इंडिया में उपलब्ध अपने प्रोडक्ट्स की लिस्ट में एक और डिवाइस का नाम जोड़ते हुए सैमसंग ने अपना नया स्मार्टवाच – Samsung Gear S3 लॉन्च किया है. कंपनी ने इसे दो वैरिएंट में लॉन्च किया है – Samsung Gear S3 Classic तथा Samsung Gear S3 Frontier. दोनों स्मार्टवाच की कीमत 28,500 रूपये निर्धारित की गयी है. सैमसंग ने आधिकारिक तौर पर यह कहा है कि यह स्मार्टवाच 18 जनवरी से इंडिया में खरीदने के लिए उपलब्ध होगा.
इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] 10 racing games to enjoy on your Android device in Hindi (July 2016) Video
Samsung Gear S3 के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो यह 1.3 इंच सुपर AMOLED कैपेसीटिव टचस्क्रीन से लैस है. इसके स्क्रीन को सैमसंग ने कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास SR+ की सुरक्षा प्रदान की है. टीजन पर आधारित वियरेबल प्लेटफार्म 2.3.2 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाला यह स्मार्टवाच रोटेटिंग बीजल के साथ आता है.
Samsung Gear S3 के इंटरनल्स की बात करें तो सैमसंग ने इसमें एग्जीनोस चिपसेट लगाया है जिसके भीतर 1.0 गीगाहर्ट्ज की गति से चलने वाला ड्यूल-कोर प्रोसेसर मौजूद है. स्मार्टवाच के इंटरनल्स में 768MB की रैम तथा 4GB की इंटरनल स्टोरेज भी शामिल है. यह चार सेंसर से लैस है – Accelerometer, Gyro, हार्ट-रेट तथा बैरोमीटर.
इसे भी देखें: दो डिस्प्ले से लैस HTC U Ultra की फोटोज हुई लीक, इसका लूक है शानदार
कनेक्टिविटी सुविधाओं की बात करें तो Samsung Gear S3 में वाई-फाई, ब्लूटूथ v4.2, जीपीएस (GLONASS के साथ) तथा एनएफसी मौजूद है. कंपनी ने इसमें 380mAh की बैटरी लगाई है जो 72 घंटो तक का बैटरी बैक-अप देता है. इसकी एक और ख़ास बात यह है कि ये WPC वायरलेस चार्जिंग टेक्नोलॉजी से लैस है.
इसे भी देखें: iPhone 8 में नहीं होगा एल्युमीनियम बॉडी, इस बार कंपनी लगाएगी स्टेनलेस स्टील बॉडी