शाओमी का अगला शानदार फिटनेस बैंड Mi बैंड 2 जल्द ही बाज़ार में सेल के लिए उपलब्ध होने वाला है. बता दें कि कंपनी के CEO Jun Lei ने इस बैंड के बारे में अप्रैल में चर्चा की थी. और इसे 10 मई को Mi max और MIUI 8 के साथ लॉन्च किया जाना तय हुआ था लेकिन प्रोडक्शन की समस्या के चलते इस बैंड को लॉन्च नहीं किया गया था. लेकिन अब खबर आ रही है कि इसे 7 जून को सेल के लिए उपलब्ध करा दिया जाएगा.
Mi ड्रोन के लॉन्च के बाद ही बैंड को लेकर घोषणा की गई कि इस बैंड को 7 जून से ख़रीदा जा सकेगा. इसके साथ ही बता दें कि अभी इसे केवल चीन में ही ख़रीदा जा सकेगा, इसके बाद जल्द ही इसे भारतीय बाज़ारों में भी लाया जाएगा.
बता दें कि कहा जा रहा है कि यह बैंड एक LED डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया जाएगा. साथ ही इसमें और भी बहुत सी बढ़िया चीजें ही सकती हैं, जो आपकी सेहत के लिए जरुरी हैं, जैसे Mi बैंड काम करता था उससे थोड़े ज्यादा फीचर्स के साथ इस बैंड को बाज़ार में लाया जाएगा.
बता दें कि शाओमी ने अपने नए Mi ड्रोन के साथ बाज़ार में अपने एक नए डिवाइस को लॉन्च किया था. इस एंट्री-लेवल क्वाड-कॉप्टर की कीमत CNY 2,499 से शुरू है यानी लगभग Rs. 25,700, और इसके माध्यम से आप 1080p की विडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं. इसके साथ ही बता दें कि इसके हायर वैरिएंट से आप 4K विडियो रिकॉर्डिंग भी कर सकते हैं और इसकी कीमत CNY 2,999 यानी लगभग Rs. 30,800 है. इन दोनों ही वैरिएंट्स में आपको कैमरा के लिए तीन-एक्सिस गिम्बल मिल रहा है जो उड़ान के समय एक ही जगह पर स्थिर रहता है. इसके अलावा बता दें कि इसमें आपको 5100mAh क्षमता की बैटरी भी मिल रही है. जो कंपनी के अनुसार इसे 27 मिनट तक लगातार उड़ने में मदद करती है. इसके साथ ही ये ड्रोन लगभग 2 किलोमीटर तक जा सकता है.
इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] The most bizarre Nokia phone designs ever (Hindi) Video
इस ड्रोन में GPS, GlONASS के कॉम्बिनेशन का इस्तेमाल करता है और इसके विज़न पर आधारित सिस्टम के माध्यम से आप इसकी जगह का भी पता लगा सकते हैं. इसके साथ ही बता दें कि इसके आटोमेटिक रिमोट के माध्यम से आप इसे आसानी से उड़ा सकते हैं. और इसे धरती पर उतार भी सकते हैं. इसके अलावा आप इसे तसवीरें लेने के साथ ही विडियो लेने के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
इसे भी देखें: वनप्लस 2, वनप्लस वन, वनप्लस X की कीमत में हुई कटौती
इसे भी देखें: वनप्लस 3 स्मार्टफ़ोन TENAA पर हुआ पास, 4GB रैम से लैस