आज है Xiaomi Mi Smart Band 4 की पहली Sale, जानें Top 5 फीचर्स

आज है Xiaomi Mi Smart Band 4 की पहली Sale, जानें Top 5 फीचर्स
HIGHLIGHTS

अमेज़न इंडिया पर किया जाएगा सेल

Xiaomi Mi Smart Band 4 का Price है Rs 2,299

Xiaomi Mi Smart Band 4 भारत में Launch के बाद आज पहली बार sale में आ रहा है और यह सेल दोपहर 12 बजे Amazon इंडिया और मी.कॉम पर शुरू होगी। याद दिला दें, शाओमी ने इस नए फिटनेस बैंड को हाल ही में नई Mi TV series, Mi Water Purifier  आदि के साथ भारत में लॉन्च किया है। इस smart बैंड को Mi Band 3 फिटनेस ट्रैकर की जगह लाया गया है और इसकी ख़ासियत की बात करें तो डिवाइस में सिक्स-एक्सिस अच्सलेरोमीटर सेंसर, बड़ी बैटरी और कलर्ड AMOLED डिस्प्ले शामिल है। Mi Smart Band 4 का प्राइस भारत में Rs 2,299 रखा गया है हालांकि डिवाइस को टक्कर देने के लिए बाज़ार में और भी कई फिटनेस बैंड मौजूद हैं।

Mi Smart Band 4 Top Features

  • Mi Smart Band 4 को भी भारत में लॉन्च कर दिया गया है। Mi Band 4 में 0.95 इंच की AMOLED कलर डिस्प्ले दी गई है जिसका रेज़ोल्यूशन 120x240p  पिक्सल है और इसे 2.5D स्क्रैच-रेसिस्टेंट ग्लास भी दिया गया है। नई डिस्प्ले की बदौलत, आपको 77 कलरफुल डायल थीम्स मिल रहे हैं और साथ ही टच सपोर्ट, नया वेयरेबल वॉयस कमांड भी सपोर्ट करता है।
  • जैसा कि पहले बताया गया है, डिवाइस सिक्स-एक्सिस एक्सलेरोमीटर सेंसर के साथ आता है जो रनिंग, साइकिलिंग, एक्सरसाइज़, स्विमिंग और वॉकिंग एक्टिविटीज़ को मॉनिटर करता है। 5ATM की वॉटर रेजिस्टेंस कैपबिलिटी के ज़रिए यूज़र 50 मीटर की गहराई में स्विमिंग कर सकता है।
  • Mi Band 4 कई तरह के स्विमिंग स्ट्रोक्स को पहचान सकता है जिसमें बैकस्ट्रोक, बटरफ्लाई, फ्रीस्टाइल, ब्रैस्टस्ट्रोक और मिक्स्ड स्टाइल शामिल हैं। इसके अलावा, कम्पनी ने कहा कि बैंड के ज़रिए वॉयस कमांड से यूज़र्स कम्पेटिबल कनेक्टेड डिवाइसेज़ को कण्ट्रोल कर सकते हैं। इनकमिंग कॉल्स और टेक्स्ट मैसेज के अलावा डिवाइस पर प्ले हुआ म्यूज़िक भी दिखेगा। यूज़र्स लाइव वेदर और स्टॉक अपडेट्स देख सकते हैं।
  • आपको बता दें, Xiaomi ने फिटनेस बैंड को 512KB रैम के साथ उतारा है और स्टोरेज के लिए 16MB का विकल्प दिया गया है। साथ ही, डिवाइस में 135mAh की बैटरी मौजूद है जो सिंगल चार्ज में 20 दिन की बैटरी लाइफ ऑफर करता है और डिवाइस को पूरा चार्ज करने में करीब दो घंटे का समय लगता है।
  • इसके अलावा, यूज़र्स केवल एक टैप से अपने स्मार्टफोन को ढूँढ सकते हैं और म्यूज़िक ट्रैक बदल सकते हैं। Mi Band यूज़र्स fitness बैंड के ज़रिए मौसम और स्टॉक के लाइव अपडेट भी पा सकते हैं। fitness tracker एंड्राइड 4.4 से लेकर iOS 9 और उससे ऊपर के सभी डिवाइसेज़ पर काम करता है।

Mi Smart Band 4 price in india

Mi Smart Band 4 का प्राइस भारत में Rs 2,299 रखा गया है और फिटनेस बैंड की पहली सेल दोपहर 12 बजे अमेज़न इंडिया पर शुरू होगी।

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo