digit zero1 awards

भारत में लॉन्च हुआ Redmi Smart Band Pro, कीमत है Rs 3,499

भारत में लॉन्च हुआ Redmi Smart Band Pro, कीमत है Rs 3,499
HIGHLIGHTS

Redmi Smart Band Pro हुआ लॉन्च

14 फरवरी से शुरू होगी सेल

Rs 3,499 से शुरू हो रही है Redmi Smart Band Pro की कीमत

Redmi Note 11 और Redmi Note 11S के भारतीय लॉन्च के साथ ही कंपनी ने अपने Redmi Smart Band Pro और 43 इंच रेडमी स्मार्ट TV X43 को भी लॉन्च किया है। Redmi Smart Band Pro को भारत में इंटरोडक्टरी ऑफर के तहत Rs 3,499 में लाया गया है। डिवाइस की सेल 14 फरवरी से mi.com, मी होम (Mi Home), अमेज़न इंडिया (Amazon India) और ओथराइज़ रीटेल स्टोर्स पर शुरू होगी।

यह भी पढ़ें: 17 फरवरी को लॉन्च हो रहा है OnePlus Nord CE 2, कंपनी ने की भारतीय लॉन्च की पुष्टि

redmi smart band pro

Redmi Smart Band Pro के स्पेक्स

Redmi Smart Band Pro में 1.47 इंच की सुपर AMOLED डिस्प्ले मिल रही है जिसका रेजोल्यूशन 194 x 368 पिक्सल है और यह 50 से भी अधिक वॉच फेस ऑफर करती है।

यह भी पढ़ें: केवल 7 रुपये रोज का खर्चा करके पाएं 28GB डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग, Jio का Best Plan

Redmi Smart Band Pro 110 वर्कआउट मोड्स के साथ आया है जिसमें रनिंग, वॉकिंग, स्विमिंग, योगा आदि शामिल है। इसके अलावा, बैंड खुद ही पहचान सकता है कि कब वर्कआउट शुरू हुआ है।

इसके अलावा, डिवाइस को 24/7 हार्ट रेट मॉनिटर, स्लीप ट्रैकर, फ़ीमेल हैल्थ ट्रैकिंग, ब्लड ऑक्सिजन लेवल चेकिंग आदि की सुविधा के साथ पेश किया गया है। स्लीपिंग के समय भी यह ऑटोमेटिकली ट्रैकिंग करता है।

यह भी पढ़ें: अरे नहीं! सच में नहीं देखा होगा इतना सस्ता रिचार्ज प्लान, Jio ने लॉन्च करके उड़ा दिया गर्दा

बैटरी लाइफ की बात करें तो डिवाइस 14 दिन के टिपिकल यूसेज या 20 दिन पॉवर सेविंग मोड के साथ चल सकता है। बैंड को मैगनेटिक चार्जर से चार्ज किया जा सकता है। डिवाइस 5ATM तक वॉटर रेसिस्टेंस है।

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo