TAGG ने लॉन्च की Verve Connect Ultra और Verve Max Buzz – नई श्रेणी की BT कॉलिंग स्मार्टवॉच
Verve Max Buzz भारत में लॉन्च
साथ ही Verve Connect Ultra को भी किया गया पेश
1,999 रुपये से शुरू होती है कीमत
TAGG, एक लाइफस्टाइल इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड है जिसने भारत में दो नई स्मार्टवॉच लॉन्च की है। TAGG ने ग्राहकों के लिए अपनी दो नई Smartwatches बाज़ार उतारी है। 'Tagg Verve Connect Ultra ' अमेज़न पर 3,499 रुपये में उपलब्ध है और 'TAGG Verve Max Buzz' फ्लिपकार्ट पर 1,999 रुपये में उपलब्ध है।
यह भी पढ़ें: BSNL का यह प्लान Rs 200 से भी कम में दे रहा है हर रोज़ 2GB डाटा
Tagg Verve Connect Ultra में कंपनी ने एमोलेड डिस्प्ले दी है और Verve Max Buzz को कंपनी ने 120 स्पोर्ट्स मोड्स से पैक्ड किया है।
अल्ट्रा वेरिएंट में 1.78 इंच की एमोलेड डिस्प्ले दी गई है जो ऑलवेज ऑन डिस्प्ले के साथ आपको मिल जाएगी तो वहीं, बज मॉडल में 1.81 इंच की डिस्प्ले मिलेगी। दोनों ही मॉडल्स में 120 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड्स दिए गए हैं जैसे कि रनिंग, वॉकिंग और साइकलिंग आदि। सिर्फ स्पोर्ट्स मोड्स ही नहीं, इन मॉडल्स में आप लोगों को कई हेल्थ ट्रैकिंग फीचर्स जैसे कि ब्लड ऑक्सीजन लेवल और हार्ट रेट ट्रैकिंग जैसी खूबियां भी मिलेंगी।
आपकी वॉच किसी के हाथ में भी लग जाए तो भी इसका गलत इस्तेमाल ना हो सके, इसका भी कंपनी ने पूरा ध्यान रखा है और इसके लिए आपको इन लेटेस्ट स्मार्टवॉच मॉडल्स में पासवर्ड प्रोटेक्ट फीचर मिलेगा। अन्य स्मार्ट फीचर्स की बात करें तो आपको एक्टिविटी ट्रैकर, लो पॉवर मोड और स्मार्ट नोटिफिकेशन आदि कई कमाल के फीचर्स देखने को मिलेंगे।
यह भी पढ़ें: Realme GT Neo 4 कंपनी की भारतीय वेबसाइट पर आया नजर
डस्ट और वॉटर रेसिस्टेंट के लिए नई स्मार्टवॉच मॉडल्स को आईपी67 रेटिंग मिली हुई हैं। बज़ मॉडल की सबसे खास बात एक ये भी है कि 2 हजार रुपये से भी कम कीमत में ये वॉच आपको ब्लूटूथ कॉलिंग का भी फायदा देगी, यानी अब फोन से जेब निकालने की जरूरत नहीं पड़ेगी। कॉल आने पर आप वॉच से ही सीधे बात कर सकेंगे।