Xiaomi Mi Band 4 एक किफ़ायती डिवाइस है। लेकिन ऐसा लग रहा है कि जल्द ही कंपनी इससे अधिक किफ़ायती वियरेबल डिवाइस लॉन्च करेगी। रूस की एक वैबसाइट Xiaomishka.ru के अनुसार, कंपनी एक नए वियरेबल Mi Band 4C पर काम कर रही है। रिपोर्ट के मुताबिक, डिवाइस को WUV Rheinland की वैबसाइट पर देखा गया है और इसे HMSH01GE मॉडल नंबर दिया गया है।
यह भी पता चला है कि मॉडल नंबर को Bluetooth SIG वैबसाइट पर देखा गया था और वैबसाइट पर डिवाइस रेडमी बैंड के नाम से लिस्टेड था। ऐसा हो सकता है कि Mi Band 4C को ही Redmi Band के रीब्रांडेड वर्जन के तौर पर पेश किया जाएगा जिसे चीन में लॉन्च किया गया है।
Redmi के इस बैंड में 1.08 इंच की स्कवेर कलर डिस्प्ले दी गई है और 14 दिन की बैटरी लाइफ ऑफर करेगा। यह बिल्ट-इन चार्जिंग पोर्ट के साथ आया है जो चार्जर, लैपटॉप या PC पर USB-A पोर्ट पर प्लग होता है। Band में 5 स्पोर्ट्स मोड्स दिए गए हैं। डिवाइस में ऑप्टिकल हार्ट रेट सेन्सर मिल रहा है जो वर्कआउट के दौरान और पूरे दिन में हार्ट रेट मॉनिटर करता है। बैंड में स्लीप मॉनिटरिंग सपोर्ट भी मिल रहा है जिससे यूज़र अपना स्लीप गोल अचीव कर सकते हैं। Redmi Band में कांटैक्टलेस पेमेंट के लिए NFC सपोर्ट नहीं मिल रहा है। Redmi का यह बैंड Realme और Honor के बैंड को टक्कर देगा।
उम्मीद की जा रही है कि कंपनी अपने Redmi Note 9 डिवाइस को Redmi 10X नाम से लॉन्च करेगी। Redmi 10X में 6.53 इंच की फुल HD+ डिस्प्ले मिल सकती है जिसका रेज़ोल्यूशन 1080×2340 पिक्सल होगा। फोन मीडियाटेक हीलियो G85 प्रॉसेसर द्वारा संचालित होगा और इसे 6GB रैम तथा 128GB स्टोरेज के साथ पेयर किया जाएगा। फोन android 10 पर आधारित MIUI 11 पर काम करेगा और डिवाइस में 5020mAh की बैटरी मिलेगी जिसे 22.5W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया जाएगा।