Apple Watch जैसी हूबहू दिखने वाली ये नए नवेली स्मार्टवॉच मात्र 5000 रुपये के अंदर, देखें इसका स्टाइल

Apple Watch जैसी हूबहू दिखने वाली ये नए नवेली स्मार्टवॉच मात्र 5000 रुपये के अंदर, देखें इसका स्टाइल
HIGHLIGHTS

गैजेट एक्सेसरीज़ ब्राण्ड U&i ने 3 नई, क्लासिक और ट्रेंडी स्मार्टवॉचेज़ के लॉन्च की घोषणा की है।

ये वॉचेज़ न सिर्फ आपकी सेहत की देखभाल करेंगी बल्कि आपको फिट रहते हुए स्टाइलिश भी बनाएंगी।

U&i रॉकेट सीरीज़, U&i फिट+ सीरीज़ और U&i स्मार्ट फिट सीरीज़ को कुछ सर्वश्रेष्ठ हेल्थ एवं फिटनैस फीचर्स के साथ पेश किया गया है जैसे स्टेप पेडोमीटर, SPO2 लैवल टै्रकिंग, हार्ट रेट मॉनिटरिंग, स्लीप मॉनिटरिंग, कैलोरीज़ बर्न्ट काउंट आदि।

गैजेट एक्सेसरीज़ ब्राण्ड U&i ने 3 नई, क्लासिक और ट्रेंडी स्मार्टवॉचेज़ के लॉन्च की घोषणा की है। ये वॉचेज़ न सिर्फ आपकी सेहत की देखभाल करेंगी बल्कि आपको फिट रहते हुए स्टाइलिश भी बनाएंगी। U&i रॉकेट सीरीज़, U&i फिट+ सीरीज़ और U&i स्मार्ट फिट सीरीज़ को कुछ  सर्वश्रेष्ठ  हेल्थ एवं फिटनैस फीचर्स के साथ पेश किया गया है जैसे स्टेप पेडोमीटर, SPO2 लैवल टै्रकिंग, हार्ट रेट मॉनिटरिंग, स्लीप मॉनिटरिंग, कैलोरीज़ बर्न्ट काउंट आदि।

यह भी पढ़ें: Vodafone Idea 5G सर्विसेज की कीमत जान यूजर्स के उड़े होश, जानिए डिटेल

U&i रॉकेट सीरीज़ स्मार्टवॉच

U&i रॉकेट सीरीज़ स्मार्टवॉच को क्लासिक राउण्ड डायल में डिज़ाइन किया गया है। प्रीमियम एलॉय IPX6 वॉटरप्रूफ राउण्ड डायल में डिज़ाइन की गई यह स्मार्टवॉच सॉफ्ट एवं त्वचा के अनुकूल सिलिकॉन स्ट्रैप में आती है, जो आपके हर दिन के आउटफिट के साथ बखूबी मैच हो जाती है। आप चाहें तो सिलिकॉन स्ट्रैप के साथ स्टाइलिश लुक अपनाए या लैदर स्ट्रैप के साथ इसे अपना स्टाइल स्टेटमेन्ट बना लीजिए। इसका बड़ा राउण्ड क्रिस्प डायल कस्टमाइज़ेबल वॉच फेसेज़ के साथ आता है। ऑनबोर्ड पेडोमीटर के साथ आप अपने स्टैप्स, बर्न्ट कैलोरीज़ पर निगरानी रख सकते हैं। यह वॉच आपको फिट रहने के लिए सीडेंटरी एलर्ट देती है, साथ ही स्लीप मॉनिटर और हार्ट रेट मॉनिटर सुनिश्चित करते हैं कि आप अपने स्वास्थ्य पर पूरी निगरानी रख सकें। इसके अलावा अगर आप यात्रा के लिए निकल रहे हैं तो पहले मौसम के बारे में जानकारी पा सकते हैं, साथ ही चाहें तो इसे DND मोड पर डाल कर दिन भर आनंद उठा सकते हैं। अगर आप अपना फोन कहीं रखकर भूल गए हैं जो यह आपको फोन ढूंढने में भी मदद करेगी। 

U&i Smartwatch

U&i फिट+ सीरीज़ स्मार्टवॉच

अगर आपको स्क्वेयर डायल पसंद है तो नई U&i फिट प्लस सीरीज़ स्मार्टवॉच अपने शानदार कलरफुल शेड्स- ब्लैक, ग्रीन ब्लू और पिंक के साथ आपको खूब लुभाएगी। IP67 लाईटवेट और प्रीमियम ज़िंक एलॉय केसिंग के साथ यह वॉच बड़े और वाइब्रेन्ट 1.71’’ स्क्वेयर डायल के साथ आती है। फिट+ सीरीज़ अपने सॉफ्ट सिलिकॉन स्ट्रैप के साथ बेहद स्टाइलिश लुक देती है। ब्लूटुथ कॉलिंग के साथ आप सीधे अपनी वॉच से कॉल एक्सेप्ट या रिजेक्ट कर सकते हैं, साथ ही आप इसके 32MB स्टोरेज में अपने पसंदीदा म्युज़िक ट्रैक्स को स्टोर कर सकते हैं। फिट+ सीरीज़ आपके स्मार्टफोन और आउटडोर एडवेंचर के लिए बेहतरीन एक्सेसरी है। आप फिट रहना चाहते हैं, स्मार्ट सेंसर्स के साथ अपने हार्ट रेट, स्लीप को मॉनिटर करना चाहते हैं, यह आपकी सेहत पर पूरी निगरानी रखेगी। इसका SPO2 मॉनिटर भी आपके स्वास्थ्य पर निगरानी रखने में खूब काम आएगा। इसके अलावा मैगनेटिक सीट चार्जिंग के साथ आप 5 दिनों के यात्रा के बाद मात्र 90 मिनट में इसे चार्ज कर सकते हैं। 

यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy A23 5G हुआ लॉन्च, 5000mAh की बैटरी और 50MP के क्वाड कैमरा से लैस

U&i स्मार्टफिट सीरीज़ स्मार्टवॉच

स्मार्ट फिट सीरीज़ बड़़े 1.77’’ इंच (45mm)) एचडी कलर डिस्प्ले, प्रीमियम फिनिश के स्क्वेयर डायल, त्वचा के अनुकूल सिलिकॉन स्ट्रैप और चार आकर्षक रंगों- ब्लू, पिंक, ग्रे और ग्रीन में उपलब्ध है। इसकी खास बात यह है कि इसका स्मार्ट पावर बैंक स्मार्ट फिट सीरीज़ को जब ज़रूरत हो रीचार्ज कर देता है। आप अपने स्मार्टफोन को अपने साथ रखे बिना भी यूज़ कर सकते हैं, सीधे वॉच से अपने कॉल्स ले सकते हैं, क्योंकि स्मार्टफिट सीरीज़ में HD स्पीकर और हाई सेंसिटिविटी माइक्रोफोन भी दिए गए हैं। आप इस पर मौसम के एलर्ट पा सकते हैं, क्रिकेट स्कोर जान सकते हैं, या किसी कॉन्टैक्ट को डायल कर सकते हैं। इसके सेंसर्स आपको स्वास्थ्य और फिटनैस पर निगरानी रखने में मदद करते हैं। इसकी मदद से आप हार्ट रेट और स्लीप को भी मॉनिटर कर सकते हैं। इसके मल्टीपल स्पोर्ट्स मोड्स के साथ आप अपने आप को एक्टिव रख सकते हैं और पेडोमीटर के साथ अपने स्टैप्स को ट्रैक कर सकते हैं।

U&i Smartwatch

कीमत और उपलब्धता

U&i रॉकेट सीरीज़, U&i फिट प्लस सीरीज़ और U&i स्मार्ट फिट सीरीज U&i के सभी आउटलेट्स और देश भर में अग्रणी रीटेल स्टोर्स पर क्रमशः 4,999 रुपये, 3,699 रुपये, और 4,499 रुपये की कीमत पर उपलब्ध है।  

यह भी पढ़ें: 12 हजार रुपये से कम की कीमत वाले चीनी स्मार्टफोन हो सकते हैं प्रतिबंधित: रिपोर्ट

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo