digit zero1 awards

टाइटन जक्स्ट प्रो स्मार्टवॉच लॉन्च, कीमत Rs. 22,995

टाइटन जक्स्ट प्रो स्मार्टवॉच लॉन्च, कीमत Rs. 22,995
HIGHLIGHTS

टाइटन जक्स्ट प्रो में एक स्मार्टवॉच और फिटनेस बैंड दोनों के फीचर्स मौजूद हैं.

टाइटन ने बाज़ार में अपनी एक नई स्मार्टवॉच टाइटन जक्स्ट प्रो पेश की है. यह कंपनी की दूसरी स्मार्टवॉच है. इससे पहले कंपनी ने टाइटन जक्स्ट को पेश किया था. टाइटन जक्स्ट प्रो ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर सेल के लिए उपलब्ध है. यह सिल्वर और ब्लैक रंग में उपलब्ध है और इसकी कीमत Rs. 22,995 है. कंपनी ने इसे अपनी वेबसाइट पर भी लिस्ट कर दिया है.

इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Sony Alpha 68 Camera Unboxing in Hindi Video

टाइटन जक्स्ट प्रो में सर्कुलर डायल मौजूद है. इसमें 1.3-इंच की डिस्प्ले मौजूद है. इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 360×360 पिक्सल है. इस IPS LCD डिस्प्ले में कोर्निंग गोरिला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन मौजूद है. यह कई तरह के कस्टम डायल के साथ पेश की गई है. 

यह वॉच लेदर स्ट्राप के साथ आती है. यह वॉच वाटर रेसिस्टेंट है. इसमें एक्सलेरोमीटर भी दिया गया है. इसमें स्टेप काउंटर भी मौजूद है. यह वॉच 1GHz ड्यूल कोर प्रोसेसर, 512 MB की रैम और 4GB की इंटरनल स्टोरेज से लैस है. इस वॉच में 450mAh की बैटरी भी मौजूद है. यह ब्लूटूथ से भी लैस है. इसका साइज़ 49.5 x 50.2 x 15.2 mm है. यह वॉच एंड्राइड 4.4 और iOS 8 के साथ कम्पेटिबल है.

इसे भी देखें: सैमसंग गैलेक्सी नोट 7 एक्सक्लूसिव तौर पर मिलेगा अमेज़न पर

इसे भी देखें: सैमसंग गैलेक्सी ऑन7 (2016), ऑन5 (2016) TENAA पर आया नज़र

इमेज सोर्स

Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo