Samsung का Galaxy Fit e क्या दे पाएगा Mi Band 4 को टक्कर: स्पेक्स कम्पेरिज़न
Samsung का Galaxy Fit e भारत में लौन्क हो चुका है और साथ ही सैमसंग ने अपनी Watch Active और Galaxy Fit बैंड को भी लॉन्च किया है। Galaxy Fit e की कीमत Rs 2,590 रखी गई है और 5 जुलाई से डिवाइस फ्लिपकार्ट, मिन्त्रा और सैमसंग के ई-शॉप पर उपलब्ध सेल किया जाएगा। सैमसंग ने यह अब तक का सबसे सस्ता फिटनेस ट्रैकर लॉन्च क्या है।
वेयरेबल मार्केट में Xiaomi का मी बैंड भारत में काफी चर्चित रहता है। Mi Band 3 की कीमत Rs 1,999 है और जल्द ही शाओमी भारत में अपना Mi Band 4 लॉन्च कर सकता है।
Samsung Galaxy Fit e vs Mi Band 4: कीमत
Galaxy Fit e की कीमत Rs 2,590 रखी गई है और इसे फ्लिपकार्ट, मिन्त्रा और सैमसंग के ई-शॉप पर सेल किया जाएगा। 1 तारीख से यह डिवाइस फ्लिपकार्ट पर प्री-बुकिंग के लिए आ जाएगा और 5 जुलाई से इसकी सेल शुरू होगी।
Mi Band 4 को अभी भारत में लॉन्च किया जाना बाकि है और अभी लॉन्च की तारीख का ख़ुलासा नहीं हुआ है। कीमत की बात करें तो Xiaomi फिटनेस बैंड चीन में कीमत 169 RMB यानी करीब 1,700 रुपये से शुरू होती है। Mi Band 4 का NFC वैरिएंट भी लॉन्च किया गया है जिसकी कीमत 229 RMB यानी करीब 2,300 रुपये है। इसके साथ ही Mi Band 4 को स्पेशल Avengers Series Limited Edition भी पेश किया है जिसकी कीमत 349 RMB यानी करीब 3,500 रुपये है।
Samsung Galaxy Fit e vs Mi Band 4 स्पेसिफिकेशंस
Samsung Galaxy Fit e को 16.0 x 40.2 x 10.9 mm और 15 g वज़न (बिना स्ट्रेप) के साथ लाया गया है। Samsung का यह बैंड अल्ट्रा-लाइट मिलिट्री ग्रेड ड्यूरेबिलिटी MIL-STD-810G के साथ पेश किया है।
यह बैंड 5ATM वॉटर रेजिस्टेंस रेटिंग के साथ आया है जिसका मतलब है यह 50 मीटर की गहराई में 10 मिनट तक रह सकता है।
Galaxy Fit e में 0.74 इंच की PMOLED डिस्प्ले दी गई है जिसका रेज़ोल्यूशन 64 x 128 है। यह ब्लैक और वाइट डिस्प्ले है और कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5.0 LE ऑफर करती है। इसके अलावा बैंड में हार्ट रेट मॉनिटरिंग और एक एक्सलेरोमीटर दिया गया है। बैंड में 70mAh की बैटरी मिल रही है और सैमसंग का दावा है कि यह सात दिन की बैटरी लाइफ ऑफर करेगा।
Galaxy Fit e band में दो पिन POGO चार्जर दिया गया है जो इस तरह के वेयरेबल्स में कॉमन है। सैमसंग का यह बैंड एंड्राइड और iOS डिवाइसेज़ के साथ कम्पेटिबल है। यह सभी सैमसंग फोंस के साथ काम करेगा, जो डिवाइस एंड्राइड 5.0 या उससे ऊपर के एंड्राइड पर आधारित हैं उन पर काम करेगा जिनमें 1.5 GB रैम से अधिक रैम होना ज़रूरी है। इसी तरह आईफोन 5 और iOS 9.0 या उससे अधिक iOS वाले डिवाइसेज़ के साथ यह काम करेगा। इस डिवाइस को ब्लैक, वाइट और येलो कलर में खरीद सकते हैं।
बात करें Mi Band 4 की तो डिवाइस में 0.95 इंच की AMOLED कलर डिस्प्ले दी गई है जिसका रेज़ोल्यूशन 120x240p पिक्सल है और इसे 2.5D स्क्रैच-रेसिस्टेंट ग्लास भी दिया गया है। नई डिस्प्ले की बदौलत, आपको 77 कलरफुल डायल थीम्स मिल रहे हैं और साथ ही टच सपोर्ट, नया वेयरेबल वॉयस कमांड भी सपोर्ट करता है। जैसा कि पहले बताया गया है, डिवाइस सिक्स-एक्सिस एक्सलेरोमीटर सेंसर के साथ आता है जो रनिंग, साइकिलिंग, एक्सरसाइज़, स्विमिंग और वॉकिंग एक्टिविटीज़ को मॉनिटर करता है। 5ATM की वॉटर रेजिस्टेंस कैपबिलिटी के ज़रिए यूज़र 50 मीटर की गहराई में स्विमिंग कर सकता है।
Mi Band 4 कई तरह के स्विमिंग स्ट्रोक्स को पहचान सकता है जिसमें बैकस्ट्रोक, बटरफ्लाई, फ्रीस्टाइल, ब्रैस्टस्ट्रोक और मिक्स्ड स्टाइल शामिल हैं। इसके अलावा, कम्पनी ने कहा कि बैंड के ज़रिए वॉयस कमांड से यूज़र्स कम्पेटिबल कनेक्टेड डिवाइसेज़ को कण्ट्रोल कर सकते हैं। इनकमिंग कॉल्स और टेक्स्ट मैसेज के अलावा डिवाइस पर प्ले हुआ म्यूज़िक भी दिखेगा। यूज़र्स लाइव वेदर और स्टॉक अपडेट्स देख सकते हैं। Xiaomi का दावा है कि नया Mi Band 4 20 दिनों की बैटरी लाइफ ऑफर करेगा और NFC वर्जन 15 दिनों तक की बैटरी लाइफ ऑफर करेगा।