चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi ने हाल ही में चीनी मार्किट में अपने Mi Band 4 फिटनेस बैंड को लॉन्च कर दिया है। बैंड को यूज़र्स के लिए कई कलर स्ट्राइप्स में लॉन्च किया गया है। खासियत की बात करें तो AMOLED डिस्प्ले और six-axis एस्लेरोमीटर सेंसर इसमें दिए गए हैं। शाओमी फिटनेस बैंड को चीनी ई-कॉमर्स कंपनी Alibaba के Alipay को भी सपोर्ट करता है।
कीमत की बात करें तो Xiaomi फिटनेस बैंड चीन में कीमत 169 RMB यानी करीब 1,700 रुपये से शुरू होती है। Mi Band 4 का NFC वैरिएंट भी लॉन्च किया गया है जिसकी कीमत 229 RMB यानी करीब 2,300 रुपये है। इसके साथ ही Mi Band 4 को स्पेशल Avengers Series Limited Edition भी पेश किया है जिसकी कीमत 349 RMB यानी करीब 3,500 रुपये है।
इस खास Edition को तीन बैंड के साथ लाया गया है जिसमें Marvel सुपरहिरो के वॉच फेस और स्पेशल Marvel Avengers’ पैक शामिल है। इस Xiaomi Mi Band 4 फिटनेट बैंड की चीन में कंपनी 16 जून से सेल पर सेल पर उतारेगी। स्टैप में आपको Blue, Black, Brown, Orange और Pink कलर ऑप्शंस मिलते हैं।
कंपनी ने दावा किया है कि उसका लेटेस्ट फिटनेस बैंड 5 ATM रेटिंग के साथ आता है और यह बैंड स्विमिंग स्ट्रोक्स, फ्रीस्टाइल, मिक्सड स्टाइल, ब्रीकस्ट्रोक और बॉटरफ्लाई जैसी स्वीमिंग एक्टिविटी को पहचान लेता है। Xiaomi के स्पेक्स की बात करें तो शाओमी का यह Band 4, 0.95-inch color AMOLED 2.5D display के साथ रेज्यूलेशन 120×240 पिक्सल में आता है। ये फिटनेस बैंड "टच" भी सपोर्ट करता है। इसके साथ ही इसमें माइक भी दिया गया जो कि वॉइस कमांड सपोर्ट करता है। Mi band में six-axis एस्सेलेमीटर सेंसर शामिल हैं और ये फिजिकल मूवमेंट को मॉनीटर करते हैं। इसके साथ ही ये पेमेंट मोड भी सपोर्ट करता है।
नोट: डिजिट हिंदी को अब Instagram और Tiktok पर फॉलो करें।