इस साल सैमसंग ने अपनी गैलेक्सी A और गैलेक्सी M सीरीज़ के स्मार्टफोंस को पेश किए हैं और चीनी स्मार्टफोन निर्माताओं को कड़ी टक्कर दी है। इतना ही नहीं अब कम्पनी वियरेबल मार्केट में भी अपने क़दम जमाने की कोशिश कर रही है और शाओमी को टक्कर देने के लिए अपने आगामी Samsung Galaxy Fit और Galaxy Fit e को भारत में लाने की तैयारी कर रही है। इन दोनों ही बैंड्स को कम्पनी ने अपने गैलेक्सी अनपैक्ड 2019 के दौरान पेश किया था।
सैमसंग ने अपने इन आगामी विरेबल डिवाइसेज़ को फ्लिपकार्ट पर टीज़ करना शुरू कर दिया है। फ्लिपकार्ट ने Samsung Galaxy Fit, Galaxy Fit e का टीज़र पोस्टर भी जारी किया है। पोस्ट में Get ready to get fit और The NextGen of fitness is coming लिखा हुआ देखा जा सकता है। उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही भारत में इन दोनों फिटनेस बैंड्स को लॉन्च किया जाएगा हालांकि अभी इनकी रिलीज़ डेट के बारे में ख़ुलासा नहीं हुआ है।
नए Galaxy Fit फिटनेस ट्रैकर्स आसानी से आपकी फिजिकल एक्टिविटी को ट्रैक कर सकते हैं और मैन्युअल ट्रैकिंग से 90 अलग-अलग एक्टिविटीज़ को भी रेंज से ट्रैक किया जा सकता है। Galaxy Fit ऑप्टिकल हार्ट रेट स्कैनर और AMOLED डिस्प्ले ऑफर करता है। इस फिटनेस ट्रैकर को 5ATM वॉटर-रेसिस्टेंट डिज़ाइन दिया गया है।
नोट: डिजिट हिंदी को अब Instagram और Tiktok पर फॉलो करें।