Rs 3,499 से शुरू हो रही है Redmi Smart Band Pro की कीमत
Redmi Note 11 और Redmi Note 11S के भारतीय लॉन्च के साथ ही कंपनी ने अपने Redmi Smart Band Pro और 43 इंच रेडमी स्मार्ट TV X43 को भी लॉन्च किया है। Redmi Smart Band Pro को भारत में इंटरोडक्टरी ऑफर के तहत Rs 3,499 में लाया गया है। डिवाइस की सेल 14 फरवरी से mi.com, मी होम (Mi Home), अमेज़न इंडिया (Amazon India) और ओथराइज़ रीटेल स्टोर्स पर शुरू होगी।
Redmi Smart Band Pro 110 वर्कआउट मोड्स के साथ आया है जिसमें रनिंग, वॉकिंग, स्विमिंग, योगा आदि शामिल है। इसके अलावा, बैंड खुद ही पहचान सकता है कि कब वर्कआउट शुरू हुआ है।
इसके अलावा, डिवाइस को 24/7 हार्ट रेट मॉनिटर, स्लीप ट्रैकर, फ़ीमेल हैल्थ ट्रैकिंग, ब्लड ऑक्सिजन लेवल चेकिंग आदि की सुविधा के साथ पेश किया गया है। स्लीपिंग के समय भी यह ऑटोमेटिकली ट्रैकिंग करता है।
बैटरी लाइफ की बात करें तो डिवाइस 14 दिन के टिपिकल यूसेज या 20 दिन पॉवर सेविंग मोड के साथ चल सकता है। बैंड को मैगनेटिक चार्जर से चार्ज किया जा सकता है। डिवाइस 5ATM तक वॉटर रेसिस्टेंस है।