399 डॉलर कीमत के साथ सोनी प्लेस्टेशन VR अक्टूबर में होगा लॉन्च
अगर अन्य VR की कीमत पर ध्यान दें तो ओकुलस रिफ्ट और HTC Vive VR की कीमत क्रमश: 599.99 और 799 डॉलर है.
सोनी यह घोषणा की है कि वह अपना प्लेस्टेशन VR इस साल अक्टूबर में लॉन्च करेगा, और इसकी कीमत 399 डॉलर होने वाली है. यह लगभग Rs. 26,900 के आसपास होने की संभावना है. इसके अलावा अगर अन्य VR की कीमत पर ध्यान दें तो ओकुलस रिफ्ट और HTC Vive VR की कीमत क्रमश: 599.99 और 799 डॉलर है. इसके साथ ही कंपनी ने यह भी घोषणा की है कि इस डिवाइस का सारा कंटेंट रिटेल पैकेज में ही होगा. यह डिवाइस प्लेस्टेशन 4 और ड्यूलशॉक 4 या प्लेस्टेशन मूव से कड़ी टक्कर लेने वाला है.
सोनी ने कहा है कि लगभग 230 के आसपास डेवलपर्स इस प्लेस्टेशन VR के लिए कंटेंट बनाने में लगे हैं और यह कहा जा रहा है कि इसके अक्टूबर में लॉन्च के समय इसमें आपको लगभग 50 गेम्स मिलने वाली है. इसके अलावा कंपनी ने यह भी घोषणा की है कि प्लेरूम VR भी इसके साथ फ्री में मिलने वाला है. इसमें 6 गेम्स होंगी.
यह डिवाइस 5.7-इंच की OLED डिस्प्ले जिसका रेजोल्यूशन 1920×1080 पिक्सेल से लैस है. साथ ही इसमें आपको 100 डिग्री फील्ड व्यू और 9 LED ट्रैकर्स मिल रहे हैं जो आपको 360 डिग्री ट्रैकिंग मुहैया कराता है.
इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Lenovo Vibe S1 First Impressions (Hindi) Video
इसे भी देखें: माइक्रोसॉफ्ट सरफेस प्रो 3 मिल रहा है Rs. 58,990 में
इसे भी देखें: एप्पल आईफोन SE की कथित वीडियो लॉन्च से पहले हुई लीक