शाओमी Mi बैंड कंपनी के उन सभी डिवाइस के साथ पेयर होने में सक्षम है जिनमें एंड्राइड ऑपरेटिंग 4.4 किटकैट या उससे उपर के संस्करण का उपयोग किया गया है.
मोबाइल डिवाइसेस निर्माता कंपनी शाओमी ने हाल ही में अपना नया Mi बैंड पेश किया था. अब खबर मिली है कि Mi बैंड कंपनी की आधिकारिक साइट पर आज दोपहर 2 बजे से फ्लैश सेल के लिए उपलब्ध होगा. इसकी कीमत Rs. 799 रखी गई है, हालाँकि लॉन्च के समय इसकी कीमत Rs. 999 थी.
आपको बता दें कि शाओमी Mi बैंड को फ़्लैश सेल के जरिए वही लोग खरीद सकते हैं जो जिन्होंने इसके लिए रजिस्ट्रेशन किया हो. क्योंकि इस सेल में केवल लिमिटेड Mi बैंड की उपलब्ध होंगे.
अगर शाओमी Mi बैंड के फीचर्स के बारे में बात करें तो शाओमी Mi बैंड कंपनी के उन सभी डिवाइस के साथ पेयर होने में सक्षम है जिनमें एंड्राइड ऑपरेटिंग 4.4 किटकैट या उससे उपर के संस्करण का उपयोग किया गया है. आकर्षक रंगों में उपलब्ध होने वाले शाओमी Mi बैंड की खासियत है कि एक बार चार्ज के बाद यह 30 दिनों का बैटरी बैकअप देने में सक्षम है.
इसके साथ ही शाओमी Mi बैंड फिटनेस ट्रैकर के रूप में कार्य करता है. इसमें डिसप्ले नहीं दिया गया किंतु मेल, मैसेज या नोटिफिकेशन आने पर यह वायब्रेटर के माध्यम से सूचित करता है.
गौरतलब हो कि शाओमी ने पिछले हफ्ते चीन में Mi बैंड पल्स लॉन्च किया है. यह डिवाइस हार्ट रेट सेंसर के साथ उपलब्ध है.