैं। यूजर्स को कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5.2 सपोर्ट दिया गया है। फिटनेस बैंड 14 दिन की बैटरी लाइफ ऑफर करता है। पैकेज में मैग्नेटिक चार्जर दिया गया है।