digit zero1 awards

शाओमी Mi बैंड 2 आज होगा सेल के लिए उपलब्ध

शाओमी Mi बैंड 2 आज होगा सेल के लिए उपलब्ध
HIGHLIGHTS

शाओमी Mi बैंड 2 ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेज़न इंडिया पर 30 सितम्बर से सेल के लिए उपलब्ध होगा.

आज शाओमी Mi बैंड 2 पहली बार सेल के लिए उपलब्ध होगा. इसे आज से mi.com से ख़रीदा जा सकता है, यह आज 12 बजे से सेल के लिए उपलब्ध होगा. साथ ही बता दें कि 30 सितम्बर से यह डिवाइस ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेज़न इंडिया पर भी सेल होगा. यह एक फिटनेस बैंड है और इसकी कीमत Rs. 1999 रखी गई है.

इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Samsung Galaxy S7 HINDI Video

यह नया डिवाइस OLED डिस्प्ले से लैस है. कंपनी का दावा है कि यह डिवाइस 20 दिन की बैटरी लाइफ देगी. इस डिवाइस में अलर्ट मौजूद हैं. इसमें एक 0.5mm बटन भी दिया गया है. इसमें एक ADI एक्सलेरोमीटर भी दिया गया है. यह डिवाइस ब्लूटूथ 4.0 से लैस है. इसे मिलिट्री-ग्रेड मेटेरिअल्स से बनाया गया है. यह डिवाइस वाटर और डस्ट रेसिस्टेंट है.

इसे भी देखें: सोनी एक्सपीरिया X, एक्सपीरिया Z5 प्रीमियम की कीमत में कटौती

इसे भी देखें: मिज़ू M3 मैक्स पेश, 4100mAh की बैटरी से लैस

Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo